257+ Best Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी – 2023

Posted by

Sad Shayari in Hindi हमारी दिल की दर्द और उदासी का जाहिर करने का सबसे अच्छा तरीका है Sad Shayari हमारे दिल की बातों को आसानी से समझने में मदद करती है और हमें अपनी भावनाओं को सामने रखने में मदद करती है। जब भी हम कुछ अलग करना चाहते हैं तो हम एक सुंदर Shayari को लिखते हैं। इसलिए, आज हम आपके लिए बहुत से अच्छी “sad shayari in hindi” शेयर करने जा रहे हैं जो आपके दिल को छू जाएंगे।

Sad shayari in hindi for life हमेशा से लोगों के दिलों में खास स्थान रखती आई है। अक्सर लोग अपनी ज़िन्दगी के किसी एक पल से जुड़ी यादों को शब्दों में व्यक्त नहीं कर पाते। उनकी मदद से हम अपनी भावनाओं को शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त कर सकते हैं। यह एक सफल तरीका है, जिससे हमारे समाज में दुख, दर्द, खुशी, अनुभव, भावनाएं और संवेदना का अभिव्यक्ति होता है।

दुनिया में हर कोई अक्सर अपने जीवन में कुछ ऐसा अनुभव करता है जिसे वो किसी से साँझा नहीं कर सकता। कुछ बातें होती हैं जिन्हें अब बयां करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी बातें आम तौर पर हमारे जीवन के सबसे अधिकांश आंग में होती हैं जैसे कि प्यार या उसकी कमी, उदासी, तन्हाई, अलविदा या मौत। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसी Sad shayari in hindi का संग्रह लाए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपने जज्बातों को अभिव्यक्त कर सकते हैं।

Sad shayari in hindi

कुछ ना बचा मेरे इन, दो खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई,
तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई।

इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
“अपनी ही लाश अपना ही कंधा है”

kahi jeet to kahi haar sad shayari in hindi, sad shayari in hindi for life ,sad shayri

कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं।

हमे तो प्यार के दो लफ्ज़ भी ना नसीब हुए,
और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह थे हम।

hame to pyar ke do lafj sad shayari in hindi, sad shayari in hindi for life ,sad shayri

उसके दर पर दम तोड़ गईं
तमाम ख्वाहिशें मेरी,
मगर वो पूछ रहा है
तेरे रोने की वजह मै तो नही।।

उम्र कम थी और
इश्क बेहिसाब हो गया,
उम्र बढ़ती गई और ये
रोग लाइलाज हो गया।।

you to koi shikaayat nhi sad shayari in hindi, sad shayari in hindi for life ,sad shayri

ये जिंदगी आजकल मुझसे
नाराज़ रहती है,
लाख दवाइयाँ खाऊं तबियत
खराब ही रहती है.!!

यूं तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से मगर,
कभी कभी बीता हुआ पल बहुत याद आता है।।

chood diya usne sad shayari in hindi, sad shayari in hindi for life ,sad shayri

छोड़ दिया उसने हमे भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।

Sad shayari in hindi for life

दर्द तू शोर ना कर अभी गमों की रात है
मेरी भी मौत होगी बस कुछ ही समय की बात है।

dard tu shor na kar sad shayari in hindi, sad shayari in hindi for life ,sad shayri

हर वक्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहां बस तू नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है।।

जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में जमाना है।

jindagi ki hakikat sad shayari in hindi

कुछ अधूरा पन था जो
पूरा हुआ नही,
कोई मेरा होकर भी मेरा
हुआ नही…!

कुछ यादें ऐसी होती हैं जिन्हे ना हम भुला सकते हैं,
और ना ही किसी को बता सकते हैं.!!

kuch yaad esi hoti hai sad shayari in hindi

बात रोने की लगे और हंसा जाता है
यूं भी हालात से समझौता किया जाता है।

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।

ek tarfa hi sahi pyar to hai sad shayari in hindi

जिंदगी में जो सबसे खास होते हैं,
वो कुछ पल के लिए ही पास होते हैं।

वो कभी डरा ही नही मुझे खोने से
वो क्या अफसोस करेगा मेरे ना होने से

vo kabhi dara hi nahi mujhe khone se sad shayari in hindi

कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद ही के अंदर…

Sad shayari in hindi text

कुछ बदल जाते हैं, कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं।

kuch ajib sa chal raha hai sad shayari in hindi

मुझे शायर बनने का शौक तो नहीं था ,
मैंने अपना दर्द लिखा जो गजल बन गए

दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आसूं न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम अपना घर न जलाते तो और क्या करते।

mujhe shayar baane ka shok sad shayari in hindi

सोचता हूं की दूर चला जाऊं उसके शहर से,
पर क्या करूं उसकी यादें पीछा नही छोड़ती।

बात वफ़ा की होती
तो कभी ना हारते
बात नसीब की थी
कुछ कर ना सके

ye to sach hai jindagi usi ko rulati hai sad shayari in hindi

ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है,
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है।

ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है,
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है।

tumne kya soch ham pine lage sad shayari in hindi

कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई।

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

tere badalne ka dukh nhi sad shayari in hindi

तुमने क्या सोच हम पीने लगेंगे ,
अब तेरे बगैर भी हम जीने लगेंगे

Sad shayri

तस्वीर तुम्हारी दिल में बसाये हैं
हर वक़्त हर लम्हा तुम्हे चाहे हैं
आ जाओ फिर से ज़िन्दगी में मेरी
तुम्हारी मोहब्बत में सब कुछ छोड़ा
कुछ ना पाए हैं

na shikwa hai gairo se magar sad shayari in hindi

तुझे लगता है रो रहा हूँ मैं,
लेकिन अपनी आँखों को धो रहा हूँ।

आज भी बैठा हूँ उन राहों में
जहाँ छोड़ कर तुम गए थे
तुम्हारे जाने के बाद
किसी को नहीं चाहा हमने शिद्दत से

dil todne wale ka kuch nhi jata hai sad shayari in hindi

मर कर तमन्ना जीने के किसे नही होती,
रो कर खुश होने की तमन्ना किसे नही होती,
कह तो देते हैं जी लेंगे अपनों के बिना,
लेकिन अपनों की तमन्ना किसे नही होती।

कितने दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते
खुद को खो दिया अपनो को पाते पाते
लोग कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते.!!

hamesh yaad rahega ye daur sad shayari in hindi

किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है;
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं।

ना शिकवा है गैरों से, मगर
उम्मीद अब अपनो से भी नही रही।

mere dimaag me hai lekin sad shayari in hindi

अपनी जिंदगी अजीब रंग में गुजरी है,
राज किया दिलों पे और मोहब्बत को तरसे।

अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता,
अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही।

ek din me kahi kho jaunga sad shayari in hindi

याद हैं मुझे मेरी गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली..

Emotional sad shayari

हमने कब माँगा है,
अपनी वफाओं का सिला,
बस दर्द देते रहा करो,
मोहब्बत बढ़ती जाएगी।

kuch pata nhi ye dil sudhar gaya sad shayari in hindi

कठिनाइयों से भरी जिंदगी , दुखों से भरा है मन
अजीब लड़का है , पर उदास होते हुए भी मुस्कुराता हूं।

अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया है उसी तरह के है हम।

jiski galti se bhi sad shayari in hindi

तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी,
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।

अब तो वक्त ही बताएगा
कि कितने कीमती थे हम।

lagta hai ia balak ka bhi dil tuta hai sad shayari in hindi

जीवन में एक महान सपना था जो टूट गया था,
आशा का एक दीपक बुझा
दिया गया था और एक प्यार पाने से पहले खो गया था।

जो जाहिर करता पड़े
वो दर्द कैसा
और जो दर्द ना समझ सके
वो हमदर्द कैसा..!!

kuch pata nhi ye dil sad shayari in hindi

तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझको
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं

.कम्भक्त इश्क में क्या गिरे,
.मुफ्त में नीलाम हो गए।…..

jakham to aaj bhi taja hai sad shayari in hindi

येकलयुगी दुनिया है जनाब यहा
अपने ही अपनो को धोखा देकर जाते हैं

Sad love shayari

दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है, लेकिन
जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है।

ab to mere dushman bhi mere sad shayari in hindi

हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए.!!

जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में जमाना है।

ham khus hai sad shayari in hindi

मेरे दिमाग में है लेकिन यह मेरा नहीं है,
उसके ज़हन में ना होते हुए भी मैं आज भी उसकी हूँ..!!

एक दिन मैं कहीं खो जाऊंगा और तुम
मुझे नहीं पाओगे, मेरे बिना तुम खुश नहीं रहोगे।

bhale hi tum mere piche hogaye ,sad shayari in hindi

यादो के दर्द को साथ की
ताकत से बोल गए हमें इश्क
दिखाने चले थे खुद कैसे डर गए♥

तेरे लिए लड़ लिए सबसे,
लेकिन हम हार गये अपने नसीब से।

umid jisse ti , sad shayari in hindi

जब जज़्बात अपने होते हैं तो वो जज़्बात हैं,
और दूसरो के जज़्बात खिलौना हैं।

जिस फूल की परवरिश हम ने
अपनी मोहब्बत से की,
जब वो खुशबु के काबिल हुआ
तो औरो के लिए महकने लगा.

dono ki kundali me alag alag sa dosh hai , sad shayari in hindi

तेरा हर अंदाज़ अच्छा था,
लेकिन नज़रंदाज़ करे के सिवा।

Dard sad shayari

आज मुझे पुराने दिन याद नहीं हैं।
मैं पुराने दिनों के सारे दर्द भूल गया ।

tera mere dil ka rishta ajeeb hai , sad shayari in hindi

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया।

अगर मैं कभी भी समय के प्रवाह में तैर जाऊं, तो तुम
मुझे कभी नहीं भूलोगे ।

dekh mene ye aalam , sad shayari in hindi

पहले जब तुम याद आते थे
तो होंठों पर मुस्कान आ जाती थी
अब जब तुम याद आते हो तो
आंसू आ जाते है

लगता है इस बादल का भी दिल टूटा है,
बोलता कुछ भी नहीं बस रोये जा रहा है।

dhire dhire vo apni jindagi se hatane lage , sad shayari in hindi

जिसकी गलतियों से भी मैने रिश्ता निभाया है
उसने बार बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है।

जहर से ज्यादा खतरनाक है मोहब्बत,
जरा सा कोई चख ले तो मर-मर के जीता है।

mere bina apni jindagi gujaar loge tum sad shayari in hindi

मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम, तुम्हे कैसे निकाल दूँ।

बहुत रुलाया है सबने मुझे
ऐ मौत अगर तू,
एक बार साथ दे दे तो सबको
रुलाने का इरादा पूरा हो जाये.

jinko ham apni takleek sad shayari in hindi

जो मेरे हर दुआ में शामिल थी
वह बिन मांगे किसी और को मिल गई।

Sad shayari on life

ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया,
इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया।

safar ki shuruaat, sad shayari in hindi

किस किस से शिकायत करे जब हमारी किस्मत में ही है बेबफा होना

अब शिकवा करें भी तो करें किससे,
क्योंकि ये दर्द भी मेरा, और दर्द देने बाला भी मेरा।

vo jahar deta sad shayari in hindi

अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये,
की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।

हम खुश हैं कम से कम कोई हमारी बात तो करता है,
वो बुरा कहता है तो क्या, कम से कम कोई याद तो करता है।

roya nhi rulaya gaya sad shayari in hindi

तुझको पाने की तमन्ना तो
मिटा दी अब मैंने
लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की
हसरत ना गई

मुझे तो तेरे बिन जीने
की आदत हो गई है ,
तो फिर तेरे मेरे लौट आने की उम्मीद क्यों थी..

भले ही तुम मेरे पीछे हो गए हो,
फिर भी मुझे तुम्हारी याद आएगी।

koi aadat koi baat sad shayari in hindi

माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये,
मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो।

सुनो! प्यार में झूठ चलता है
लेकिन प्यार झूठा नही चलता है

Dosti sad shayari

उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए,
आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है।

dil chhod kar sad shayari in hindi

अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये,
की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।

वक़्त बुरा था मेरा जो मैं समझ ना पाया तुमको ,
एक पल में ही तुमने मुझे बेगाना बना दिया

बेवजह छोड़ गए हो
बस इतना बताओ सुकून मिला की नहीं

naraaj hu tumse sad shayari in hindi

दोनो की कुण्डली में अलग अलग सा दोष है,
वो दर्द से खामोश है, हम दर्द ए गम से मदहोश हैं।

ये खुदा मुझे किसी के दिल पर
बोझ मत बनने देना,
जो मुझसे दूर होना चाहे,
मुझे उससे पहले दूर कर देना।।

जिंदगी में जो सबसे खास होते हैं,
वो कुछ पल के लिए ही पास होते हैं।

hansa bhi hu me sad shayari in hindi

तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है,
मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी धड़कन करीब है।

दिल में जो है, वो सब सच बता देता हूं,
किस्मत खराब इतनी जिसको चाहता हूं उसी को गंवा देता हूं।

क्या अजीब खेल है मोहब्बत का
किसी को हम ना मिले
और कोई हमें ना मिले

ham na pa sake , sad shayari in hindi

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।

Sad shayari image

दोस्ती एक अफ़साना है,
अपनाया तो अपना हैं,
भूल गया तो सपना हैं,

देखा है मैने ये आलम इस जमाने में,
बहुत जल्दी थक जाते हैं लोग रिश्ते निभाने में!!

dimag par jor laga kar sad shayari in hindi

मेरे बिना अपनी जिंदगी गुजार लोगे तुम
इश्क हूं कोई बुखार नहीं दवा से उतार लोगे तुम

वफ़ा की उम्मीद करू भी तो करूँ किससे,
तुझे तो अपनी ज़िन्दगी भी वेबफा लगती है।

अब छोड़ो वफाओ के किस्से ये तो न जाने कितनो का रोना है,
पहले कोन था साथ हमारे और अब कोन अपना होना है।

mohhabat karne me sad shayari in hindi

धीरे धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते रहे,
बताकर मजबूरियां हमे वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे।

पढ़ कर तेरी चैट पुरानी
दिल मेरा आज रो बैठा
मिले तो बहुत जिंदगी में
पर तुझ जैसा बेवफा नहीं देखा

मै अकेला खुश हूं परेशान मात कर
मुझसे इश्क कर ना है तो कर,
लेकिन मुझ पर एहसान मात कर

waqt ke badal jane se sad shayari in hindi

जिनको हम अपनी तकलीफें बताते हैं ,
वही तो सबसे ज्यादा तकलीफें बढ़ाते हैं

सफर की शुरुआत एक छोटी सी मुलाकात से हुई थी
और उसी सफर का अंत बिना बात के हो गया।

Heart touching emotional sad shayari

जो नसीब में नहीं है वो
रो कर भी नहीं पाया जा सकता !

tere baad sad shayari in hindi

वो ज़हर देता तो दुनिया की नजरों में आ जाता,
सो उसने यूँ किया कि वक़्त पे दवा न दी।

मेरे पास तो बस यादें है तुम्हारी
ज़िन्दगी तो उसे मुबारक हो
जिसके पास तुम हो

रोया नही रुलाया गया हूं
बनके पसंद ठुकराया गया हूं

jhooth kahu to bahut kuch hai mere paass,sad shayari in hindi

क्या खाक तरक्की की है इस दुनिया ने,
इश्क के मरीज़ तो आज भी वे इलाज़ बैठे हैं।

इस इश्क की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।

वो नज़र जो देखती है मेरे दिल को मार देती है,
तेज धार ने उसे मारा, मेरे होंठ

samundar na sahi ,sad shayari in hindi

कोई आदत, कोई बात, या सिर्फ मेरी खामोशी,
कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा।

अब मुझे तुम्हारे बिना जीने की आदत है
फिर क्यूँ मेरे लौटने की उम्मीद कर रहे हो..!!

Hindi shayari love sad

दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है।

vo ek baat sad shayari in hindi

सोचा कितने ख्वाब
आए,कितने
आए..सब झूठ था,
तेरा प्यार।

आप आसमान में बादल क्यों हैं, आप
कौन हैं?
क्या आपका आज सूरज से झगड़ा हुआ है

वक्त कुछ इस तरह
हाथों से फिसल गया
जिसके लिए खुद को बदला
वो ही बदल गया।

waqt se pehale sad shayari in hindi

चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे
बात जब दिल की आएगी
तो हार जाओगे…

“उसे प्यार,
जिसे हम प्यार करते हैं,
वरना अपनी मर्जी से,
हम तो बस यूँ ही गुजार देते हैं

नाराज हूँ तुमसे मगर कुछ कह न सका ,
बिछड़ने का दर्द मैं सह न सका

hamko diwana kar diya sad shayari in hindi

हंसा भी हूं मैं जब रोने की बात आई पर
रो दिया था मैं जब खोने की बात आई।

दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी,
कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था।

सच कहा था किसी ने तन्हाई में
जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ
छोड़ ही जाती है।

lakh chahu, sad shayari in hindi

हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद,
और किसी ने तुझे अपना बना लिया चन्द रस्मे निभाने के बाद।

painful sad heart touching shayaris

सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तू अभी जानता नहीं।

मोहब्बत जब रहती है
तब समझ नहीं रहती,
और जब समझ आती है तब
मोहब्बत नहीं रहती !!

pyar kabhi nhi puchta sad shayari in hindi

कोई बीमार हम सा नही,
कोई इलाज तुम सा नही!

मोहब्बत करने में औरत से कोई जीत नही सकता,
और नफरत करने में औरत को कोई हरा नही सकता है।

बेशक वो खूबसूरत तो वो आज भी है,
लेकिन वो मुस्कान नही है,
जो हम तेरे चहरे पर लाया करते थे।

kya kya nhi kiya sad shayari in hindi

वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।

ठोकर न लगा मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख कोई मंज़र नहीं हूँ मैं,
उनकी नजर में मेरी कदर कुछ भी नहीं,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नहीं हूँ मैं।

मजबूरी में जब कोई जुदा होता है
जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है
देकर वो आपकी आँखों में आँसू
अकेले में आपसे ज्यादा रोता है

mere dil ko tod ke sad shayari in hindi

जिसका प्यार सच में दिल से होता है,
पर मेरे मामले में सबने काम क्यों किया,
मैं तो दिल से तुझसे प्यार करता था ,
पूरे मन से तुझे रखा।

मन को याद करके गाती है ग़मों की माला, ग़म से
लिखी है ज़िन्दगी

zindagi sad shayari

ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक,
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के।

do pal ko hi sahi sad shayari in hindi

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को,
जब भी लिखा गुनाह लिखा।

माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने बालो ने तो आग ही लगा दी।

अगर हमें तेरी बदनामियों का डर न
होता तो न तू वेबफा कहती ना में वेबफा होता

khusi badi hai sad shayari in hindi

झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें
कभी हंसा देती हैं, कभी रुला देती हैं।

. समुन्दर ना. सही पर एक. नदी तो. होनी चाहिए
. तेरे शहर में. जिंदगी. कही तो होनी चाहिए।.

el khowaish sad shayari in hindi

वक़्त से पहले बहोत हादसों से लड़ा हूँ,
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ।

अब शिकवा करें भी तो करें किससे,
क्योंकि ये दर्द भी मेरा,
और दर्द देने वाला भी मेरा।

आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है,
जिसे हम अपनी मंजिल समझे हैं,
उसका हमसफ़र कोई और ही होता है।

aaj kal safaiya dena sad shayari in hindi

इस तरह से लोग रूठ गए मुझसे,
जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नही।

Sad shayari status

मुँह पर झूठी मुस्कान बिखेर देता हूँ ,
फिर भी ये मन पहले जैसा शांत नहीं
, टूटा है मेरा दिल, कोई नहीं समझता, झूठ बोल
कर हर कोई दिलासा देता है

चेहरे “अजनबी” हो जाये तो
कोई बात नही, लेकिन
रवैये “अजनबी” हो जाये तो
बड़ी “तकलीफ” होती है!

kya sarminda karte ho rooj sad shayari in hindi

जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर गम रहेगा की हम उसे ना पा सके।

वो एक बात जिसे बोलने को मरते थे,
वो एक बात हमें बोलनी नही आई।

हमको दीवाना कर दिया एक नजर देख कर,
हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर।

manjil ko gham me rone se sad shayari in hindi

यह जान लो के मोहब्बत आसान नहीं है
कोई लोगो की दिल रूठ जाते है
किसी एक को खुशी देने में

शोक मनाओ साहब
अब हम तुम्हारे नहीं रहे

लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर,
इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह..!!

tujhe kya lagta hai sad shayari in hindi

ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम

कुछ अधूरा पन था जो
पूरा हुआ नही,
कोई मेरा होकर भी मेरा
हुआ नही…!

sad shayari in hindi for life

खुश नसीब है वो लोग
जो मोहब्बत नही करते है

falak ke taroo se sad shayari in hindi

तुम्हारे चाँद से चहरे पर गम अच्छे नही लगते,
एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ,
हमे तुम अच्छे नही लगते।

प्यार कभी नहीं पूछता कि तुम दूर क्यों हो?
वो बस इतना कहता है कि तुम मेरे करीब हो…!!

ये जालिम दुनिया है जनाब ,
यहां कंचे नहीं दिल टूटते हैं

mohhabat ki hai sad shayari in hindi

तू ऐसे जुदा हुआ कि
मैं रात और तू सुबह हुआ
हम और मिल ना सके कभी
सिर्फ इस बात का गिला हुआ

फायदा अच्छे लोगो का उठाया जाता है
हम तो बुरे है

♥जीस रात महकती है किसी बात की♥
यादें इस रात गुजरती नहीं रात हमारी

ab bematlab ki duniya sad shayari in hindi

किस्से खास थे तुम्हारे
जब तुम पास थे हमारे
अब सिर्फ तुम्हारी यादें हैं
अब सिर्फ तुम्हारी बातें हैं

आजकल सफाईयां देना छोड़ दी है मैंने,
हां मैं बहुत बुरी हूँ, यही सीधी सी बात है।

ना किसी के लिए नफरत ना
किसी के लिए गुस्सा है
मै तो सिर्फ सच का साथ देता हूं
इसलिए कुछ लोगो को बुरा लगता हूं

tum bhi uski umid sad shayari in hindi

ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया,
इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया।

sad shayari for boys

क्या क्या नही किया तेरी एक मुस्कान के लिए
फिर भी अकेला छोड़ दिया सिर्फ एक अनजान के लिए।

इस मोहब्बत की किताब के,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,

um unse majak me naraj sad shayari in hindi

मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया
कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया।

अपना बनाकर भुला रहा है कोई
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई।

मै मर भी जाऊँ तो उसे खबर
भी ना होने देना दोस्तो
बहुत व्यस्त शख्स है वो कही
उसका वक़्त बर्बाद न हो जाये

us bewafa ko apna samjhna sad shayari in hindi

दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ,
मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ।

बड़े ही खुशनुमा वहम में थे,
कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे

खुशी बड़ी है, क्रूर है , समझ में नहीं आता
, पास आती है, झांकती नहीं, पकड़ती नहीं ।

ataktti hai bikharti hai sad shayari in hindi

पहले अपनापन दिखाते हैं
फिर दूरियाँ बनाते हैं,
मतलब से करते हैं बात और
कहते हैं हम तुम्हें बहुत चाहते हैं।

एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।

sad shayari for girls

आजकल सफाईयां देना छोड़ दी है मैंने,
हां मैं बहुत बुरी हूँ, यही सीधी सी बात है।

tum meri subha ki komal sad shayari in hindi

मेरी तन्हाई को मेरा शौक मत समझना,
क्योंकि किसी अपने ने ये बहुत प्यार से दिया था तोहफे में।

क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है।

मंजिलों के गम में रोने से मंजिले नहीं मिल्ति,
होसले भी तूत जाते हैं अक्सार उदास रेहने से..

vo dil se khelna chahti thi sad shayari in hindi

.लिखना.था कि.खुश है तेरे बगैर भी.यहाँ हम
.मगर.कमबख्त.आँसू है.कि कलम से.पहले.ही.चल दिये

तुझे क्या लगता है मुझे तेरी याद नही आती..
पागल कोई अपनी बर्बादी को भी भूल सकता है क्या।

ज़िन्दगी अहसास है इसे अहसास रहने दो
वो अगर मेरे पास है तो मेरे पास रहने दो
आज है मेरी कल नहीं
जब तक साथ है साथ रहने दो

tujhe dard dene ka shok tha sad shayari in hindi

कितना पागल है ये दिल कैसे समझाऊँ इसे,
कि जिसे तू खोना नही चाहता है,
वो तेरा होना नही चाहता है।

कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं
जब उसका टाइम पास नहीं होता

तेरा हक़ मुझ पे सारा हो
तू मुझसे भी प्यारा हो
तेरा साथ छूटे जब भी
तुझ भीं ना गुज़ारा हो

ek tere baiger na sad shayari in hindi

फलक के तारों से क्या दूर होगी जुल्मत-ए-शब,
जब अपने घर के चरागों से रोशनी न मिली।

अगर
समय के साथ प्यार कम हो जाता है, तो
समझ लें कि यह कभी
प्यार नहीं था। बस कुछ ही समय की बात थी।

2 line sad shayari

मोहब्बत कभी झूठी नही होती है,
झूठे तो कसमे, वादे और लोग होते हैं।

jisne hamko chaha sad shayari in hindi

सफ़र में अधूरे छूट गए
तुमसे दूर जाकर टूट गए
तुमसे बेपनाह मोहब्बत की हमने
और तुम ही हमे यादों में तनहा छोड़ गए

मोहब्बत की है तुमसे निभाने तो देते ,
भरोसा होता जो मुझपे तो दूर जाने न देते

अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया है उसी तरह के है हम।

kisi ko apne jaan se jada sad shayari in hindi for life

हमने प्यार में खुशी चाही पर ,
प्यार ने हमको गम दिए

क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है।

कुछ खास लोग थे ज़िन्दगी में,
ऐसे आये जैसे जायेंगे ही नहीं
और ऐसे गये जैसे आये ही नही थे।

milta to bahut hai sad shayari in hindi for life

क्यूं शर्मिंदा करते हो रोज
हाल हमारा पूछ कर
हाल हमारा वही है जो तुमने
बना रखा है.!!

मैं तुझे टूट कर चाहूं तू मेरी फितरत है मैं
तुझे टूट कर चाहा तू मेरी फितरत है
तू भी हो मेरा तलब घर जरूरी तो नहीं

जीवन के बारे में कहानी
लिखना बहुत आसान है।
लेकिन कहानी के मुताबिक
जिंदगी बहुत कठिन है ।

chhod diya usne sad shayari in hindi for life

तुम्हारा मुझे छोड़ के जाना
तुम्हारी यादों में समुंदर में खो जाना
मेरी रातों में नींद ना आना
प्यार किया था या था बहाना

“कभी-कभी याद करने से ज्यादा मुश्किल होता है
भूलना..!!”

friendship shayari sad

कहीं पे किसी रोज़ ऐसा भी होता,
ये जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती;
इस रात को तड़प कर गुज़ारा ,
काश ये रात तुमने भी गुजारी होती।

jo saksh meri har kahani sad shayari in hindi for life

तुम भी उनकी उम्मीद लगाए बैठे हो
जो कही और दिल लगाए बैठे है

तू दिल के करीब होकर भी दूर है,
दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,
तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,
ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।

तुम मोहब्बत भी मौसम की तरह करते हो
कभी बरसते हो तो कभी एक बूंद के लिए तरसते हो

ham inshaano ko sad shayari in hindi for life

समुद्र में कितना पानी
तुम कितने धोखेबाज हो
मैं नहीं भूल सकता
माफ़ न करूँगा

आंखें जो तुम मेरी नम कर गए ,
वक़्त के साथ मेरे जख्म भी भर गए

dua karo sad shayari in hindi for life

बहुत बहुत रोएगी जिस दिन
मै याद आऊंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो पागल
था सिर्फ मेरे लिये.

हम उनसे मजाक में नाराज क्या हुए ,
वो तो सच में चालबाज निकले

जुनून था किसी के दिल में जिंदा रहने का,
नतीजा यह निकला कि,
हम अपने अंदर ही मर गए।

kuch pal ki hasi sad shayari in hindi for life

बड़ी उदासी सी है
ग़मों की प्यास सी है
दिल है तनहा
मिलने की आस सी है

मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की,
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा,
मैं एक उलझा लम्हा हूँ,
तू रूठा हुआ हालात मेरा।

Sad shayari photo

कभी समझौता किया
तो कभी हँसकर ख्वाहिशों को मार गए…
रिश्तों को बचाते बचाते हम
खुद से ही हार गए…

dukh is baat ka nhi sad shayari in hindi for life

उस वेबफा को अपना समझा जिसे हमने इतना प्यार किया,
उसने किया हमसे सिर्फ धोखा हमने फिर भी एतवार किया।

कुछ ना बचा मेरे इन, दो खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई,
तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई।

जिदगी को तन्हा वीराने में रहने दो
ये वफ़ा की बातें खयालो में रहने दो
हकीकत में आज़माने से टूट जाते हैं दिल
ये इश्क़ मोहब्बत किंताबों में रहने दो।

agar dard ki jubaan hoti sad shayari in hindi for life

बहुत दर्द देती हैं तेरी यादें
सो जाऊं तो जगा देती हैं
जग जाऊं तो रुला देती हैं

कुछ नही है कहने को
बस अब दर्द बचा है सहने को।

दिल जब गैरो से लग जाये तो
अपनो में कमियां दिखने लगती है

maaf karna mujhe tumhara sad shayari in hindi for life

अब तेरे और मेरा रिश्ते कुछ ऐसा है
के ना कोई नफरत ना ,
कोई पहले जैसा इस्व्ह है

मुझे डर नही है अब
कुछ खोने का क्योकि
मेने अपनी जिंदगी में
जिंदगी को खोया है !!

इंसान मत खोजो अपनी जिंदगी में भी पता
चलेपर कोई खोलो ने भी प्यार भी प्यार किया था
थोड़ा नहीं बेशुमार किया था

mohhabat karne me aurat sad shayari in hindi for life

अटकती, रुकती, बिखरती हुई लगी मुझे,
वो पहली सांस जो तुझसे बिछड़ के ली मैने..!!

ना मौत मिलती है ना जिंदगी मिलती है,
जिंदगी की राहों पर बस बेबसी मिलती है,
रुला देते हैं नजाने क्यूं अपने
जब भी हमे कोई खुशी मिलती है।

life depression sad shayari

किसी ने मुझसे पूछा
जिंदगी में क्या किया
तो मैंने हंस कर जवाब दिया
कि कभी किसी को धोखा नहीं दिया

jamane se jikra mat karna sad shayari in hindi for life

बरसो हुए हैं बिछड़े
आप साथ नहीं है हम
फिर भी ऐसा क्यों लगता है
के मेरे साथ हो तुम

तुम मेरी सुबह की कोमल हवा हो,
तुम ही मेरी जिंदगी की ख्वाहिश हो।

तुझे दर्द देने का शौक था बहुत,
हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत।

koi kisi ka khas nhi hota hai sad shayari in hindi for life

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।

एक तरसी हुई निगाहें इशारे में कह गई..
दिल ले गए हो तुम
बस जान रह गई..

खुद को खो दिया ,
मैंने तुम्हें पाने के लिए

ab tera or mera rishta esa hai sad shayari in hindi for life

वो दिल से खेलना चाहती थी
तो वो अब मेरे जज्बातों से खेलने चली गई…!!

किस्मत ही कुछ ऐसी थी
की चैन से जीने की हिम्मत न हुई
जिसको चाहा वो मिला नही
जो मिला उससे मोहब्बत न हुई

Sad shayari dp

जब दुख हद
से आगे निकल जाता है,
तब लोग रोते नहीं हैं
और चुप हो जाते हैं ।

bahut dard deti hai yaade sad shayari in hindi for life

भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम
जमाने से जिक्र मत करना,
मै ठीक हूं तुम दुबारा कभी
मेरी फिक्र मत करना।

इक तेरे बगैर ही न गुजरेगी ये ज़िंदगी मेरी,
बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की ख़ुशी लेकर।

हर कोई सो जाता है.
अपने कल के लिए मगर,
ये नहीं सोचते की आज जिसका दिल दुखाया
वो सोया होगा या नहीं?

kuch na bacha sad shayari in hindi for life

कौन किसे दिल में जगह देता है,
पेड़ भी सूखे पत्ते गिरा देता है,
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजों से,
जी भर जाए तो हर कोई भुला देता है

जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके,
और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके।

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम
दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता।

junun tha sad shayari in hindi for life

मिलता तो बहुत कुछ है जिंदगी में बस हम
गिनती उसी की करते हैं जो हमारे पास नहीं होता

भाला हथों की लाकिरे भी मिट-ति है,
कितना पागल है मेरा नाम मिताने वाला…

छोड़ दिया उसने हमे भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।

kuch khaas log the sad shayari in hindi for life

जो शख्स मेरी हर कहानी हर किस्से में आया,
वो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से में नहीं आया।

रो रो ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को…
चले जाएंगे एक दिन किसी खूबसूरत
कफन का नसीब बनकर…

broken heart sad shayari

कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं
जब उसका टाइम पास नहीं होता

kitna pagal hai ye dil , sad shayari in hindi for life

हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर,
तुमने सब कुछ माँगा
मुझसे बस मुझे छोड़ कर।

जीने के लिए तुम्हारी याद ही काफी है,
इस दिल में बस अब तुम ही बाकी हो,
आप तो भूल गए हो हमें अपने दिल से,
लेकिन हमें आज भी तुम्हारी तालाश बाकी है

हम इंसानों कु मोहब्बत ना मिले तो सब्र नहीं करते
और मिल जाए तो कदर नहीं करते

is mohabbat ki kitab sad shayari in hindi for life

दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत।

जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ,
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ।

tumhar chand se chehre sad shayari in hindi for life

कुछ पल की हसीं देकर जिंदगी रुलाती क्यूं है
जो लकीरों में नही होते किस्मत उनसे मिलाती क्यूं है।

शिकवा करू भी तो किससे करू
जिसको भी मैंने अपना समझा
वो एक सपना की तरह टूट गया

yah jaan lo ki sad shayari in hindi for life

जब आत्मविश्वास टूटता है,
निकलने का कोई रास्ता नहीं है,
फिर हर तरफ अँधेरा,
रौशनी कहीं नहीं रहती..!!

तुझे चाहने का जुर्म
ही तो किया था
तूने तो पल पल मरने की
सजा देदी

ab shikwa kare bhi to kare kisse sad shayari in hindi for life

दुख इस बात का नहीं, कि तुम मेरी ना हुई.
दुख इस बात का है, तुम यादों से ना गयी !!

sad dp shayari

आप के बारे में सोच
मुझे कितना दर्द हुआ
मैंने सोचा
कितनी है वो जन्नत

chehra to mujhse bhi accha dhund loge sad shayari in hindi for life

अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता,
अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही।

माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये,
मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो।

beshak vo khubsurat hai sad shayari in hindi for life

मोहब्बत करने में औरत से कोई जीत नही सकता,
और नफरत करने में औरत को कोई हरा नही सकता है।

aap aasman me baadal kya hai sad shayari in hindi for life

Sad Shayari in Hindi Video

FAQ

Sad Shayari in Hindi Kya Hai

दुख और उदासी से भरी ज़िन्दगी में हर किसी का दिल टूटता है। जब कुछ समझ नहीं आता और जीवन अधूरा सा लगता है, तो अक्सर लोग शायरी की मदद से अपने भावों को व्यक्त करते हैं। इसमें से एक रूप है Sad Shayari जो कि दर्द और उदासी से भरा होता है। Sad Shayari in hindi में शब्दों का जादू होता है जो दर्द को जाहिर करते हुए भी आपके दिल को सुकून देते हैं।

Sad Shayari के फायदे क्या होते है

सैड शायरी के कई फायदे होते हैं। पहला फायदा यह है कि यह लोगों को उनकी उदास महसूसी से बाहर निकालता है। इसे पढ़ने से लोगों को उनकी तकलीफ कम से कम थोड़ा हल्का महसूस होता है। इसे पढ़ने से लोग अपनी मन की बातें और भावनाओं को समझ सकते हैं और इससे उनकी सोच का नया आयाम मिलता है। इससे लोग एक दूसरे के दर्द को समझते हैं और सहानुभूति करते हैं।

अच्छी Sad Shayari कहा से पढ़ सकते है

अगर आप सैड शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो आप निःशुल्क में हमारी वेबसाइट shayariby.in पर जाकर इसका आनंद ले सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको हर तरह की शायरी मिलेगी, जिसमें सैड शायरी भी शामिल है। हम शायरी के सभी प्रकार को अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराते हैं जिससे आपको अपने मनपसंद शेर को आसानी से ढूंढने में मदद मिलती है।

हमारे वेबसाइट पर आपको बेहतरीन एवं सटीक शब्दों में Sad Shayari in Hindi मिलेगी इसका चयन करने के लिए एक उत्कृष्ट Sad Shayari कलेक्शन मिलेगा। अगर हमारी शायरियों आपको अच्छी लगी तो इसके बारे में आप अपने दोस्तों को भी हमारे इस वेबसाइट ShayariBy.in के बारे में बता सकते है कि इनमें भावनात्मकता और अर्थपूर्णता के साथ साथ, शब्दों की संगति भी शामिल होती है। हमारे सभी शेरों में कुछ खास बातें हैं, जो इन्हें सामान्य शायरी से अलग बनाती हैं।