Love you zindagi shayari in Hindi

Posted by

Love you zindagi shayari in Hindi एक सुंदर और दिल से निकली एहसास है जो “तुमसे प्यार है, ज़िंदगी” का अनुवाद होता है। यह वाक्य जीवन और उसकी सभी प्यार के प्रति प्रेम और मोहब्बत को दर्शाता है। Love you zindagi shayari में एक शायरी के तरीके से इस अपने प्यार को व्यक्त करने वाली एक प्यार भरी Love shayari होती है।

यह Love you zindagi shayari in Hindi खुशी और आनंद से भरी जिंदगी को खुस करती है। इसमें हर समय को पूरे जीवन का सबसे अनमोल समय मानने और हर छोटी चीज में खुशी ढूंढने की इच्छा व्यक्त होती है। इसके साथ ही, यह Love you zindagi shayari पढ़ने वाले को जीवन की रक्षा करने और हमेशा अच्छा सोच रखने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Love you zindagi shayari

अजीब है ये दिलों के प्यार का रिश्ता,
एक रूठे तो, रोना दूसरे को पड़ता है..!!

एक दिन जब मेरी सांस रुक जाएगी
मत सोचना कि मेरी चाहत कम हो जाएगी
फर्क सिर्फ इतना होगा कि आज हम आपको
याद करते हैं कल हमारी याद आपको आएगी

गुस्सा होने के बाद भी केयर करना
यही तो होता है सच्चा प्यार

love you zindagi shayari

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता.

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ

तु मिले या न मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है,
सुकुन बहुत मिलता है,
तुझे अपना सोचकर

चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम

love zindagi shayari

पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है

मैं कुछ न कहूँ और ये चाहूँ कि मेरी बात,
खुशबू की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाए

ना मैं ख्याल में तेरे ना मैं गुमान में हूँ,
यकीन दिल को नहीं है कि इस जहान में हूँ,
खुदाया रखियेगा दुनिया में सरफ़राज़ मुझे,
मैं पहले इश्क़ के पहले इम्तिहान में हूँ

zindagi love shayari

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे

तेरे हर सुख दुःख में साथ रहना चाहता हूँ,
हाथ जो पकड़ा तेरा कभी छोड़ना नहीं चाहता हूँ..!!

ज़ुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा,
इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा,
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है,
बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा

love u zindagi shayari

बरसो बाद भी तेरी जिद की आदत ना बदली,
काश हम मोहब्बत नहीं, तेरी आदत होते

नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
पर ये सितम अलग है की,
मिले तुम भी नही

तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं

zindagi shayari love

वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो

चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम

तुम्हारी ख़ूबियाँ देखने दो ज़माने को,
तुम्हारी खामियों से भी मोहब्बत करूँगा मैं

हम आपकी हर चीज से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो की तुम सिर्फ मेरे हो,
हम जिंदगी भर आपका इंतजार कर लेंगे

happy zindagi shayari

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो

तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है

सच्चा प्यार कभी नहीं मरता,
बल्कि समय के साथ और मजबूत होता जाता है.

love you zindagi quotes in hindi

बरस बरस कर थक गया अजीब बादल हो
आँखों को चुभ रहे हो अजीब काजल हो
एक पल को दूर रहना तुम्हें गवारा ना था
एक मुद्दत बाद मिल रहे हो अजीब पागल हो

ज़रूरी नहीं है कि तू मेरी हर बात समझे,
ज़रूरी ये है कि तू मुझे कुछ तो समझे

तुम किसी के लिए कुछ भी रहो पर
मेरे लिए मेरी ज़िंदगी और जीने की
जरूरत हो तुम

किन लफ़्ज़ों में बयां करू मैं,
अहमियत तेरी..
की बिना तेरे नामुमकिन सी लगती है,
जिंदगी मेरी

अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं.

love you zindagi quotes in hindi

तेरी चाहत मे हम इस कदर खोने लगे है
तेरी धड़कन मे बस कर तेरे होने लगे है.

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना

मुझसे ज्यादा तो मेरे लफ्ज तुम पर मरते है।
जब भी निकलते हैं ज़िक्र तुम्हारा ही करते हैं

कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने
तेरे मेरे बारे में वरना इतनी बड़ी
दुनिया में तुम से ही मोहब्बत क्यू होती

मुझे फुरसत ही कहा के सूबहा के मौसम देखू
मै तरी याद से निकलो तो जमाना देखू

तेरे बिना कोई हमें हमारा नहीं लगता
इस इश्क़ के दरिया को कोई किनारा नहीं लगता,
तेरे होकर तो मरना भी क़बूल था
तुझसे बिछड़कर तो जीना गवारा नहीं लगता

पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे,
हमें तो बस तेरी खुशी से ज्यादा,
कुछ अच्छा ही नहीं लगता था

happy zindagi shayari

जिंदगी से सिकवा नहीं की
उसने गम का आदी बना दिया ,

गिला तो उनसे है जिन्होंने रौशनी
की उम्मीद दिखा के दीया ही बुझा दिया

इंतजार बहुत किया आपका पर आप
किसी और को इजहार कर चुके थे,
मुझे मेरी मुस्कान ने जिंदा रखा
वरना हम कब के मर चुके थे

उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गई,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तो बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें मोहब्ब्त सी हो गई

जो रिश्ते रूह से जुड़े होते है,
वो कभी अपनेपन का शोर नहीं मचाता.

लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी
इश्क़ है

I love you ki shayari in Hindi

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।

सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना

jindagi ke bare mein shayari

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है

सुकून इतना ही काफी है मेरे यारा,
फासलों में रह कर भी तुम,
मेरे दिल के सबसे करीब रहते हो..!!

नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए

मजा तो हमने इंतजार में देखा है,
चाहत का असर प्यार में देखा है,
लोग ढूंढते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में,
उस खुदा को मैंने अपने यार में देखा है

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी

दिल गया धड़कन से,
हम गए जान से,
होनी थी मोहब्बत तो हो गई,
डरना क्या अंजाम से

ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला

ye zindagi shayari

जाने क्यों तुमसे इतना प्यार है
जाना तुमपे जान निसार है
कैसे कहूं के तुम क्या हो मेरे
तुमसे मेरी दुनियां मेरा संसार है

मिले थे एक अजनबी बनाकर
लेकिन आज खुद से भी ज्यादा
तुझे जानने लगा हूं

zindagi ke upar shayari

हर रात तेरा इंतजार किया करते हैं,
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है

सिर्फ वक़्त गुजरना हो तो किसी और को अपना बना लेना
हम दोस्ती भी करते है तो प्यार की तरह

आँखें तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है,
सच्ची चाहत तो सदा बे-ज़ुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है।

मेरी जिंदगी की किताब में,
हर अध्याय तुम्हारा है,
कहानी तो मेरी है,
हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है

मैने पूछा रब से, तुमने दुनिया को
प्यार का दुश्मन क्यों बना दिया,
रब ने हंसकर कहा:
तूने भी तो मुझे छोड़कर अपने
प्यार को ही रब बना लिया

jindagi ki shayari

इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी इश्क़ ही
किया था कोई क़त्ल तो नहीं

ना जिंदगी का और
ना ही जमाने का सोचा है,
हमने बस तुम्हे अपना बनाने का सोचा है

ये दिल उसका क़ैदी है और कहाँ जाएगा
उसके लिए परियों से ग़ज़लें लिखवाएगा
और क्या कहूँ क्या चाहता है ये दिल
वो एक दफा बस छू ले सब ठीक हो जाएगा

होंगी हजार शिकायते हमको तुमसे…
पर उससे कहीं ज्यादा इश्क है तुमसे

jindgi ki shayari

अगर करीब आने का दिल करे
तो इतना करीब आ जाना कि..
इस दिल को पता ही ना चले की
धड़कन आपकी है या मेरी

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें

किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है
तड़प कर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है

zindagi pe shayari

जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ ख़ुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमे जगह दी है

तुझे बना कर हिस्सा अपनी धड़कनों का,
मैंने दिल की ज़िन्दगी और बड़ा दी

एक शाम को आओ मुझे सुलाने के लिए,
मैं थक चूका हूँ जाग कर तुम्हें याद करते करते

फिक्र अब अपनी छोड़ दी मैंने,
क्योंकि तुम जो हो मेरा ख्याल
रखने के लिए.

zindagi ke upar shayari

अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा