Husband Wife Love Shayari in Hindi

Posted by

Husband Wife Love Shayari in Hindi का एक सुंदर रूप है जिसका उपयोग Husband और Wife के बीच प्यार को जाहिर करने के लिए किया जाता है। जो दो लोगों के बीच साझा की गई भावनाओं की गहराई को जाहिर करता है जो एक प्यार के रिश्ते में हैं। ये Shayari रोमांटिक, होती हैं, और वे शादी के साथ आने वाली खुशियों और मुस्किलो को जाहिर करती हैं। वे प्यार, सम्मान और तारीफ़ की भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं जो किसी भी कामियाब शादी में जरुरी होता हैं।

Husband Wife Love Shayari in Hindi का इस्तेमाल एक दूसरे के प्रति प्यार भरी भावनाओं को जाहिर करने के लिए किया जा सकता है। वे दो लोगों के बीच मौजूद प्यार की याद दिलाने के लिए ये में काम कर सकते हैं जिन्होंने अपना जीवन एक साथ बिताने के लिए चुना है।

चाहे वह एक Anniversary जैसा मौका हो या सिर्फ एक आम दिन, Husband Wife Love Shayari प्यार को जाहिर करने और दो लोगों के बीच रिश्ते को मजबूत करने का एक सही तरीका है जो एक दूसरे के लिए बहुत जरुरी हैं। और यह Husband और Wife के बीच मौजूद प्यार को और भी गहरा करता है।

Husband Wife Love Shayari in Hindi

धड़कन की तरह दिल में बसा के रखूँगा,
दर्पण की तरह तुम्हें सुबह शाम देखूंगा,
आई लव यू माय जान

अर्ज़ किया है-
ये भोला-सा चेहरा प्यारी-सी निगाहे,
मिलकर मुझे बहुत सताए।
तुम जब दूर चली जाती हो,
मेरी तो जैसे आँखे ही भर आये

तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी इतना प्यारा हे के,
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करे

Husband wife shayari in hindi

आपकी याद सताये तो दिल क्या करे,
याद दिल से ना जाए तो दिल क्या करे,
सोचा था सपनों में मुलाक़ात होगी,
मगर नींद ही न आये तो हम क्या करें

नसीब वालों को मिलते है
फिक्र करने वाले मेरा नसीब
देखिये हमे आप मिल गए..!

तेरा साथ मिलने से हर मंज़िल मिली है मुझको,
लगता है जैसे किस्मत की लोटरी है मुझको ,
भर दी है जिंदगी मेरी प्यार से आपने,
लगता है जैसे भगवान से किसी आशीर्वाद में मिले हो मुझको

एक सपने की तरह सजा कर रखुअपने इस दिल में हमेशा छुपा
कर रखुमेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्नाज़िंदगी भर के लिए उसे
अपना बना कर रखु

मत पूछो क्या कीमत हैं आपकी
बस इतना समझ लो
हम आपको पाकर अमीर हो गए

husband wife love shayari in hindi

सूखे हुए पत्तो की तरह
मुरझाये बैठे थे हम
तुम बारिश बनकर आई
और ज़िन्दगी में खुशहाली भर दी

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे

क्या से क्या हो गया इंसान मोहब्बत में
मैंने भी ये खुद जाना
जब मैं खुद हो गया पागल मोहब्बत में
और तुम हर रोज़ लड़ती हो मुझसे
यार कभी बस एक बार
एतबार कर लिया करो मोहब्बत में

husband wife sad shayari in hindi

तुझे न देखु तो अब चैन भी नहीं आता है,
तेरी एक झलक से से ही मेरा सारा दिन बन जाता है,
खुशनुमा है मेरा जहाँ जो मैंने तुझको पा लिया,
तेरी इन आंखो में मैंने अपना जहाँ बसा लिया

तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिया
वरना हमने तो कभी अपनी ज़िन्दगी की दुआ भी नहीं मांगी

कभी हर पल तू मेरी नजरों के सामने हुआ करता था,
आज एक पल के लिए भी तुझे देखने को मोहताज हूँ मैं

मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक धड़कन की तलाशी ले लो

खुद से भी ज्यादा जाना तुमसे प्यार किया है ,
तुम्हारे बिना तो जिंदगी अधूरी है मेरी
तुम पर अपना सारा जहाँ निसार किया ह

Husband wife love shayari

इस दीवानगी में कुछ कसूर तुम्हारा
भी है तुम इतने प्यारी ना होते तो हम
भी इतने दीवाने ना होते।

“आप” अगर जानना चाहते हो मेरी
जिंदगी में सबसे Special कौन है तो
पहली शब्द को दोबारा पढ़ लो !

वो घाट-घाट का पानी पीकर आयी थी
और मुझे इश्क करने का तजुर्बा नहीं था.

बेखबर था मैं कि दाव पर क्या लगा है…!!
जब दिल हारा तो जाना,
मैं सब कुछ हार गया हूँ

न जाने क्या कमाल किया हैं तुमने
हम तुम्हे देखकर सबकुछ भूल जाते हैं

wife husband romantic shayari

कुछ चीजें दिल को बहुत
सुकून देती है, जैसे कि आपकी
मुस्कान और आपकी आवाज़..!

जब जब हमने आपको देखा हमे मोहब्बत हो गया,
अब हमारा हर दिन पहले से ज्यादा खुबसूरत हो गया।

जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो ,
बस सुबह-सुबह ,बिस्तर पर कॉफी देने वाली साथी हो

जब से ज़िन्दगी में आये हो
दिल पागल सा हो गया हैं
दिन हो या रात
तुम्हे देखे बिना इसे कभी चैन आता नहीं

Romantic husband wife love shayari

हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,
कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है

इससे अधिक क्या होगा, दुनिया में सम्मान हमारा,
चमक रहा हु माथे पर मै, बनकर के अभिमान तुम्हारा

जादू है तेरी हर एक बात में,
याद बहुत आती हैं दिन और रात में,
कल जब देखा था मैंने सपना रात में,
तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में

love shayari husband ke liye

आसमान में कितने तारे है चाँद जैसा
कोई नहीं इस दुनिया में कितने लड़की हैं
पर तुम जैसा कोई नहीं।

बेशक़ घाव भी इतने ,रूबरू हो गए हैं हमसे ,
कि घाव भी अब दर्द नहीं देते

छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियां,
कोई पूछे तो कह देना ज़िन्दगी है मेरी

आपका साथ हम कुछ
इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर
आपका साथ निभाएंगे।

  • तुम बेशक रूठ
  • जाओ मेरे हमसफ़र
  • हम तुम्हे मना ही लेंगे हर सहर

husband true love romantic shayari

धड़कन की तरह दिल में बसा के रखूँगा,
दर्पण की तरह तुम्हें सुबह शाम देखूंगा,
आई लव यू माय जान !!

साँस थम जाती हैं पर जान नही जाती,
दर्द होता हे पर आवाज़ नही आती,
अजीब लोग हे इस ज़माने मे,
कोई भूल नही पता और किसी को याद नही आती..!!

बात जो भी हो, हम से न छुपाये रखना
ज़िन्दगी भर ये साथ, बनाये रखना
दिल रोता हैं जब होते हो उदास आप
इसलिए चेहरे अपनी मुस्कान बनाये रखना

मेरी हर रात तेरी हैं
धड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैं
कुछ समय भी नही रह सकते तुम्हारे बिन
मोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं

खूबी तुममे हैं
मुझे कुछ और नहीं
बस तुम ही तुम चाहिए

तुमने मेरे दिल को अपने प्रेम से भर दिया है,
तुमने ख़ुशियाँ देकर मेरा हर काम सफल कर दिया है,
तुमने मेरी पत्नी बनकर मेरा जीवन खुशहाल कर दिया है !!

biwi shayari in hindi

कुर्बान कर दू
तुम पर मेरी जवानी
मेरी कहानी मेरी ज़िन्दगानी

बेखबर था मैं कि दाव पर क्या लगा है…!!
जब दिल हारा तो जाना,
मैं सब कुछ हार गया हूँ….!!

मोहब्बत मेरी तुमसे है,
शिकायत मेरी तुमसे है,
बताऊ तो कैसे मैं बताऊ तुम को,
मेरी जान मेरी साँसे तुमसे हैं.

“आप” अगर जानना चाहते हो मेरी
जिंदगी में सबसे Special कौन है तो
पहले शब्द को दोबारा पढ़ लो !

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम

love shayari for wife

जब वो इश्क़ करते हैं,
‌हर पल अच्छा सा लगता हैं,
‌शरारतें कुछ होती हैं,
‌और प्यार भी सच्चा सा लगता है

सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर.

मुझे रिश्ते की लम्बी कतारों से
मतलब नहीं कोई दिल से हो
मेरा, तो एक शख्स ही काफी है।

love shayari for wife in hindi

मिले जो आप कुछ ख़ास मिला हमें
तन्हा ज़िंदगी में एक खूबसूरत साथ मिला हमें
जिस प्यार की होती है सब को
अपनी ज़िंदगी में चाहत
बस वही प्यार का एहसास मिला हमें

जिंदगी खुल के जीना तुमने ही सिखाया,
ख़ुशी से खिलखिलाना इन होठों को तुमने ही सिखाया,
इस पतझड़ सी भरी जिंदगी के साथ बड़ा मुस्किल था जीना,
तुमने ही फूल बनकर बहारों से मिलना सिखाया !!

मैं रहता हूँ जिसके साथ में एक पागल सी लड़की है,
शादी के बाद तो वो मुझपे हर बात पे भड़कती है..!!

वो पल भी कोई पल है
जिस पल में तेरा एहसास न हो
वो चाय भी कोई चाय हे
जिसमे तेरे होंठो सी मिठास न हो

wife ke liye shayari in hindi

ज़िन्दगी में कुछ न मिला
तो भी कोई गम नहीं
आप मिले मतलब सब कुछ मिला
आपकी खूबसूरती जन्नत से कम नहीं

तारो की चमक ही चाँद की खूबसूरती बढ़ाती है,
और पत्नी की खुशी ही घर को स्वर्ग बनाती है।

मेरा हर एहसास हर खुशी तेरी है,
आंखों में छुपी ये आस तेरी है,
दो पल भी ना रह सके तेरे बिन,
धड़कनों में धड़कती हर आवाज़ तेरी है..!!

तुमसे गले मिल कर जाना
बस एक बात बतानी है तेरे
सीने में जो दिल धड़कता है
वो मेरी निशानी है.

मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था दिलनशी,
देखा तुझे तो नियत बदल सी गयी।

wife ke liye shayari

तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।

खो कर तुझमें खुद को पा लिया,
सागर से मैंने मोती चुरा लिया।

कुछ चीजें दिल को बहुत
सुकून देती है, जैसे कि आपकी
मुस्कान और आपकी आवाज़..!

तुम शब्द हो मैं अर्थ हूं।
तुम शब्द हो मैं अर्थ हूं।।
तुम्हारे बिन मैं व्यर्थ हूँ।।।

ज़िंदगी में सब कुछ मिल गया आपको पाकर
ज़िंदगी से हर ग़म मिट गया आपको पाकर
बेरंग और बेजान सी थी ये ज़िंदगी हमारी
जिंदगी का हर लम्हा खिल गया आपको पाकर

तुम्हारे प्यार ने सब कुछ बदल दिया,
तुम्हारे प्यार ने मेरी नाकामयाबियों को कामयाबियों में बदल दिया !!

hindi wife shayari

आखो को, आखो से मिलाओ तो जानू
होठो को, हमारे होठो से मिलाओ तो जानू
अक्सर कहते हो, करते हो सच्ची मोहब्बत
कभी हम रूठे आप मनाओ तो जानू

आपकी याद सताये तो दिल क्या करे,
याद दिल से ना जाए तो दिल क्या करे,
सोचा था सपनों में मुलाक़ात होगी,
मगर नींद ही न आये तो हम क्या करें.

कैसे बताऊ तुम्हे
क्या हाल हो जाता हैं
दुनिया में अच्छा कुछ नहीं लगता
जब प्यार हो जाता हैं

तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा

best love shayari for wife

तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जननत बनाया।
मेरे कदम-से-कदम चलकर ,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया।

किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है
कितने खायें है धोखे इन राहों में
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है

जिंदगी में कोई सबसे प्यारा नहीं मिलता,
बचा के रखना अपना प्यार जीवनसाथी के लिए,
उससे बेहतर यार दोबारा नहीं मिलता..!!