True Love Miss you Shayari in Hindi

Posted by

True Love Miss you Shayari in Hindi का एक है जो उस गहरी उम्मीद और तड़प को दर्शाती है जो किसी को अपने सच्चे प्यार से अलग होने पर महसूस होता है। यह उस दर्द, दुःख और खालीपन की को दर्शाने का है जो एक प्यार करने वाला महसूस करता है जब वे अपने प्यार को याद करते हैं।

True Love Miss you Shayari किसी के प्यार की गहराई और अपने जीवनसाथी से बिछड़ने के दर्द को और प्यार करने वाले यक्ति का दर्द होता है। यह एक एहसास है कि सच्चा प्यार करने लायक है, भले ही दूरी या बाधाएं रास्ते में आ सकती हैं।

I miss you love shayari

रह कर करीब रहने की आदत है,
याद बन के आँखों से बहने की आदत है,
करीब न होते हुए भी करीब पाओगे,
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है

सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह

miss you love shayari

काश तू सुन पाता खामोश सिसकियां मेरी,
आवाज़ करके रोना तो मुझे आज भी नहीं आता है ।।

तू याद नहीं तो तेरी ख़ुशी,
हम तो तुझे याद करते हैं,
तुज़ देखने को दिल बरसता है,
हम तो इंतेज़ार करे रेते है

मुझे आप की याद आती है।
मुझे नहीं पता कि और क्या कहना है

बंद आंखों में मेरी चले आते हो तुम अपनों की तरह,
आंख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनों की तरह

miss you shayari

मिलते रहिए, हाल-चाल पूछते रहिए,
ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाएँ

सिर्फ यादों का एक सिलसिला रह गया है,
खुदा जाने उनसे मेरा क्या रिश्ता रह गया है।

तेरी यादों को पसंद आ गई है मेरी आँखों की
नमी हंसना भी चाहूँ तो रुला देती है तेरी कमी।
i Miss You

romantic miss you shayari

कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है
पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है

मुझे नींद की इजाजत भी
उनकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोये हैं
मुझे करबटो में छोड़ कर

यकीन करो मेरा, लाख कोशिशें कर चुका हूँ मैं
ना सीने की धड़कन रुकती है, ना तुम्हारी याद

miss you shayari on love

दो-चार बातें कर ली होती.तनहा़ रात के
कह़र ढानें से पहले,हम यूं ना भीगोंते
तकीये के खिलाफ सुबह हो जाने से पहले.
मिस यू

ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे

इतना भी याद न आओ
की मै खुद को तुम समझ बैठू
मुझे अहसास रहेगा
की कोई मेरी भी हस्ती है

sad miss u shayari

कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई

कितना अधूरा लगता है,
जब बादल हो और बारिश ना हो,
जब आँखें हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और पास ना हो

हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे।

i miss you in hindi shayari

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते है
मुझे सताने के तरीके उन्हे बेहिसाब आते है

बस एक आख़िरी रस्म चल रही है हमारे बीच
एक दूसरे को याद तो करते है लेकिन बात नहीं होती.

बता किस कोने में सुखाऊं तेरी यादें
बरसात बाहर भी है और अन्दर भी

i really miss you shayari

अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,
अपने रब से यही फरयाद करते हैं,
उम्र हमारी भी लग जाये उनको,
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं

I miss you हम
रोज़ आप से कहते रहे..
अफ़सोस के miss you too
कभी आपसे सुन न सके

सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह

लॉग केहते हैं वक़्त के साथ थिक हो जाए,
लेकेन सैक टू ये हैं वक़्त के साथ नख नहीं,
बस सेहने की अड़त पद जाति है।

miss you sad shayari

गुस्सा बहुत भरा पड़ा है दिल में
दर्द बहुत दिए है एक
बेवफा ने मोहब्बत में

अब तक ये समझ न पाए हम, ग़म तेरा क्यूँ ख़रीद लाये हम,
इक हवेली थी मोम की अपनी छत पे, सूरज उतार लाये हम

जाने क्या था जाने क्या है जो मुझसे छूट रहा है,
यादें कंकर फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है

miss you shayri

नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं

तेरी यादें अक्सर छेड़ जाया करती हैं
कभी आखो का पानी बनकर कभी हवा का झोंका बनकर

सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे
मगर इस बार बेवफाई हम करेंगे

miss you yaad shayari

मुझको तुम्हारी याद“कहाँ से कहाँ ले
आई,“हर तरफ़ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई,
“मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो,
“Plz wapis आओ

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा

i miss you jaan shayari

नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं।

आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,
तुम याद आओगे ये जानते थे हम,
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था

miss karne wali shayari

किसी सबब से अगर बोलता नहीं हूं मैं
तो यूँ नहीं के तुझ सोचता नहीं हूँ मैं

आज फिर से खुद को बर्बाद कर लेते हैं,
आज फिर से तुझे याद कर लेते हैं

काश मुझे भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर,
मैं थक गई हूं हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते

miss u shayari in hindi for girlfriend

काश मुझे भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर,
मैं थक गई हूं हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते

किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है

याद आ रहे है दिन और रात
करते थे जब हम आपकी बात
खुश हो लेते थे गम बाँटकर
अच्छा लगता था तब तेरा साथ

romantic miss you yaad shayari

रोज तेरा इंतजार होता है
रोज यह दिल बेकरार होता है…
काश के तुम समझ सकते
कि चुप रहने वालों को भी
प्यार होता है

तेरे बिन हर खुसी अब आधुरी है
मेरे लिए दोस्त तू बहुत जरूरी सी है

समझते तो हैं हम तेरी हमसे बात न करने की
हर मजबूरी को, मगर दिल ये कहता है कि
काश ! हम भी तुम्हारी कोई मजबूरी बन गए होते

मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें,
मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा

miss u shayari in hindi for boyfriend

मेरी साँसों में तुम हो
मेरे दिल में तुम हो
कैसे भुला दूँ तुम को
जब पूरी जिन्दगी ही तुम हो
आई लव यू जानू 💞

जिससे चाहा था बत्ने से बचा ले मुझको,
कर रहा तेज हवाओं के हवाले मुझे,
मैं वो बुत हूँ कि तेरी याद मुझे पूजती है,
फिर भी डर गया है।

गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी

miss you meri jaan shayari

अहसास मिटा, तलाश मिटी,
मिट गई उम्मीदें भी
सब मिट गया जो न मिट सका
वो है यादें तेरी.

कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,

बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई

अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो इसे मौत न समझना,
ऐसा हुआ है अक्सर तुझे याद करते करते

नींद आँखों में नहीं वो ख्वाब खो गए,
तन्हा ही थे, कुछ तेरे बिन हम हो गए,
दिल कुछ तड़प उठा, ज़ुबान भी लड़खड़ाई,
तेरी याद में दो आँसू चुपके से बह गए

missing shayari

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,की
हम तुम्हे कितना याद करते है

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है

आपके और आपके दोस्तों के बीच थोड़ा अंतर होना चाहिए,
हालांकि आप उनके साथी को याद करेंगे और आप
उनके अनादर को भी याद करेंगे

heart touching miss u sms in hindi

क्यों करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,
याद करते नहीं तो याद आते क्यों हो.

तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह,
फिर ये कैसे कह दूँ कि मेरा दिन खराब है

उन को देखता हूँ बार बार,
मगर शौक है के पूरा ही नहीं होता