Hindi Bf Shayari Hindi Mai लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी है। इन शायरियों की शब्दों की ताकत उनकी भावनाओं को अभिव्यक्त करने में बेहद सक्षम होती है। यह शायरियां हमारी ज़िन्दगी के तमाम पहलुओं को उजागर करती हैं और हमें हमारे संबंधों के महत्व को अनुभव कराती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बेहतरीन हिंदी बीएफ शायरियों का संग्रह लेकर आए हैं, जो आपके दिल को छू जाएँगे।
क्या आपको पता है कि Hindi Bf Shayari Hindi Mai का मूल उद्देश्य हमारी ज़िंदगी के तमाम पहलुओं को उजागर करना होता है? ये शायरियां हमें उस समय याद दिलाती हैं जब हम अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण मोमेंट्स में होते हैं। ये शायरियां हमें उस दुख और गम के साथ जुड़ी यादों को फिर से याद दिलाती हैं, जिसे हम कभी नहीं भूल पाते हैं। ये Hindi Bf Shayari हमें उस प्यार और आशा की याद दिलाती हैं
हमारी आज की पोस्ट कुछ अलग होगी। आज हम आपके लिए लाये हैं Hindi Bf Shayari Hindi Mai जो आपके दिल के दर्द को धीरे-धीरे कम कर देंगी। ये शायरी आपके और आपके Bf के बीच की मजबूत बंधन को और भी अधिक जोड़ेगी। बॉयफ्रेंड के साथ गुजरा हुआ हर पल हमेशा याद आता है। उससे अलग होने के बाद उसकी यादों के नज़रिए हमेशा अलग होते हैं। इसलिए हमारी शायरी आपके दर्द के साथ साथ आपके अहसासों को भी समझती है और आपके साथ खड़ी है।
जो आपके जीवन में ताजगी लाएगी और आपको आपके bf से जुड़े हर पल को समझाएगी। इस Hindi Bf Shayari Hindi Mai में हमने आपके सभी जजबातों को समेटा है, ताकि आपको उन सभी जजबातों का संगम एक अलग से अनुभव हो। हमारी शायरी से आप बॉयफ्रेंड को ये संदेश भेज सकते हैं कि आप उसे कितना प्यार करते हैं और उसके बिना आपका जीवन अधूरा है।
Love shayari for boyfriend
ना वो हमसे कहते है,
ना हम उनसे कहते है,
पर दोनों के दिलो में,
दोनों रहते है…।
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।

मोहब्बत की भी देखों ना,
कितनी अजीब कहानी है,
जहर तों पिया मीरा ने,
फिर भी राधा ही दिल की रानी हैं
दिल में छुपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारूँ तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊँ तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।

मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है,
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है,
कैसे बयान करे आलम इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।

मुझे तेरा साथ
ज़िंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक जिंदगी चाहिए।
ये नामुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं,
तुम ढूंढ लो हम जैसा।
hindi bf shayari hindi mai

ना मुलाकात याद रखना।
ना पता याद रखना।
बस इतनी सी आरजू है,
मेरा नाम याद रखना।
हर रोज इस इंतजार में बीतता है।
कि कुछ तो कहेगा,
कभी तो देख के मुस्कुराएगा।

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
जगत पालनहार है मां,
मुक्ति का धाम है मां.
हमारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा की अवतार है मां.

आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।
हम फुलो जैसे नही लेकिन महकना जरूर जानते है
गम रखना नही भूलना जानते है
हम किसी से मिल तो नही पाते
लेकिन मिले बिना रिश्ते निभाना जरूर जानते है ।
hindi bf shayari

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।
लफ़्ज़ों को मेरे फरेब मत समझना
सताए जब भी याद हमारी तो
मिलने की दुआ मत करना ।।

सुबह शाम तुझे याद करते है हम
और क्या बताएं की तुमसे कितना
प्यार करते है हम।
ना जाने क्यों
तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है

तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है।
मेरा सफर अच्छा है लेकिन,
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!
hindi mein bf shayari wale

हमे नही था मालूम कि मोहब्बत भी क्या चीज है
एक दिन तुम हमे मिल गए मोहब्बत ही ज़िन्दगी बन गई।।
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे।
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि
कभी रूठ ना पाओगे।

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे
उसे मोहब्बत कहते हैं।
पहली बार चाहा है हमने किसी को,
चाह कर भी कभी हमसे दूर
मत होना !!

आपको मेरी नजर से, नजर ना लगे
कोई पराया भी अच्छा इस कदर ना लगे
आपको देखा है हमेशा उस नजर से
जिस नजर से आपको, हमारी नजर ना लगे
bf hindi mein shayari chahiye
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।

केवल दो ही चीजें पसंद हैं मुझे मेरी
आशिकी में, एक तू और दूसरा तेरा साथ.
shayri for bf
सुन्दर चेहरे के लिए आशिक़ो की कमी नहीं
तलाश तो उसकी है जो दिल से प्यार करे.

तेरे इश्क में मैं इस
कदर मदहोश होने लगा है
जैसे चांद सितारों में खोने लगा है.
हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से बेबस हैं
तोडने वाले को भी खुशबू की सजा देते हैं

हमें भी याद रखें जब लिखों
तारीख गुलशन की
की हमने भी लुटाया है चमन में
आशियां अपना !!
apne bf ke liye shayari
जो बेकसूर होने पर भी तुम्हे मनाये
तो समझ लेना आपका सच्चा आशिक़ है

तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है
फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।
मेरी गहरी खामोशी में सन्नाटा भी है और शोर भी है
तूने ठीक से देखा ही नही
इन आँखों मे कुछ और भी है

आज हम दोनो को है फुरस्त चलो इश्क करे
इश्क है दोनो की ही जरूरत चलो इश्क करे
आदत है या तलब इश्क है या चाहत
तू दिल मे है या साँसों मे
तू दीवानगी है या मेरी आशिकी
तू ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा
पर जो भी है सिर्फ तू है !!

तुजे कही भी न मिलेगा हम जैसा
आशिक ये दिल
एक हम ही हे जो तेरे सितम भी सहेंगे
और तुजे प्यार भी करेंगे।
bf hindi quotes
उनकी चाहत पे हक था उनका
उन्होंने किसी और को दी
हमारी चाहत पे हक था हमारा
हमने सिर्फ़ उनको दी.

तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई…
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई …
मोहब्बत का आज मैं
इकरार करना चाहता हूँ
तुमसे मोहब्बत है
सारी दुनिया को बताना चाहता हूँ

बहुत खूबसूरत है आखै तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
तेरे हुश्न पे कुर्बान हो जाऊ
तेरी बाहों में बेजान हो जाऊ
ऐसी नज़ाक़त है तेरी सूरत की
की मै तेरा गुलाम हो जाऊ

किसी की क्या मजाल थी;
जो हमें खरीद सकता;
हम तो खुद ही बिक गये;
खरीददार देख के।
bf ke liye shayari
पहले प्यार का
पहला जे खत लिखा है
तुझसे मिलने को दिल बेकरार है
इसी लिय I Miss You लिखा है

तुम्हारी ज़िद बेमानी है
दिल ने हार कब मानी है
कर ही लेगा वश में तुम्हें
आदत इसकी पुरानी है.
कैसे अजीब लोग बसते हैं
तेरे शहर में
शौक ए दोस्ती भी रखते हैं
और याद भी नहीं करते|

तेरे दिल का मेरे दिल से,
रिश्ता अजीब है !
मीलों की दूरियां
और धड़कन करीब है !
आंसू से पलके भींगा लेता था
याद तेरी आती थी तो रो लेता था
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर
हर बार ये फैसला बदल लेता था

सॉरी कहने का मतलब है
कि आपके लिए दिल में प्यार है
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम
सुना है आप बहुत समझदार हैं।
ज़माने के सवालों को
मैं हस के टाल दूँ फराज़
लेकिन नमी आंखों की कहती है,
मुझे तुम याद आते हो

हो जाओ गर तनहा कभी
तो मेरा नाम याद रखना
मुझे याद हैं सितम तेरे
तू मेरा प्यार याद रखना|
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले
मगर उसे जब भी प्यार मिले
तो तुम याद आओ…!!

कुछ तो बात है
तेरी फितरत में ऐ दोस्त
वरना तुझ को याद करने की
खता हम बार-बार न करते!
तेरी अदाओं से प्यार है
तेरी निगाहों से प्यार है
तेरे होने से होती है ज़िंदगी में खुशी
इतना तेरे एहसास से प्यार हैं

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ
तो माफ़ करना मुझे
क्योंकि इस दिल को आदत है
तुम्हे याद करने की…
मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे
कहो तो सारे जहाँ को बता दूँ
तू करदे हाँ एक बार
तेरे कदमो में आसमा बिछा दूँ

यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है
पर सपनो से प्यार नहीं करते
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है
बस इज़हार नहीं करते
आपकी परछाई हमारे दिल में है
आपकी यादें हमारी आँखों में है
आपको हम भुलाएं भी कैसे
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।

“आपकों प्यार करने से डर लगता है
आपकों खोने से डर लगता है
कहीं आखों से गुम ना हो जाये याद
अब रात में सोने से डर लगता है”
दर्द का एहसास दे गए
हम से बहुत दूर चले गए
मेरी जिंदगी से चले गए
अब वो बस तस्वीरो में रह गए

प्यार का रिश्ता भी
कितना अजीब होता है
मिल जाये तो बातें लंबी
और बिछड़ जायें तो यादें लंबी|
प्यार क्या है ना पूछों तुम मुझसे
क्या बताने से मान जाओगे
यूं बताने से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था|
तुम्हारी आँखों की गहराई में
खोना चाहता हूँ मैं
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में
सोना चाहता हूँ मैं

जब देखा तुझे पहली बार
सब कुछ गुलाबी लगने लगा
शायद हमें भी प्यार हो गया होगा
ऐसा एहसास होने लगा
तुमसे मेरी हर खुशी है
तुमसे ही पूरी होती हर कमी है
मुझे ज़िन्दगी से बहुत प्यार है
और तुमसे ही मेरी ज़िन्दगी है

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
जब तक तुम्हें न देखूं!
दिल को करार नहीं आता!
अगर किसी गैर के साथ देखूं!
तो फिर सहा नहीं जाता!

इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर
कुछ वक़्त भेज दूं
सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है
अपनों को याद करने की|
कुछ कर अब मेरा भी
इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत
हर रात वो याद आता है
और मुझसे सोया नहीं जाता

तुम्हारी कसम मेरे सनम
अब हिम्मत नहीं हारेंगे !
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा
किसी और को नहीं चाहेंगे !
तुम्हारी ज़िद बेमानी है
दिल ने हार कब मानी है
कर ही लेगा वश में तुम्हें
आदत इसकी पुरानी है.

गलती तो हो गयी है
अब क्या मार डालोगे?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम
ये गलफहमी कब तक पालोगे?
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में
के कोई अनजान भी हमारी
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं

इश्क़ तो बेइंतहा है तुमसे
पर कहा नहीं जाता
करूं भी क्या, मेरा प्यार
दो लफ़्ज़ों में नहीं समाता
हम तुमसे दूर कैसे रह पाते,
दिल से तुमको कैसे भुला पाते,
काश तुम आईने में बसे होते,
खुद को देखते तो तुम नजर आते।

मैं ये नहीं कहती की
तुम्हारे लिए कोई भी दुआ ना मांगे ,
मैं तो बस यही चाहती हूँ की
कोई दुआ में तुम्हे ना मांग ले !,
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है,

वही पुरानी ख्वाहिश
फिर वही पुरानी ज़िद….
चाहिए एक छोटा सा पल
और साथ सिर्फ तुम💕
प्यार करना सीखा है,
नफरतों का कोई ठौर नहीं,
तू ही तू है इस #दिल❤ में
दूसरा कोई और नहीं..!

काश तुम पुछो मुझसे
क्या चाहिये..
मैं पकड़ू हाथ और कहु
सिर्फ एक तेरा साथ चाहिये,
कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जबानी कह देंगे

किसी ने पूछा .
दिल की खूबी क्या है???
हमने कहा….
हजारो ख्वाहिशों के नीचे
दबकर भी धड़कता है….,
मत पूछ वजह की क्यू
चाहती हूँ तुझे
क्योंकि साचा इश्क वजह से नहीं
बेवजह होता है,

मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर ख़ुशी में तू है
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नrहीं
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है,
वो तेरे चश्मा नीचे करके
मुझे आँख मारने की शरारती अदा !
सीधी मेरे दिल में
तीर चला देती है !,

अपने प्यार पर है,
इतना यक़ीन दोस्तों,
कि जो हमारा हो गया,
वो कभी किसी और का नहीं हो सकता…,
दिल की धड़कन और मेरी सदा है
तू मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़कर
मेरी चाहत और चाहत की इंतहा है तू

तुमसे ही रूठ कर
तुम्ही को याद करते हैं
हमे तो ठीक से
नाराज़ होना भी नहीं आता,
ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ!
छुप जाऊँ तेरी बाहों में !
और दुनिया को भुला दूँ_,

तू मुझे क्यों इतना याद आता है,
तू मुझे क्यों इतना तड़पाता है,
माना के ज़िन्दगी है सिर्फ तेरे लिए,
फिर मुझे तू क्यों इतना रुलाता है,
तुझे क्या पता कि मेरे दिल में,
कितना प्यार है तेरे लिए,
जो कर दूँ बयान तो,
तुझे नींद से नफरत हो जाए!,

वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते !!,
romantic boyfriend love shayari
इश्क़ है या कुछ और
ये तो पता नहीं !
पर जो तुमसे है
वो किसी और से नही

बंद होंठों से कुछ ना कहकर,
आँखों से प्यार जताते हो |
जब भी आते हो,
हम्मे हमसे ही चुरा ले जाते हो,
तुम्हारी कसम मेरे सनम
अब हिम्मत नहीं हारेंगे !
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा
किसी और को नहीं चाहेंगे !,

ऐ खुदा मुझे जब बनाए
थोड़ी सी मिट्टी उसकी मिला देना
तू मुझे उसका नही बना सकता
तो उस जैसा मुझे बना देना,
shayari for boyfriend
सरे राह जो उनसे नज़र मिली,
तो नक़्श दिल के उभर गए;
हम नज़र मिला कर झिझक गए,
वो नज़र झुका कर चले गए।,

माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है
और हर सुख में मेरे साथ हसता है,
चाहत बन गये हो तुम
कि आदत बन गये हो तुम,
हर सांस में यूँ आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम.
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी
तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी…
जब भी दिल करे मेरे दिल की
धड़कन्ने सुन सकती हो
ये नादान हर पल तुझसे प्यार
करने की ज़िद्द करता हैं.
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है
कह ना पाना हमारी मजबूरी है.
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है