Sad Shayari in Hindi हमारी दिल की दर्द और उदासी का जाहिर करने का सबसे अच्छा तरीका है Sad Shayari हमारे दिल की बातों को आसानी से समझने में मदद करती है और हमें अपनी भावनाओं को सामने रखने में मदद करती है। जब भी हम कुछ अलग करना चाहते हैं तो हम एक सुंदर Shayari को लिखते हैं। इसलिए, आज हम आपके लिए बहुत से अच्छी “sad shayari in hindi” शेयर करने जा रहे हैं जो आपके दिल को छू जाएंगे।
Sad shayari in hindi for life हमेशा से लोगों के दिलों में खास स्थान रखती आई है। अक्सर लोग अपनी ज़िन्दगी के किसी एक पल से जुड़ी यादों को शब्दों में व्यक्त नहीं कर पाते। उनकी मदद से हम अपनी भावनाओं को शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त कर सकते हैं। यह एक सफल तरीका है, जिससे हमारे समाज में दुख, दर्द, खुशी, अनुभव, भावनाएं और संवेदना का अभिव्यक्ति होता है।
दुनिया में हर कोई अक्सर अपने जीवन में कुछ ऐसा अनुभव करता है जिसे वो किसी से साँझा नहीं कर सकता। कुछ बातें होती हैं जिन्हें अब बयां करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी बातें आम तौर पर हमारे जीवन के सबसे अधिकांश आंग में होती हैं जैसे कि प्यार या उसकी कमी, उदासी, तन्हाई, अलविदा या मौत। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसी Sad shayari in hindi का संग्रह लाए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपने जज्बातों को अभिव्यक्त कर सकते हैं।
Sad shayari in hindi
कुछ ना बचा मेरे इन, दो खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई,
तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई।
इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
“अपनी ही लाश अपना ही कंधा है”

कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं।
हमे तो प्यार के दो लफ्ज़ भी ना नसीब हुए,
और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह थे हम।

उसके दर पर दम तोड़ गईं
तमाम ख्वाहिशें मेरी,
मगर वो पूछ रहा है
तेरे रोने की वजह मै तो नही।।
उम्र कम थी और
इश्क बेहिसाब हो गया,
उम्र बढ़ती गई और ये
रोग लाइलाज हो गया।।

ये जिंदगी आजकल मुझसे
नाराज़ रहती है,
लाख दवाइयाँ खाऊं तबियत
खराब ही रहती है.!!
यूं तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से मगर,
कभी कभी बीता हुआ पल बहुत याद आता है।।

छोड़ दिया उसने हमे भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।
Sad shayari in hindi for life
दर्द तू शोर ना कर अभी गमों की रात है
मेरी भी मौत होगी बस कुछ ही समय की बात है।

हर वक्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहां बस तू नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है।।
जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में जमाना है।

कुछ अधूरा पन था जो
पूरा हुआ नही,
कोई मेरा होकर भी मेरा
हुआ नही…!
कुछ यादें ऐसी होती हैं जिन्हे ना हम भुला सकते हैं,
और ना ही किसी को बता सकते हैं.!!

बात रोने की लगे और हंसा जाता है
यूं भी हालात से समझौता किया जाता है।
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।

जिंदगी में जो सबसे खास होते हैं,
वो कुछ पल के लिए ही पास होते हैं।
वो कभी डरा ही नही मुझे खोने से
वो क्या अफसोस करेगा मेरे ना होने से

कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद ही के अंदर…
Sad shayari in hindi text
कुछ बदल जाते हैं, कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं।

मुझे शायर बनने का शौक तो नहीं था ,
मैंने अपना दर्द लिखा जो गजल बन गए
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आसूं न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम अपना घर न जलाते तो और क्या करते।

सोचता हूं की दूर चला जाऊं उसके शहर से,
पर क्या करूं उसकी यादें पीछा नही छोड़ती।
बात वफ़ा की होती
तो कभी ना हारते
बात नसीब की थी
कुछ कर ना सके

ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है,
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है।
ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है,
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है।

कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई।
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

तुमने क्या सोच हम पीने लगेंगे ,
अब तेरे बगैर भी हम जीने लगेंगे
Sad shayri
तस्वीर तुम्हारी दिल में बसाये हैं
हर वक़्त हर लम्हा तुम्हे चाहे हैं
आ जाओ फिर से ज़िन्दगी में मेरी
तुम्हारी मोहब्बत में सब कुछ छोड़ा
कुछ ना पाए हैं

तुझे लगता है रो रहा हूँ मैं,
लेकिन अपनी आँखों को धो रहा हूँ।
आज भी बैठा हूँ उन राहों में
जहाँ छोड़ कर तुम गए थे
तुम्हारे जाने के बाद
किसी को नहीं चाहा हमने शिद्दत से

मर कर तमन्ना जीने के किसे नही होती,
रो कर खुश होने की तमन्ना किसे नही होती,
कह तो देते हैं जी लेंगे अपनों के बिना,
लेकिन अपनों की तमन्ना किसे नही होती।
कितने दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते
खुद को खो दिया अपनो को पाते पाते
लोग कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते.!!

किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है;
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं।
ना शिकवा है गैरों से, मगर
उम्मीद अब अपनो से भी नही रही।

अपनी जिंदगी अजीब रंग में गुजरी है,
राज किया दिलों पे और मोहब्बत को तरसे।
अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता,
अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही।

याद हैं मुझे मेरी गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली..
Emotional sad shayari
हमने कब माँगा है,
अपनी वफाओं का सिला,
बस दर्द देते रहा करो,
मोहब्बत बढ़ती जाएगी।

कठिनाइयों से भरी जिंदगी , दुखों से भरा है मन
अजीब लड़का है , पर उदास होते हुए भी मुस्कुराता हूं।
अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया है उसी तरह के है हम।

तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी,
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।
अब तो वक्त ही बताएगा
कि कितने कीमती थे हम।

जीवन में एक महान सपना था जो टूट गया था,
आशा का एक दीपक बुझा
दिया गया था और एक प्यार पाने से पहले खो गया था।
जो जाहिर करता पड़े
वो दर्द कैसा
और जो दर्द ना समझ सके
वो हमदर्द कैसा..!!

तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझको
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं
.कम्भक्त इश्क में क्या गिरे,
.मुफ्त में नीलाम हो गए।…..

येकलयुगी दुनिया है जनाब यहा
अपने ही अपनो को धोखा देकर जाते हैं
Sad love shayari
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है, लेकिन
जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है।

हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए.!!
जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में जमाना है।

मेरे दिमाग में है लेकिन यह मेरा नहीं है,
उसके ज़हन में ना होते हुए भी मैं आज भी उसकी हूँ..!!
एक दिन मैं कहीं खो जाऊंगा और तुम
मुझे नहीं पाओगे, मेरे बिना तुम खुश नहीं रहोगे।

यादो के दर्द को साथ की
ताकत से बोल गए हमें इश्क
दिखाने चले थे खुद कैसे डर गए♥
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,
लेकिन हम हार गये अपने नसीब से।

जब जज़्बात अपने होते हैं तो वो जज़्बात हैं,
और दूसरो के जज़्बात खिलौना हैं।
जिस फूल की परवरिश हम ने
अपनी मोहब्बत से की,
जब वो खुशबु के काबिल हुआ
तो औरो के लिए महकने लगा.

तेरा हर अंदाज़ अच्छा था,
लेकिन नज़रंदाज़ करे के सिवा।
Dard sad shayari
आज मुझे पुराने दिन याद नहीं हैं।
मैं पुराने दिनों के सारे दर्द भूल गया ।

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया।
अगर मैं कभी भी समय के प्रवाह में तैर जाऊं, तो तुम
मुझे कभी नहीं भूलोगे ।

पहले जब तुम याद आते थे
तो होंठों पर मुस्कान आ जाती थी
अब जब तुम याद आते हो तो
आंसू आ जाते है
लगता है इस बादल का भी दिल टूटा है,
बोलता कुछ भी नहीं बस रोये जा रहा है।

जिसकी गलतियों से भी मैने रिश्ता निभाया है
उसने बार बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है।
जहर से ज्यादा खतरनाक है मोहब्बत,
जरा सा कोई चख ले तो मर-मर के जीता है।

मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम, तुम्हे कैसे निकाल दूँ।
बहुत रुलाया है सबने मुझे
ऐ मौत अगर तू,
एक बार साथ दे दे तो सबको
रुलाने का इरादा पूरा हो जाये.

जो मेरे हर दुआ में शामिल थी
वह बिन मांगे किसी और को मिल गई।
Sad shayari on life
ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया,
इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया।

किस किस से शिकायत करे जब हमारी किस्मत में ही है बेबफा होना
अब शिकवा करें भी तो करें किससे,
क्योंकि ये दर्द भी मेरा, और दर्द देने बाला भी मेरा।

अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये,
की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
हम खुश हैं कम से कम कोई हमारी बात तो करता है,
वो बुरा कहता है तो क्या, कम से कम कोई याद तो करता है।

तुझको पाने की तमन्ना तो
मिटा दी अब मैंने
लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की
हसरत ना गई
मुझे तो तेरे बिन जीने
की आदत हो गई है ,
तो फिर तेरे मेरे लौट आने की उम्मीद क्यों थी..
भले ही तुम मेरे पीछे हो गए हो,
फिर भी मुझे तुम्हारी याद आएगी।

माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये,
मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो।
सुनो! प्यार में झूठ चलता है
लेकिन प्यार झूठा नही चलता है
Dosti sad shayari
उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए,
आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है।

अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये,
की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
वक़्त बुरा था मेरा जो मैं समझ ना पाया तुमको ,
एक पल में ही तुमने मुझे बेगाना बना दिया
बेवजह छोड़ गए हो
बस इतना बताओ सुकून मिला की नहीं

दोनो की कुण्डली में अलग अलग सा दोष है,
वो दर्द से खामोश है, हम दर्द ए गम से मदहोश हैं।
ये खुदा मुझे किसी के दिल पर
बोझ मत बनने देना,
जो मुझसे दूर होना चाहे,
मुझे उससे पहले दूर कर देना।।
जिंदगी में जो सबसे खास होते हैं,
वो कुछ पल के लिए ही पास होते हैं।

तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है,
मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी धड़कन करीब है।
दिल में जो है, वो सब सच बता देता हूं,
किस्मत खराब इतनी जिसको चाहता हूं उसी को गंवा देता हूं।
क्या अजीब खेल है मोहब्बत का
किसी को हम ना मिले
और कोई हमें ना मिले

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।
Sad shayari image
दोस्ती एक अफ़साना है,
अपनाया तो अपना हैं,
भूल गया तो सपना हैं,
देखा है मैने ये आलम इस जमाने में,
बहुत जल्दी थक जाते हैं लोग रिश्ते निभाने में!!

मेरे बिना अपनी जिंदगी गुजार लोगे तुम
इश्क हूं कोई बुखार नहीं दवा से उतार लोगे तुम
वफ़ा की उम्मीद करू भी तो करूँ किससे,
तुझे तो अपनी ज़िन्दगी भी वेबफा लगती है।
अब छोड़ो वफाओ के किस्से ये तो न जाने कितनो का रोना है,
पहले कोन था साथ हमारे और अब कोन अपना होना है।

धीरे धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते रहे,
बताकर मजबूरियां हमे वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे।
पढ़ कर तेरी चैट पुरानी
दिल मेरा आज रो बैठा
मिले तो बहुत जिंदगी में
पर तुझ जैसा बेवफा नहीं देखा
मै अकेला खुश हूं परेशान मात कर
मुझसे इश्क कर ना है तो कर,
लेकिन मुझ पर एहसान मात कर

जिनको हम अपनी तकलीफें बताते हैं ,
वही तो सबसे ज्यादा तकलीफें बढ़ाते हैं
सफर की शुरुआत एक छोटी सी मुलाकात से हुई थी
और उसी सफर का अंत बिना बात के हो गया।
Heart touching emotional sad shayari
जो नसीब में नहीं है वो
रो कर भी नहीं पाया जा सकता !

वो ज़हर देता तो दुनिया की नजरों में आ जाता,
सो उसने यूँ किया कि वक़्त पे दवा न दी।
मेरे पास तो बस यादें है तुम्हारी
ज़िन्दगी तो उसे मुबारक हो
जिसके पास तुम हो
रोया नही रुलाया गया हूं
बनके पसंद ठुकराया गया हूं

क्या खाक तरक्की की है इस दुनिया ने,
इश्क के मरीज़ तो आज भी वे इलाज़ बैठे हैं।
इस इश्क की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।
वो नज़र जो देखती है मेरे दिल को मार देती है,
तेज धार ने उसे मारा, मेरे होंठ

कोई आदत, कोई बात, या सिर्फ मेरी खामोशी,
कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा।
अब मुझे तुम्हारे बिना जीने की आदत है
फिर क्यूँ मेरे लौटने की उम्मीद कर रहे हो..!!
Hindi shayari love sad
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है।

सोचा कितने ख्वाब
आए,कितने
आए..सब झूठ था,
तेरा प्यार।
आप आसमान में बादल क्यों हैं, आप
कौन हैं?
क्या आपका आज सूरज से झगड़ा हुआ है
वक्त कुछ इस तरह
हाथों से फिसल गया
जिसके लिए खुद को बदला
वो ही बदल गया।

चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे
बात जब दिल की आएगी
तो हार जाओगे…
“उसे प्यार,
जिसे हम प्यार करते हैं,
वरना अपनी मर्जी से,
हम तो बस यूँ ही गुजार देते हैं
नाराज हूँ तुमसे मगर कुछ कह न सका ,
बिछड़ने का दर्द मैं सह न सका

हंसा भी हूं मैं जब रोने की बात आई पर
रो दिया था मैं जब खोने की बात आई।
दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी,
कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था।
सच कहा था किसी ने तन्हाई में
जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ
छोड़ ही जाती है।

हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद,
और किसी ने तुझे अपना बना लिया चन्द रस्मे निभाने के बाद।
painful sad heart touching shayaris
सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तू अभी जानता नहीं।
मोहब्बत जब रहती है
तब समझ नहीं रहती,
और जब समझ आती है तब
मोहब्बत नहीं रहती !!

कोई बीमार हम सा नही,
कोई इलाज तुम सा नही!
मोहब्बत करने में औरत से कोई जीत नही सकता,
और नफरत करने में औरत को कोई हरा नही सकता है।
बेशक वो खूबसूरत तो वो आज भी है,
लेकिन वो मुस्कान नही है,
जो हम तेरे चहरे पर लाया करते थे।

वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।
ठोकर न लगा मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख कोई मंज़र नहीं हूँ मैं,
उनकी नजर में मेरी कदर कुछ भी नहीं,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नहीं हूँ मैं।
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है
जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है
देकर वो आपकी आँखों में आँसू
अकेले में आपसे ज्यादा रोता है

जिसका प्यार सच में दिल से होता है,
पर मेरे मामले में सबने काम क्यों किया,
मैं तो दिल से तुझसे प्यार करता था ,
पूरे मन से तुझे रखा।
मन को याद करके गाती है ग़मों की माला, ग़म से
लिखी है ज़िन्दगी
zindagi sad shayari
ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक,
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के।

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को,
जब भी लिखा गुनाह लिखा।
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने बालो ने तो आग ही लगा दी।
अगर हमें तेरी बदनामियों का डर न
होता तो न तू वेबफा कहती ना में वेबफा होता

झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें
कभी हंसा देती हैं, कभी रुला देती हैं।
. समुन्दर ना. सही पर एक. नदी तो. होनी चाहिए
. तेरे शहर में. जिंदगी. कही तो होनी चाहिए।.

वक़्त से पहले बहोत हादसों से लड़ा हूँ,
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ।
अब शिकवा करें भी तो करें किससे,
क्योंकि ये दर्द भी मेरा,
और दर्द देने वाला भी मेरा।
आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है,
जिसे हम अपनी मंजिल समझे हैं,
उसका हमसफ़र कोई और ही होता है।

इस तरह से लोग रूठ गए मुझसे,
जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नही।
Sad shayari status
मुँह पर झूठी मुस्कान बिखेर देता हूँ ,
फिर भी ये मन पहले जैसा शांत नहीं
, टूटा है मेरा दिल, कोई नहीं समझता, झूठ बोल
कर हर कोई दिलासा देता है
चेहरे “अजनबी” हो जाये तो
कोई बात नही, लेकिन
रवैये “अजनबी” हो जाये तो
बड़ी “तकलीफ” होती है!

जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर गम रहेगा की हम उसे ना पा सके।
वो एक बात जिसे बोलने को मरते थे,
वो एक बात हमें बोलनी नही आई।
हमको दीवाना कर दिया एक नजर देख कर,
हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर।

यह जान लो के मोहब्बत आसान नहीं है
कोई लोगो की दिल रूठ जाते है
किसी एक को खुशी देने में
शोक मनाओ साहब
अब हम तुम्हारे नहीं रहे
लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर,
इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह..!!

ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम
कुछ अधूरा पन था जो
पूरा हुआ नही,
कोई मेरा होकर भी मेरा
हुआ नही…!
sad shayari in hindi for life
खुश नसीब है वो लोग
जो मोहब्बत नही करते है

तुम्हारे चाँद से चहरे पर गम अच्छे नही लगते,
एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ,
हमे तुम अच्छे नही लगते।
प्यार कभी नहीं पूछता कि तुम दूर क्यों हो?
वो बस इतना कहता है कि तुम मेरे करीब हो…!!
ये जालिम दुनिया है जनाब ,
यहां कंचे नहीं दिल टूटते हैं

तू ऐसे जुदा हुआ कि
मैं रात और तू सुबह हुआ
हम और मिल ना सके कभी
सिर्फ इस बात का गिला हुआ
फायदा अच्छे लोगो का उठाया जाता है
हम तो बुरे है
♥जीस रात महकती है किसी बात की♥
यादें इस रात गुजरती नहीं रात हमारी

किस्से खास थे तुम्हारे
जब तुम पास थे हमारे
अब सिर्फ तुम्हारी यादें हैं
अब सिर्फ तुम्हारी बातें हैं
आजकल सफाईयां देना छोड़ दी है मैंने,
हां मैं बहुत बुरी हूँ, यही सीधी सी बात है।
ना किसी के लिए नफरत ना
किसी के लिए गुस्सा है
मै तो सिर्फ सच का साथ देता हूं
इसलिए कुछ लोगो को बुरा लगता हूं

ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया,
इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया।
sad shayari for boys
क्या क्या नही किया तेरी एक मुस्कान के लिए
फिर भी अकेला छोड़ दिया सिर्फ एक अनजान के लिए।
इस मोहब्बत की किताब के,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,

मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया
कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया।
अपना बनाकर भुला रहा है कोई
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई।
मै मर भी जाऊँ तो उसे खबर
भी ना होने देना दोस्तो
बहुत व्यस्त शख्स है वो कही
उसका वक़्त बर्बाद न हो जाये

दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ,
मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ।
बड़े ही खुशनुमा वहम में थे,
कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे
खुशी बड़ी है, क्रूर है , समझ में नहीं आता
, पास आती है, झांकती नहीं, पकड़ती नहीं ।

पहले अपनापन दिखाते हैं
फिर दूरियाँ बनाते हैं,
मतलब से करते हैं बात और
कहते हैं हम तुम्हें बहुत चाहते हैं।
एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।
sad shayari for girls
आजकल सफाईयां देना छोड़ दी है मैंने,
हां मैं बहुत बुरी हूँ, यही सीधी सी बात है।

मेरी तन्हाई को मेरा शौक मत समझना,
क्योंकि किसी अपने ने ये बहुत प्यार से दिया था तोहफे में।
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है।
मंजिलों के गम में रोने से मंजिले नहीं मिल्ति,
होसले भी तूत जाते हैं अक्सार उदास रेहने से..

.लिखना.था कि.खुश है तेरे बगैर भी.यहाँ हम
.मगर.कमबख्त.आँसू है.कि कलम से.पहले.ही.चल दिये
तुझे क्या लगता है मुझे तेरी याद नही आती..
पागल कोई अपनी बर्बादी को भी भूल सकता है क्या।
ज़िन्दगी अहसास है इसे अहसास रहने दो
वो अगर मेरे पास है तो मेरे पास रहने दो
आज है मेरी कल नहीं
जब तक साथ है साथ रहने दो

कितना पागल है ये दिल कैसे समझाऊँ इसे,
कि जिसे तू खोना नही चाहता है,
वो तेरा होना नही चाहता है।
कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं
जब उसका टाइम पास नहीं होता
तेरा हक़ मुझ पे सारा हो
तू मुझसे भी प्यारा हो
तेरा साथ छूटे जब भी
तुझ भीं ना गुज़ारा हो

फलक के तारों से क्या दूर होगी जुल्मत-ए-शब,
जब अपने घर के चरागों से रोशनी न मिली।
अगर
समय के साथ प्यार कम हो जाता है, तो
समझ लें कि यह कभी
प्यार नहीं था। बस कुछ ही समय की बात थी।
2 line sad shayari
मोहब्बत कभी झूठी नही होती है,
झूठे तो कसमे, वादे और लोग होते हैं।

सफ़र में अधूरे छूट गए
तुमसे दूर जाकर टूट गए
तुमसे बेपनाह मोहब्बत की हमने
और तुम ही हमे यादों में तनहा छोड़ गए
मोहब्बत की है तुमसे निभाने तो देते ,
भरोसा होता जो मुझपे तो दूर जाने न देते
अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया है उसी तरह के है हम।

हमने प्यार में खुशी चाही पर ,
प्यार ने हमको गम दिए
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है।
कुछ खास लोग थे ज़िन्दगी में,
ऐसे आये जैसे जायेंगे ही नहीं
और ऐसे गये जैसे आये ही नही थे।

क्यूं शर्मिंदा करते हो रोज
हाल हमारा पूछ कर
हाल हमारा वही है जो तुमने
बना रखा है.!!
मैं तुझे टूट कर चाहूं तू मेरी फितरत है मैं
तुझे टूट कर चाहा तू मेरी फितरत है
तू भी हो मेरा तलब घर जरूरी तो नहीं
जीवन के बारे में कहानी
लिखना बहुत आसान है।
लेकिन कहानी के मुताबिक
जिंदगी बहुत कठिन है ।

तुम्हारा मुझे छोड़ के जाना
तुम्हारी यादों में समुंदर में खो जाना
मेरी रातों में नींद ना आना
प्यार किया था या था बहाना
“कभी-कभी याद करने से ज्यादा मुश्किल होता है
भूलना..!!”
friendship shayari sad
कहीं पे किसी रोज़ ऐसा भी होता,
ये जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती;
इस रात को तड़प कर गुज़ारा ,
काश ये रात तुमने भी गुजारी होती।

तुम भी उनकी उम्मीद लगाए बैठे हो
जो कही और दिल लगाए बैठे है
तू दिल के करीब होकर भी दूर है,
दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,
तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,
ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।
तुम मोहब्बत भी मौसम की तरह करते हो
कभी बरसते हो तो कभी एक बूंद के लिए तरसते हो

समुद्र में कितना पानी
तुम कितने धोखेबाज हो
मैं नहीं भूल सकता
माफ़ न करूँगा
आंखें जो तुम मेरी नम कर गए ,
वक़्त के साथ मेरे जख्म भी भर गए

बहुत बहुत रोएगी जिस दिन
मै याद आऊंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो पागल
था सिर्फ मेरे लिये.
हम उनसे मजाक में नाराज क्या हुए ,
वो तो सच में चालबाज निकले
जुनून था किसी के दिल में जिंदा रहने का,
नतीजा यह निकला कि,
हम अपने अंदर ही मर गए।

बड़ी उदासी सी है
ग़मों की प्यास सी है
दिल है तनहा
मिलने की आस सी है
मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की,
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा,
मैं एक उलझा लम्हा हूँ,
तू रूठा हुआ हालात मेरा।
Sad shayari photo
कभी समझौता किया
तो कभी हँसकर ख्वाहिशों को मार गए…
रिश्तों को बचाते बचाते हम
खुद से ही हार गए…

उस वेबफा को अपना समझा जिसे हमने इतना प्यार किया,
उसने किया हमसे सिर्फ धोखा हमने फिर भी एतवार किया।
कुछ ना बचा मेरे इन, दो खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई,
तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई।
जिदगी को तन्हा वीराने में रहने दो
ये वफ़ा की बातें खयालो में रहने दो
हकीकत में आज़माने से टूट जाते हैं दिल
ये इश्क़ मोहब्बत किंताबों में रहने दो।

बहुत दर्द देती हैं तेरी यादें
सो जाऊं तो जगा देती हैं
जग जाऊं तो रुला देती हैं
कुछ नही है कहने को
बस अब दर्द बचा है सहने को।
दिल जब गैरो से लग जाये तो
अपनो में कमियां दिखने लगती है

अब तेरे और मेरा रिश्ते कुछ ऐसा है
के ना कोई नफरत ना ,
कोई पहले जैसा इस्व्ह है
मुझे डर नही है अब
कुछ खोने का क्योकि
मेने अपनी जिंदगी में
जिंदगी को खोया है !!
इंसान मत खोजो अपनी जिंदगी में भी पता
चलेपर कोई खोलो ने भी प्यार भी प्यार किया था
थोड़ा नहीं बेशुमार किया था

अटकती, रुकती, बिखरती हुई लगी मुझे,
वो पहली सांस जो तुझसे बिछड़ के ली मैने..!!
ना मौत मिलती है ना जिंदगी मिलती है,
जिंदगी की राहों पर बस बेबसी मिलती है,
रुला देते हैं नजाने क्यूं अपने
जब भी हमे कोई खुशी मिलती है।
life depression sad shayari
किसी ने मुझसे पूछा
जिंदगी में क्या किया
तो मैंने हंस कर जवाब दिया
कि कभी किसी को धोखा नहीं दिया

बरसो हुए हैं बिछड़े
आप साथ नहीं है हम
फिर भी ऐसा क्यों लगता है
के मेरे साथ हो तुम
तुम मेरी सुबह की कोमल हवा हो,
तुम ही मेरी जिंदगी की ख्वाहिश हो।
तुझे दर्द देने का शौक था बहुत,
हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत।

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
एक तरसी हुई निगाहें इशारे में कह गई..
दिल ले गए हो तुम
बस जान रह गई..
खुद को खो दिया ,
मैंने तुम्हें पाने के लिए

वो दिल से खेलना चाहती थी
तो वो अब मेरे जज्बातों से खेलने चली गई…!!
किस्मत ही कुछ ऐसी थी
की चैन से जीने की हिम्मत न हुई
जिसको चाहा वो मिला नही
जो मिला उससे मोहब्बत न हुई
Sad shayari dp
जब दुख हद
से आगे निकल जाता है,
तब लोग रोते नहीं हैं
और चुप हो जाते हैं ।

भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम
जमाने से जिक्र मत करना,
मै ठीक हूं तुम दुबारा कभी
मेरी फिक्र मत करना।
इक तेरे बगैर ही न गुजरेगी ये ज़िंदगी मेरी,
बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की ख़ुशी लेकर।
हर कोई सो जाता है.
अपने कल के लिए मगर,
ये नहीं सोचते की आज जिसका दिल दुखाया
वो सोया होगा या नहीं?

कौन किसे दिल में जगह देता है,
पेड़ भी सूखे पत्ते गिरा देता है,
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजों से,
जी भर जाए तो हर कोई भुला देता है
जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके,
और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके।
किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम
दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता।

मिलता तो बहुत कुछ है जिंदगी में बस हम
गिनती उसी की करते हैं जो हमारे पास नहीं होता
भाला हथों की लाकिरे भी मिट-ति है,
कितना पागल है मेरा नाम मिताने वाला…
छोड़ दिया उसने हमे भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।

जो शख्स मेरी हर कहानी हर किस्से में आया,
वो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से में नहीं आया।
रो रो ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को…
चले जाएंगे एक दिन किसी खूबसूरत
कफन का नसीब बनकर…
broken heart sad shayari
कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं
जब उसका टाइम पास नहीं होता

हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर,
तुमने सब कुछ माँगा
मुझसे बस मुझे छोड़ कर।
जीने के लिए तुम्हारी याद ही काफी है,
इस दिल में बस अब तुम ही बाकी हो,
आप तो भूल गए हो हमें अपने दिल से,
लेकिन हमें आज भी तुम्हारी तालाश बाकी है
हम इंसानों कु मोहब्बत ना मिले तो सब्र नहीं करते
और मिल जाए तो कदर नहीं करते

दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत।
जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ,
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ।

कुछ पल की हसीं देकर जिंदगी रुलाती क्यूं है
जो लकीरों में नही होते किस्मत उनसे मिलाती क्यूं है।
शिकवा करू भी तो किससे करू
जिसको भी मैंने अपना समझा
वो एक सपना की तरह टूट गया

जब आत्मविश्वास टूटता है,
निकलने का कोई रास्ता नहीं है,
फिर हर तरफ अँधेरा,
रौशनी कहीं नहीं रहती..!!
तुझे चाहने का जुर्म
ही तो किया था
तूने तो पल पल मरने की
सजा देदी

दुख इस बात का नहीं, कि तुम मेरी ना हुई.
दुख इस बात का है, तुम यादों से ना गयी !!
sad dp shayari
आप के बारे में सोच
मुझे कितना दर्द हुआ
मैंने सोचा
कितनी है वो जन्नत

अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता,
अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही।
माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये,
मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो।

मोहब्बत करने में औरत से कोई जीत नही सकता,
और नफरत करने में औरत को कोई हरा नही सकता है।

Sad Shayari in Hindi Video
FAQ
दुख और उदासी से भरी ज़िन्दगी में हर किसी का दिल टूटता है। जब कुछ समझ नहीं आता और जीवन अधूरा सा लगता है, तो अक्सर लोग शायरी की मदद से अपने भावों को व्यक्त करते हैं। इसमें से एक रूप है Sad Shayari जो कि दर्द और उदासी से भरा होता है। Sad Shayari in hindi में शब्दों का जादू होता है जो दर्द को जाहिर करते हुए भी आपके दिल को सुकून देते हैं।
सैड शायरी के कई फायदे होते हैं। पहला फायदा यह है कि यह लोगों को उनकी उदास महसूसी से बाहर निकालता है। इसे पढ़ने से लोगों को उनकी तकलीफ कम से कम थोड़ा हल्का महसूस होता है। इसे पढ़ने से लोग अपनी मन की बातें और भावनाओं को समझ सकते हैं और इससे उनकी सोच का नया आयाम मिलता है। इससे लोग एक दूसरे के दर्द को समझते हैं और सहानुभूति करते हैं।
अगर आप सैड शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो आप निःशुल्क में हमारी वेबसाइट shayariby.in पर जाकर इसका आनंद ले सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको हर तरह की शायरी मिलेगी, जिसमें सैड शायरी भी शामिल है। हम शायरी के सभी प्रकार को अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराते हैं जिससे आपको अपने मनपसंद शेर को आसानी से ढूंढने में मदद मिलती है।
हमारे वेबसाइट पर आपको बेहतरीन एवं सटीक शब्दों में Sad Shayari in Hindi मिलेगी इसका चयन करने के लिए एक उत्कृष्ट Sad Shayari कलेक्शन मिलेगा। अगर हमारी शायरियों आपको अच्छी लगी तो इसके बारे में आप अपने दोस्तों को भी हमारे इस वेबसाइट ShayariBy.in के बारे में बता सकते है कि इनमें भावनात्मकता और अर्थपूर्णता के साथ साथ, शब्दों की संगति भी शामिल होती है। हमारे सभी शेरों में कुछ खास बातें हैं, जो इन्हें सामान्य शायरी से अलग बनाती हैं।