I love you ki shayari in Hindi – आई लव यू शायरी

Posted by

I love you ki shayari in Hindi की शायरी हमारे भावों को व्यक्त करने का एक सुंदर तरीका है। यहI i love you shayari दिल की गहराई से निकलते हैं और उन लोगों को अपनी भावनाओं को साझा करने में मदद करते हैं जिन्हें हम प्यार करते हैं। i i love you shayari in hindi के माध्यम से अपनी भावनाओं को जाहिर करना बेहतरीन तरीका होता है, इससे प्यार और Romantic अनुभव होता हैं।

I love you ki shayari in Hindi की खूबसूरत शब्दों का उपयोग करके “I love you ki shayari” की शायरी एक नई उम्मीद देती है कि प्यार के अहसास को जाहिर करने का तरीका कैसे होता है। यह शायरी आदमी की आत्मा को छू जाती है और उसे उसके प्यार के आभास का एहसास कराती है। हिंदी में i love you bolne ki shayari सुन्दर शब्दों का इस्तेमाल करके एक अनोखी shayari में अपनी भावनाओं को व्यक्त करती है, जो प्यार और रोमांस के संदेशों को साफ़ रूप से पहुंचाती है।

I love you ki shayari in Hindi

जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे,
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।

I love you ki shayari

ए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैं,
किसी को ये मिल जाती है और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई हैं

बदलेंगे नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह बेपनाह
इश्क़ करने की ख्वाहिश रहेगी उम्र भर !

एक ख़्वाब पर गुजार दी ज़िन्दगी हमने
पुरे करे ख्वाबों को ऐसा हमसफ़र चाहि

i love you bolne ki shayari

दूरियां अच्छी लगने लगी है अब मुझे जबरदस्ती
के प्यार से अब मन थक चूका है !

बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है।

i love you in hindi shayari

न जाने कितनी अनकही बाते साथ ले जाएगे,
लोग झूठ कहते है की.. खाली हाथ आये थे खाली हाथ जायेंग

कितने मसरूफ़ हैं हम जिंदगी की कशमकश में,
इबादत भी जल्दी में करते हैं फिर से गुनाह करने के लिए……!!!

love you hindi shayari

किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है;
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं।

खुदा तू भी कारीगर निकला,
खींच दी दो – तीन लकीरें हाथों में,
और ये भोला आदमी उसे तकदीर समझ बैठा।

i like you shayari

तू इश्क मेरा तु ही आदत है
सजदे में मांगा है तुझको
क्योंकि तू ही मेरी इबादत है..!

मत कर यूं बेपनाह इश्क, ऐ नादां दिल उनसे,
बहुत जख़्म लगते हैं, जब उँचाई से गिरते हैं……!!!

i love you shayari

प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के ..
किसी को धोखा ना दो अपना बना के ..
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा हैं ..
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर …

मोहब्बत की गवाही अपने
होने की ख़बर ले जा…
जिधर वो शख़्स रहता है…
मुझे ऐ दिल! उधर ले जा…

हम‬ भी ‪‎किसी‬ की ‪दिल‬ की ‪हवालात‬ में ‪‎कैद‬ थे,
फिर‬ उसने ‪‎गैरों‬ के ‪‎जमानत‬ पर हमें ‪ रिहा‬ कर दिया।

चिराग कोई जलाओ की हो वजूद का एहसास,
इन अँधेरों में मेरा साया भी छोड़ गया मुझको……!!!

i love you likha hua

जब में रूठ जाऊ तो तुम मुझे मना लेना,
कुछ मत कहना बस सीने से लगा लेन

कोई उम्मीद नही थी हमें उनसे मोहब्बत की,
एक जिद थी अगर दिल टूटे तो उन्ही के हांथो से टूट

कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर।

वक़्त भी लेता है करवटें कैसी कैसी,
इतनी तो उम्र भी ना थी जितने सबक सीख लिए हमने….!!!

खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।

i love you shayari

जिन्दगी की राहों में अक्सर ऐसा होता है,
फैंसला जो मुश्किल हो वही बेहतर होता है!

जीवन का रहस्य भोग में नहीं
अनुभव के द्वारा शिक्षा प्राप्ति में है।

वक्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता है

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जातीके ज़िन्दगी ने तो एक

के ज़िन्दगी ने तो एक
बात सिखा दिया है
कि हम किसी के लिए
हमेशा ख़ास नहीं रह सकते।

I love you ki shayari in Hindi

डूबना ही पड़ता है उभरने से पहले
ग्रुब होने का मतला ज्वाल नहीं होता

एक दिन खुद की तलाशी ले ली,
जो भी मिली वो अपनी थी
लेकिन अपनी नहीं लगी।

एक दिन खुद की तलाशी ले ली,
जो भी मिली वो अपनी थी
लेकिन अपनी नहीं लगी।

अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइये,
जो हर हाल में आपके साथ मजबूती से खड़े होना जानते है

जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िन्दगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िन्दगी कटती नहीं।

apne jaan ke liye shayari

ना किसी से ईर्ष्या,
ना किसी से कोई होड़,
मेरी अपनी मंजीले,
मेरी अपनी दौड़!!

आसमान में कितने तारे है पर
चाँद जैसा कोई नहीं इस दुनिया
में कितने लड़की हैं पर
तुम जैसा कोई नहीं।

बाहर खुशी हैं फिर दिल में गम क्यूँ हैं
भरी महफ़िल में ये खालीपन क्यूँ हैं

पूरी होने की उम्मीद तो उसे भी बड़ी हैं
वो आधी बनीं इमारत जो कबसे खड़ी हैं!

i love you babu shayari

ये ज़िन्दगी हमे इतना क्यों सिखाया करती है,
हमारी जिंदगानी सदियों में थोड़े ही गुजरा करती है,
ये तो बस दो पल की ही हुआ करती है।

उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा
है,फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर देखा है

तुम से दूर जाने की कोशिश में
और नजदीक आया हूँ मै
तुम्हारे चाँद से चेहरे के लिए
तारों से झुमके लाया हूँ!

आई लव यू मैसेज

ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए.

सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो,
लेकिन धूल हो ही जाती है।
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है

मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाए,
पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि
लोगों के दिल पर निशान बन जाए,
जीने को तो ज़िन्दगी यहां हर कोई जी लेता है,
लेकिन जीयो ज़िन्दगी ऐसे कि
औरों के लब की मुस्कान बन जाए।

कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम।

i love you shayari

उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या
अजीब था, अपना भी नहीं बनाया
और किसी का होने भी नहीं दिया।

बहुत मुश्किल है समझना ज़िंदगी को,
जब से मिली है हर पल बदल रही है!

कुछ लोग रिश्ते मतलब से बनाते है,
लेकिन उसमे लोग कुछ नही पाते है,
पर जो लोग रिश्ते दिल से बनाते है,
वो कुछ न पाकर भी सब कुछ पाते है।

janu i love you shayari

किसी ने क्या खूब कहा है
अकड तो सब में होती है,
झुकता वही है जिसे रिश्तों
की फिक्र होती है!

आज कल नज़रो से भी चोट लगा करती है,
जब नज़रे देख कर भी अनदेखा कर दिया करती है

अपनी जिंदगी में भी लिखे है कुछ ऐसे किस्से,
किसी ने अपना बना कर वक़्त गुजार लिया,
किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए अपना बना लिया।

जिंदगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नहीं है।

i love you shayari in hindi

जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है लाइफ
मिटटी के गुलको की कोई उम्र नहीं होती

ज़िंदगी में कभी कभी अपनो से हारना सीखो,
देख लेना जीत जाओंगे तुम.

थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है,
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है।

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी
चाहिए तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

love u shayari

बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना,
जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हैं,
कभी उस तराजू पर बैठ कर
खुद को तौल के देखना।

शिक्षा और संस्कार जिंदगी जीने के
मूल मंत्र है, शिक्षा कभी झुकने नही देगी
और संस्कार कभी गिरने नही देंगे।

i love you jaan shayari

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी!!!

love u shayari

आज हम हैं, कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने..
तो शायद आप की आँखों से भी बरसातें होंगी

कोई प्रशंसा करें या निंदा
दोनो ही अच्छे हैं,
क्योंकी प्रशंसा प्रेरणा देती है।
और निंदा गलती सुधारने का अवसर।

i love you shayari in hindi for girlfriend

ये ज़िंदगी दो दिन की है,
एक दिन तुम्हारे हक में,
और दुसरे दिन तुम्हारे खिलाफ में,
जिस दिन हक में हो
उस दिन गुरुर मत करना,
और जिस दिन तुम्हारे खिलाफ हो
उस दिन सब्र करना।