Love Boyfriend Good Night Shayari in Hindi एक शायरी है जो आपके प्यारे बॉयफ्रेंड के लिए रात के समय भेजी जाती है। यह शायरी आपके प्यार और रिश्ते का एक सुंदर समय है, जो आपके प्यार और उससे जुड़े रिश्तो की भावनाओं का रूप है।
Love Boyfriend Good Night Shayari में, आप अपने Boyfriend के साथ अपनी प्यार और रोमांस की शायरी करते हैं जब आप उनसे दूर होते हैं और उन्हें आपकी याद आती है। तब यह Romantic good night love shayari आपके Boyfriend को आपके प्रति उनके प्यार की फीलिंग्स समझाने में मदद करती है, जो आप उनके लिए महसूस करते हैं।
Good night love shayri में अक्सर Romantic और प्यार और रोमांस के शब्दों का उपयोग किया जाता है, जो बॉयफ्रेंड को अलग ही फीलिंग्स देते हैं। यह शायरी आपके प्यारे बॉयफ्रेंड को आपकी प्यार भरी यादों के साथ Love Boyfriend Good Night Shayari भेज सकते है ।
Good night shayari for bf
सोती हुई आंखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
किसी को… दिल का दीवाना पसंद है,
किसी को दिल का नजराना पसंद है
आपकी….पसंद तो मुझे पता नही
हमे तो बस आपका मुस्कुराना पसंद है।
हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।
मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है
मेरे जिस्म में उतर जाओ बन के रूह तो अच्छा है
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर शो जाऊ
उस रात की कभी सुबह न हो तो अच्छा है…!!!
गुड नाईट आई यू
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार…
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
गुड नाईट।
Romantic good night love shayari
मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो !
शुभ रात्रि
रात का मौसम हो,
नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो,
पर Kiss हमारा हो.
चांदनी बिखर गई है सारी,
रब से है ये दुआ हमारी,
जितनी प्यारी है तारों की यारी,
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी.
सपनो में आता है बहुत सताता है
तेरा सताना पागल मुझे बनता है
गले से लगाकर कर देता है बेक़रार
तुझ जैसा कोई नहीं जो करता है इतना प्यार
शुभ रात्रि
तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है
और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है…!!!
Good Night My Love
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो.
शुभ रात्रि !
काश के तुम चांद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से तुम्हे देखने का हक
सिर्फ हमारा होता।💕??
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
होश में थे मगर मदहोश होते चले गए,
जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए.
Good night love shayari romantic
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती
तो खवाबो में यूँ मुलाकात ना होती
हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है
अगर ये दिल ना होता तो कोई बात ही ना होती…!!!
गुड नाईट आई यू
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।
शुभरात्रि।
जब खामोशिया आती है मेरी जुबा पे
तब तुम्हारी याद मेरी दिल में छा जाता है
तुम्हारे ही ख्यालों में खोए रहते हैं
और पता नहीं कब रात चला जाता है
शुभ रात्रि
वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे !
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे !
night love shayari in hindi
हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
यह तो आपको GOOD NIGHT कहने,
के लिए उठे है,
वरना हम तो अब तक सो रहे होते.
रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है.
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।
romantic good night love shayari
आपसे दूर रहके भी आपको याद किया हमने,
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की आपको भुला दिया हमने,
आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने.
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है.
हम कभी आपसे खफा हो नही सकते
वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते
आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ
मगर हम आपको याद किए बिना
सो नही सकते।💕
good night jaan shayari
आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ,
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ.
प्यारी-प्यारी रात है, तारों की बारात है,
हवा थोडी कुल है, मौसम भी अनुकूल है,
लवली-लवली नाईट है, बस कहना गुड नाईट है.
ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है.
शुभ रात्रि !
नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो.
good night kiss shayari
पलकों में कैद कुछ सपने है
कुछ बेगाने और कुछ आपने है
न जाने क्या कशिश है इन खयालो में
कुछ लोग हमसे दूर होकर भी कितने आपने है…!!!
Good Night I Love You
सितारे चाहते हैं की रात आये
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे
हम क्या करें की हमारी याद आये.
जाती नही आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये,
की हमे और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी!!
Good Night Dear Love
ज़हन में ज़िन्दा सारे जज़्बात रखना,
क्या हुआ जो रात आ गई
कल सुबह भी आएगी मुझसे मेरी बात कहने।
शुभ रात्रि
good night love shayri
तेरी चाहत तेरी उल्फत की अदा काफी है,
ज़िंदा रहने के लिए तेरी वजह काफी है,
बे-वजह हाथ उठाने की ज़रूरत है,
दिल से मांगो तो बस एक दुआ ही काफी है।
गुड नाईट आई यू
जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है.
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना.
good night pyar bhari love shayari
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए,
आँख खुली तो पता चला देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उसी सपने में खो गए।
ना दिल में आता हु,
ना दिमाग में आता हु,
अभी सोता हु,
कल फिर ऑनलाइन आता हु.
गुड नाईट!
अतीत पर ध्यान मत दो
भविष्य पर ध्यान दो I
तू चाँद और मै सितारा होता,
आसमान मे एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता.
good night shayari love
हो आज प्यार का जादू
ओर एक यादगार पल बन जाये
तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे
ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये…!!!
Good Night I Love You
उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया…!!!
Good Night I Love You..
हो चुकी है रात बहुत अब सो जाइये,
जो है दिल के करीब उसके खयालों मे खो जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
हकीकत मे ना सही ख्वाबों मे तो मिल आइये.
night love shayari
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी
तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है.
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं.
चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए,
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए,
भूल न जाना तुम हमे,
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए.
shayari love good night
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ करना।🌹
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे.
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता.
सितारों में अगर नूर न होता.
तन्हा दिल मजबूर न होता.
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते.
अगर आप का घर दूर न होता.
true love good night romantic shayari
जिन लोगो के पास उम्मीद रखती है
ऐसे लोग लाख बार हारने के बाद भी कभी नही हारते
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना.
good night for love in hindi
भूल होना प्रकृति है,
मान लेना प्रवत्ति है,
सुधारना संस्कृति है I
Good Night
तुम्हारा सपना उसी दिन पूरा होगा
जिस दिन तुमने अपने आप को ढूँढ
लिए इस दुनिया के भीड़ में I
शुभ रात्री
तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क है इतना,
तुम्हारी सो के गुजरी है और हमारी
कुछ कर के गुजरी है I
शुभ रात्रि
रात है काफी ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ
आँख बंद करो और आराम से सो जाओ
good night my love in hindi
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं.
अंधेरों में क्यों रहते हो उजाले में आओ ना,
तुम अभी किसी और के हो मेरे बन जाओ ना।
Shubh Ratri