Love At First Sight Shayari in Hindi

Posted by

पहली नजर का प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे कई लोगों ने अनुभव किया है। यह वह पल होता है जब आप किसी को पहली बार देखते हैं और आप तुरंत एक एहसास महसूस करते हैं, एक सामने वाले के लिए आकर्षण। Love At First Sight Shayari in Hindi इस भावना को बताने का एक सुंदर तरीका है। यह शायरी का एक रूप है और इसका उपयोग भावनाओं की गहराई को बयान करने के लिए किया जाता है जब आप किसी ऐसे इंसान से मिलते हैं जिसे आप तुरंत प्यार करते हैं।

Love At First Sight Shayari Romantic, भावुक और दिल को छू लेने वाली हो सकती है। यह उस पल के आपके Feelings को पकड़ सकता है जब दो लोगों की आंखें मिलती हैं और उन्हें एहसास होता है कि वे एक साथ होने के लिए बने हैं। इन शायरियों का उपयोग आपकी भावनाओं की तीव्रता, उस इंसान के साथ रहने की इक्छा और उसकी खुशी को बयान करने के लिए किया जाता हैं।

चाहे आप शायर हों, दिल से Romantic हों, या कोई ऐसा इंसान जो बस अपने प्यार को एक खूबसूरत तरीके से जाहिर करना चाहता है, Shayari for first love ऐसा करने का एक सही तरीका है। यह एक ऐसी भाषा है और यह उन भावनाओं को पकड़ती है जो हम महसूस करते हैं जब हम पहली नजर में प्यार में पड़ते हैं।

Love At First Sight Shayari

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
बस वक्त के साथ चुप सी हो जाती हे

जरुरी नहीं की हर चाहत पर,
तुम मेरा कहा मानो,
दहलीज पर रख दी हे चाहत,
आगे तुम जानो

कौन केहता हे,
मोहब्बत एक बार होती हे,
में अपनी फॅमिली को,
जितनी बार देखु,
मुझे उतनी बार होती हे

उसकी हर अदा का, इस कदर – कायल हो गया हूँ मैं.
न जाने कैसी होगी वो? बिन देखे घायल हो गया हूँ मैं

क्या लिखू अब तेरी याद में
बड़ा हैरान सा है दिल…
ख़तम होते ही शहर की पाबंदी
तू मुझे एक कप चाय पे मिल

सुना है फ़रिश्ते भी रो देते हैं कभी कभार,
मग़र काम है उनका किसी की रूह कहीं को पहुचाना

Shayari for first love

उसके इश्क़ ने हमे शायर बना दिया,
की मैं लिखता तो हूँ पर लिखता नहीं
वो रोज़ सामने से हँस के गुज़र जाते हैं,
उन्हें मेरा प्यार दिखता तो है पर दिखता नहीं

दिल की गलती माफ़ हो
तू मेरे पास हो

तू तो बेनकाब कर गई मेरे दो तरफा प्यार को एकतरफ़ा कर गई

अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए,
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए

तुम से दूर जाने की कोशिश में
और नजदीक आया हूँ मै
तुम्हारे चाँद से चेहरे के लिए
तारों से झुमके लाया हूँ!

कोई गलती हो जाये तो
दन्त लिया करो
पर यूँ नाराज़ होकर
रुलाया न करो

मैने ये सोचा था की,
मेरे दिल का दर्द बताऊंगा तुमको,
लेकिन तुमने मझे पूछा ही नहीं की,
तुम चुप क्यों हो

एक मुकाम दे रखा हे,
आपके नाम को,
लोग मुज़से बातें मनवा लेते हे,
तुम्हारा जिक्र करके

वो रूठे हैं सुबह से रूठे होंगे,
हम तो फ़िर भी उन्हें यूँ ही परेशान करते रहेंगे

तुमसे तो मिलने की,
उम्मीद नहीं हे,
लेकिन कैसे केह दू की,
इन्तजार भी नहीं हे

वो जलते तो हैं हमें किसी औऱ से बात करता देखकर,
उम्मीद है कि वो बेइंतेहा मोहब्बत करते होंगे हमसे

first love status in hindi

थक गए हम उनका इंतज़ार करते करते.
रोये हज़ार बार खुदा से तक़रार करते हुए.
दो लफ्ज़ जुबां से न निकले और टूट गए हम.
एक तरफा प्यार करते करते हुए.

आपको भुला दूँ ऐसा तो हो नहीं सकता,
याद आये बिना लम्हा भी गुजर नहीं सकता,
हाँ साथ तो नहीं थे हम कभी भी मगर,
आपके होने का एहसास तो था हमसफर

ना मिले तुम हमे तो कभी ना गिला करेंगे,
हमेशा रहे चेहरे पर मुस्कान उसके,
बस प्यार उसी से और उसकी
सलामती की रब से दुआ करेंगे॥

तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
जिंदगी तेरी चाहत में सबर लू,
मुलाक़ात हो तुझसे इस तरह,
तमाम उम्र बस एक मुलाक़ात में गुजार लु

मैं भूलने चला था खुद को, भूलते-भूलते
तुझसे एकतरफ़ा प्यार करना सीख गया

चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,
जिंदगी वीरान थी और मौत भी गुमनाम ना हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो

first love shayari for girlfriend in hindi

नहीं चाहता वो ना सही,
ख़ुदा नें दुनियाँ में कुछ औऱ बनाया होगा मेरे लिए

बस तेरे रूठ जाने से डरता हु
बाकी तो सारी दुनियां से लड़ सकता हु

  • ज़िन्दगी से कोई दुश्मनी नही है मेरी !!
  • बस एक ज़िद है तेरे बिना एक पल भी नही जीना

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेर

first love proposal shayari

एक तरफा ही सही मगर
प्यार किया है..
उन्हें हो या ना हो पर
मैंने बेशुमार किया हैं

ये जो लोग बाहर से बड़े अच्छे दिखाई देते हैं,
हक़ीक़त जाननें पर शायद वो कोई औऱ निकलें

रखता नही वो अपने दिल को सम्भालकर,
कहता है बर्बाद हो गया इश्क़ लुटाकर

सुना है मांगनें से मौत भी मिल जाती है जहाँ में,
पर देखते हैं क्या ख़ुदा जिंदगी भी मांगनें पर देता है

अफ़सोफ की क़सम खानीं पड़ी उन्हें,
वो तो गर मज़ाक में भी मुझे मुर्दा कहदें मैं वहीँ मर जाऊँ

आरज़ू है तुमसे दूर रहने की,
करीब आना नही चाहते,
तमन्ना नही तुन्हें पाने की,
मगर खोना नही चाहते

first time love shayari in hindi

अपनी तो बस इतनी सी कहानी है
सिर्फ मैंने ही तुम्हारी हर बात मानी है।

अजीब सा इश्क़ है मेरा,
वो इस दुनिया में होकर भी मेरी दुनिया में नहीं

कभी फुर्सत मिले तो
इतना जरुर बताना
वो कौन सी मोहब्बत थी
जो हम तुम्हे न दे सक

हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है

ये प्यार है या दोस्ती ये पता नहीं,
लेकिन जो मेरे दिल में तुम्हारे लिए जगह हे,
वो किसी और के लिए नहीं हे

pahle pyar ki shayari

पूछा नहीं ज़िन्दगी में किसी ने दिल का हाल,
अब शहर भर में जिक्र मेरी खुद कुशी का है.

खैरियत नहीं पूछते मेरी,
मगर खबर रखते हो,
मेने सुना हे की वो,
मुझ पर ही नजर रखते हे

हर पल हर वक़्त वो मेरे दिल में रहती है
मेरे प्यार को प्यार नहीं आदत कहती है!

सुभा शाम तुझे याद करते है हम और किया
बताए कि तुमसे कितना प्यार करते हैं हम

first time love shayari

दिल को बड़ा सम्भालना पड़ता है,
आसान नहीं होता है एकतरफ़ा मोहब्बत

सब खुशियां तेरे लिए
तेरा दिल मेरे लिए
मेरे दिल में तू रहे
हर लम्हा खुशी का साथ रहे

कोई गलती हो जाए तो डांट लिया करो
पर बस नाराज मत हुआ करो…

दोस्ती कब प्यार में
और प्यार कब धोखे
में बदल जाये ,
कुछपता ही नहीं चलता.

पूरी होने की उम्मीद तो उसे भी बड़ी हैं
वो आधी बनीं इमारत जो कबसे खड़ी हैं!

first side love shayari

कभी-कभी रिश्तों की कीमत वो लोग
समझा देते हैं जिनसे पहले
हमारा कोई रिश्ता नहीं था ।

काश में वो होता
जिससे तुम बेइन्तहा मोहब्बत करती हो

झेल रहा था एकतरफ़ा इश्क को मैं,
झेलते झेलते अब आदत बन गई है वो

सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ मैं
तेरा चेहरा मैं सरे जहाँ में देखूं

fast love shayari

  • मेरी जिंदगी की किताब में,
  • हर अध्याय तुम्हारा है…!
  • कहानी तो मेरा है लेकिन
  • हर पन्ने पे नाम तेरा है

जानता हूँ की मुश्किलें बड़ी हैं
इश्क़ की राहों में पर मुझे सुकून
आता भी हैं तो उसी की बाहों में!

वैसे कुछ खाश लफ्ज़ नही होते मेरे पास !!
जब आपकी याद आती है तो मेरे लिखे
लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है

तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते है ऐ सनम
हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते है

प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे एक तरफ़ा प्यार करके

1st love shayari

जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है

तेरे प्यार का असर कुछ यु हुआ है
के हम बदलने लगे जिंदगी फीकी थी
तेरे आने से रंग बरसने लगे

मिले कोई लड़की मुझे इस सफर में,
मेरा दिल चुरा ले जो बस एक नज़र में

कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने
तेरे मेरे बारे में वरना इतनी बड़ी
दुनिया में तुम से ही मोहब्बत क्यू होती

तेरी बातों की हर बारीकियाँ मै जानता हूँ..
मै तो तेरे झूठ को भी सच मानता हूँ..

love at first sight quotes in hindi

जानते हो मोहब्बत क्या है ?
“किसी की ख़ुशी को हर दुआ में मांगना”

कितना हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे… किसी काम के ना रहे

बड़ी मुश्किल से शांत हुवा हु,
टूट जाने के बाद,
में आज भी रो देता हु,
मुस्कुरा देने के बाद

जब किसी को नजरअंदाज,
करने की हद पार कर जाये तो,
अजनबी बन जाना ही,
मुनासिब होता हे

वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती

love at first sight shayari in hindi

ये इश्क़ वाली सर्दी से अब मै नहीं डरता हूँ
मै जिम्मेदारीयों का एक स्वेटर पहने रहता हूँ।

ये एक तरफा मोहब्बत है,
बात नहीं होती उससे
पर फिक्र उसी की होती है।

तेरी परवाह करना फ़र्ज़ है मेरा
‘मोहब्बत’ का रिश्ता है, दिल से निभाऊंगी

नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै,
कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम

किस बात की सजा दे,
रहे हो,
प्यार किया इसलिए या,
तुमसे ज्यादा किया इसलिए

love at first sight shayari

तुम मेरे घर के सामने रहती तो,
इतना गजब हो जाता,
की दो छत की दुरी से,
मुझे चाँद नजर आता

ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला

ये दूरी से भी बहुत प्यार हैं मुझे,
तुम मेरे पास हो या ना हो
तुम्हारी एहसास से भी प्यार है मुझे