,

122 + Hindi Bf Shayari Hindi Mai | शायरी हिंदी में 2023

Posted by

Hindi Bf Shayari Hindi Mai लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी है। इन शायरियों की शब्दों की ताकत उनकी भावनाओं को अभिव्यक्त करने में बेहद सक्षम होती है। यह शायरियां हमारी ज़िन्दगी के तमाम पहलुओं को उजागर करती हैं और हमें हमारे संबंधों के महत्व को अनुभव कराती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बेहतरीन हिंदी बीएफ शायरियों का संग्रह लेकर आए हैं, जो आपके दिल को छू जाएँगे।

क्या आपको पता है कि Hindi Bf Shayari Hindi Mai का मूल उद्देश्य हमारी ज़िंदगी के तमाम पहलुओं को उजागर करना होता है? ये शायरियां हमें उस समय याद दिलाती हैं जब हम अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण मोमेंट्स में होते हैं। ये शायरियां हमें उस दुख और गम के साथ जुड़ी यादों को फिर से याद दिलाती हैं, जिसे हम कभी नहीं भूल पाते हैं। ये Hindi Bf Shayari हमें उस प्यार और आशा की याद दिलाती हैं

हमारी आज की पोस्ट कुछ अलग होगी। आज हम आपके लिए लाये हैं Hindi Bf Shayari Hindi Mai जो आपके दिल के दर्द को धीरे-धीरे कम कर देंगी। ये शायरी आपके और आपके Bf के बीच की मजबूत बंधन को और भी अधिक जोड़ेगी। बॉयफ्रेंड के साथ गुजरा हुआ हर पल हमेशा याद आता है। उससे अलग होने के बाद उसकी यादों के नज़रिए हमेशा अलग होते हैं। इसलिए हमारी शायरी आपके दर्द के साथ साथ आपके अहसासों को भी समझती है और आपके साथ खड़ी है।

जो आपके जीवन में ताजगी लाएगी और आपको आपके bf से जुड़े हर पल को समझाएगी। इस Hindi Bf Shayari Hindi Mai में हमने आपके सभी जजबातों को समेटा है, ताकि आपको उन सभी जजबातों का संगम एक अलग से अनुभव हो। हमारी शायरी से आप बॉयफ्रेंड को ये संदेश भेज सकते हैं कि आप उसे कितना प्यार करते हैं और उसके बिना आपका जीवन अधूरा है।

Love shayari for boyfriend

ना वो हमसे कहते है,
ना हम उनसे कहते है,
पर दोनों के दिलो में,
दोनों रहते है…।

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।

na vo hamse kehte hai hindi bf shayari hindi mai

मोहब्बत की भी देखों ना,
कितनी अजीब कहानी है,
जहर तों पिया मीरा ने,
फिर भी राधा ही दिल की रानी हैं

दिल में छुपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारूँ तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊँ तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।

mithi mithi hindi bf shayari hindi mai

मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है,
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है,
कैसे बयान करे आलम इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।

चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।

dil me chupa yaden hindi bf shayari hindi mai

मुझे तेरा साथ
ज़िंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक जिंदगी चाहिए।

ये नामुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं,
तुम ढूंढ लो हम जैसा।

hindi bf shayari hindi mai

mere pyar ki pehchan tu hi to hai hindi bf shayari hindi mai

ना मुलाकात याद रखना।
ना पता याद रखना।
बस इतनी सी आरजू है,
मेरा नाम याद रखना।

हर रोज इस इंतजार में बीतता है।
कि कुछ तो कहेगा,
कभी तो देख के मुस्कुराएगा।

ye namumkin hai hindi bf shayari hindi mai

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।

जगत पालनहार है मां,
मुक्ति का धाम है मां.
हमारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा की अवतार है मां.

har rooj intejaar rehta hai tera hindi bf shayari hindi mai

आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।

हम फुलो जैसे नही लेकिन महकना जरूर जानते है
गम रखना नही भूलना जानते है
हम किसी से मिल तो नही पाते
लेकिन मिले बिना रिश्ते निभाना जरूर जानते है ।

hindi bf shayari

ankhon ki chamak hindi bf shayari hindi mai

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।

लफ़्ज़ों को मेरे फरेब मत समझना
सताए जब भी याद हमारी तो
मिलने की दुआ मत करना ।।

lafjo ko meri fareb hindi bf shayari hindi mai

सुबह शाम तुझे याद करते है हम
और क्या बताएं की तुमसे कितना
प्यार करते है हम।

ना जाने क्यों
तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है

subha sham hindi bf shayari hindi mai

तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है।

मेरा सफर अच्छा है लेकिन,
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!

hindi mein bf shayari wale

na jane kya tujhe dekhne ke baad hi hindi bf shayari hindi mai

हमे नही था मालूम कि मोहब्बत भी क्या चीज है
एक दिन तुम हमे मिल गए मोहब्बत ही ज़िन्दगी बन गई।।

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे।
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि
कभी रूठ ना पाओगे।

tum bas muskaraya karo hindi bf shayari hindi mai

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे
उसे मोहब्बत कहते हैं।

पहली बार चाहा है हमने किसी को,
चाह कर भी कभी हमसे दूर
मत होना !!

esa sahara hindi bf shayari hindi mai

आपको मेरी नजर से, नजर ना लगे
कोई पराया भी अच्छा इस कदर ना लगे
आपको देखा है हमेशा उस नजर से
जिस नजर से आपको, हमारी नजर ना लगे

bf hindi mein shayari chahiye

खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।

kisi se dil hindi bf shayari hindi mai

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।

pahli baar hindi bf shayari hindi mai

केवल दो ही चीजें पसंद हैं मुझे मेरी
आशिकी में, एक तू और दूसरा तेरा साथ.

shayri for bf

सुन्दर चेहरे के लिए आशिक़ो की कमी नहीं
तलाश तो उसकी है जो दिल से प्यार करे.

dil ke paas apka ghar hai hindi bf shayari hindi mai

तेरे इश्क में मैं इस
कदर मदहोश होने लगा है
जैसे चांद सितारों में खोने लगा है.

हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से बेबस हैं
तोडने वाले को भी खुशबू की सजा देते हैं

kewal do hi chije pasand hai hindi bf shayari hindi mai

हमें भी याद रखें जब लिखों
तारीख गुलशन की
की हमने भी लुटाया है चमन में
आशियां अपना !!

apne bf ke liye shayari

जो बेकसूर होने पर भी तुम्हे मनाये
तो समझ लेना आपका सच्चा आशिक़ है

tere ishq me hindi bf shayari hindi mai

तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है
फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।

मेरी गहरी खामोशी में सन्नाटा भी है और शोर भी है
तूने ठीक से देखा ही नही
इन आँखों मे कुछ और भी है

tareekh gulshan ki hindi bf shayari hindi mai

आज हम दोनो को है फुरस्त चलो इश्क करे
इश्क है दोनो की ही जरूरत चलो इश्क करे

आदत है या तलब इश्क है या चाहत
तू दिल मे है या साँसों मे
तू दीवानगी है या मेरी आशिकी
तू ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा
पर जो भी है सिर्फ तू है !!

meri gahrai soch hindi bf shayari hindi mai

तुजे कही भी न मिलेगा हम जैसा
आशिक ये दिल
एक हम ही हे जो तेरे सितम भी सहेंगे
और तुजे प्यार भी करेंगे।

bf hindi quotes

उनकी चाहत पे हक था उनका
उन्होंने किसी और को दी
हमारी चाहत पे हक था हमारा
हमने सिर्फ़ उनको दी.

aaj ham dono ko fursat hindi bf shayari hindi mai

तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई…
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई …

मोहब्बत का आज मैं
इकरार करना चाहता हूँ
तुमसे मोहब्बत है
सारी दुनिया को बताना चाहता हूँ

tujhe kahi bhi na milega hindi bf shayari hindi mai

बहुत खूबसूरत है आखै तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी

तेरे हुश्न पे कुर्बान हो जाऊ
तेरी बाहों में बेजान हो जाऊ
ऐसी नज़ाक़त है तेरी सूरत की
की मै तेरा गुलाम हो जाऊ

tum aaye to laga hindi bf shayari hindi mai

किसी की क्या मजाल थी;
जो हमें खरीद सकता;
हम तो खुद ही बिक गये;
खरीददार देख के।

bf ke liye shayari

पहले प्यार का
पहला जे खत लिखा है
तुझसे मिलने को दिल बेकरार है
इसी लिय I Miss You लिखा है

mohhabat ka aaj mai hindi bf shayari hindi mai

तुम्हारी ज़िद बेमानी है
दिल ने हार कब मानी है
कर ही लेगा वश में तुम्हें
आदत इसकी पुरानी है.

कैसे अजीब लोग बसते हैं
तेरे शहर में
शौक ए दोस्ती भी रखते हैं
और याद भी नहीं करते|

bahut khub surat hai hindi bf shayari hindi mai

तेरे दिल का मेरे दिल से,
रिश्ता अजीब है !
मीलों की दूरियां
और धड़कन करीब है !

आंसू से पलके भींगा लेता था
याद तेरी आती थी तो रो लेता था
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर
हर बार ये फैसला बदल लेता था

kisi ki kya majal hindi bf shayari

सॉरी कहने का मतलब है
कि आपके लिए दिल में प्यार है
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम
सुना है आप बहुत समझदार हैं।

ज़माने के सवालों को
मैं हस के टाल दूँ फराज़
लेकिन नमी आंखों की कहती है,
मुझे तुम याद आते हो

pehle pyar ka pehala khat likha hindi bf shayari

हो जाओ गर तनहा कभी
तो मेरा नाम याद रखना
मुझे याद हैं सितम तेरे
तू मेरा प्यार याद रखना|

किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले
मगर उसे जब भी प्यार मिले
तो तुम याद आओ…!!

tumhari jid baimani hai hindi bf shayari

कुछ तो बात है
तेरी फितरत में ऐ दोस्त
वरना तुझ को याद करने की
खता हम बार-बार न करते!

तेरी अदाओं से प्यार है
तेरी निगाहों से प्यार है
तेरे होने से होती है ज़िंदगी में खुशी
इतना तेरे एहसास से प्यार हैं

tere dil ka mere dil se hindi bf shayari

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ
तो माफ़ करना मुझे
क्योंकि इस दिल को आदत है
तुम्हे याद करने की…

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे
कहो तो सारे जहाँ को बता दूँ
तू करदे हाँ एक बार
तेरे कदमो में आसमा बिछा दूँ

sorry kehne ka matlab hindi bf shayari

यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है
पर सपनो से प्यार नहीं करते
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है
बस इज़हार नहीं करते

आपकी परछाई हमारे दिल में है
आपकी यादें हमारी आँखों में है
आपको हम भुलाएं भी कैसे
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।

ho jao meri jindagai me hindi bf shayari taraa h

“आपकों प्‍यार करने से डर लगता है
आपकों खोने से डर लगता है
कहीं आखों से गुम ना हो जाये याद
अब रात में सोने से डर लगता है”

दर्द का एहसास दे गए
हम से बहुत दूर चले गए
मेरी जिंदगी से चले गए
अब वो बस तस्वीरो में रह गए

ksis ko chaha hindi bf shayari

प्यार का रिश्ता भी
कितना अजीब होता है
मिल जाये तो बातें लंबी
और बिछड़ जायें तो यादें लंबी|

प्यार क्या है ना पूछों तुम मुझसे
क्या बताने से मान जाओगे
यूं बताने से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे

teri aadaoon se hindi bf shayari

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था|

तुम्हारी आँखों की गहराई में
खोना चाहता हूँ मैं
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में
सोना चाहता हूँ मैं

mohabbat kitni hai hindi bf shayari se

जब देखा तुझे पहली बार
सब कुछ गुलाबी लगने लगा
शायद हमें भी प्यार हो गया होगा
ऐसा एहसास होने लगा

तुमसे मेरी हर खुशी है
तुमसे ही पूरी होती हर कमी है
मुझे ज़िन्दगी से बहुत प्यार है
और तुमसे ही मेरी ज़िन्दगी है

aapki parchai hindi bf shayari se hi dikhti hai

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा

जब तक तुम्हें न देखूं!
दिल को करार नहीं आता!
अगर किसी गैर के साथ देखूं!
तो फिर सहा नहीं जाता!

pyar ka rishta bhi hindi bf shayari ke tarha hota hai

इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर
कुछ वक़्त भेज दूं
सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है
अपनों को याद करने की|

कुछ कर अब मेरा भी
इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत
हर रात वो याद आता है
और मुझसे सोया नहीं जाता

tunmhari aankho ki gahrai hindi bf shayari

तुम्हारी कसम मेरे सनम
अब हिम्मत नहीं हारेंगे !
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा
किसी और को नहीं चाहेंगे !

तुम्हारी ज़िद बेमानी है
दिल ने हार कब मानी है
कर ही लेगा वश में तुम्हें
आदत इसकी पुरानी है.

tumse meri har khusi hai hindi bf shayari

गलती तो हो गयी है
अब क्या मार डालोगे?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम
ये गलफहमी कब तक पालोगे?

नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में
के कोई अनजान भी हमारी
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं

kasur to tha hi hindi bf shayari ka

इश्क़ तो बेइंतहा है तुमसे
पर कहा नहीं जाता
करूं भी क्या, मेरा प्यार
दो लफ़्ज़ों में नहीं समाता

हम तुमसे दूर कैसे रह पाते,
दिल से तुमको कैसे भुला पाते,
काश तुम आईने में बसे होते,
खुद को देखते तो तुम नजर आते।

jijaajat ho to hindi bf shayari bol du mai

मैं ये नहीं कहती की
तुम्हारे लिए कोई भी दुआ ना मांगे ,
मैं तो बस यही चाहती हूँ की
कोई दुआ में तुम्हे ना मांग ले !,

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है,

tumhari kasam hindi bf shayari kehta hu me tumjhe

वही पुरानी ख्वाहिश
फिर वही पुरानी ज़िद….
चाहिए एक छोटा सा पल
और साथ सिर्फ तुम💕

प्यार करना सीखा है,
नफरतों का कोई ठौर नहीं,
तू ही तू है इस #दिल❤ में
दूसरा कोई और नहीं..!

tumhari jid hindi bf shayari baimani hai

काश तुम पुछो मुझसे
क्या चाहिये..
मैं पकड़ू हाथ और कहु
सिर्फ एक तेरा साथ चाहिये,

कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जबानी कह देंगे

galti ho gai hai hindi bf shayari keh kar

किसी ने पूछा .
दिल की खूबी क्या है???
हमने कहा….
हजारो ख्वाहिशों के नीचे
दबकर भी धड़कता है….,

मत पूछ वजह की क्यू
चाहती हूँ तुझे
क्योंकि साचा इश्क वजह से नहीं
बेवजह होता है,

iskq be intehaan hai hindi bf shayari

मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर ख़ुशी में तू है
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नrहीं
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है,

वो तेरे चश्मा नीचे करके
मुझे आँख मारने की शरारती अदा !
सीधी मेरे दिल में
तीर चला देती है !,

hoti na mohabbat hindi bf shayari nhi kehta

अपने प्यार पर है,
इतना यक़ीन दोस्तों,
कि जो हमारा हो गया,
वो कभी किसी और का नहीं हो सकता…,

दिल की धड़कन और मेरी सदा है
तू मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़कर
मेरी चाहत और चाहत की इंतहा है तू

kuch dur mere sath chalo hindi bf shayari sunata hu

तुमसे ही रूठ कर
तुम्ही को याद करते हैं
हमे तो ठीक से
नाराज़ होना भी नहीं आता,

ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ!
छुप जाऊँ तेरी बाहों में !
और दुनिया को भुला दूँ_,

mat pucho wajha ki hindi bf shayari

तू मुझे क्यों इतना याद आता है,
तू मुझे क्यों इतना तड़पाता है,
माना के ज़िन्दगी है सिर्फ तेरे लिए,
फिर मुझे तू क्यों इतना रुलाता है,

तुझे क्या पता कि मेरे दिल में,
कितना प्यार है तेरे लिए,
जो कर दूँ बयान तो,
तुझे नींद से नफरत हो जाए!,

apne pyar par hai hindi bf shayari

वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते !!,

romantic boyfriend love shayari

इश्क़ है या कुछ और
ये तो पता नहीं !
पर जो तुमसे है
वो किसी और से नही

dil dhadkan hindi bf shayari hai bas

बंद होंठों से कुछ ना कहकर,
आँखों से प्यार जताते हो |
जब भी आते हो,
हम्मे हमसे ही चुरा ले जाते हो,

तुम्हारी कसम मेरे सनम
अब हिम्मत नहीं हारेंगे !
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा
किसी और को नहीं चाहेंगे !,

ye sard hawa me hindi bf shayari ke deta hu mai

ऐ खुदा मुझे जब बनाए
थोड़ी सी मिट्टी उसकी मिला देना
तू मुझे उसका नही बना सकता
तो उस जैसा मुझे बना देना,

shayari for boyfriend

सरे राह जो उनसे नज़र मिली,
तो नक़्श दिल के उभर गए;
हम नज़र मिला कर झिझक गए,
वो नज़र झुका कर चले गए।,

tujhe kya pata hindi bf shayari kya hoti hai

माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है
और हर सुख में मेरे साथ हसता है,

चाहत बन गये हो तुम
कि आदत बन गये हो तुम,
हर सांस में यूँ आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम.

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी
तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी…

जब भी दिल करे मेरे दिल की
धड़कन्ने सुन सकती हो
ये नादान हर पल तुझसे प्यार
करने की ज़िद्द करता हैं.

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है
कह ना पाना हमारी मजबूरी है.
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है