301+ Good Morning Shayari in Hindi | गुड मॉर्निंग शायरी इमेज

Posted by

हम सभी को सुबह उठकर नये दिन का स्वागत करना बहुत पसंद होता है। जब हम अपने परिवार, मित्र या दोस्तों से संपर्क करते हैं, तो एक सबसे बढ़िया तरीका उन्हें Good Morning Shayari in Hindi भेजना होता है। Good Morning Shayari की मदद से, हम उन्हें उनकी दिनचर्या की शुरुआत में उत्साह के साथ करवाते हैं। अगर आप भी अपने प्रिय लोगों को Good Morning Shayari भेजना चाहते हैं और इसके लिए आप सही जगह पर आये हैं। हम आपके लिए यहां बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी का संग्रह लाए हैं जो आपके दिन को सुंदर बनाने में मदद करेगा।

Good morning love shayari हमेशा से ही लोगों को उनकी दिनचर्या के शुरुआत में खुश करती रही है। शायरी के इस खूबसूरत जादू को समझना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जब आप उसका असली मतलब समझ जाते हैं तो यह आपके दिल में एक अच्छा एहसास कराती है। अगर आप भी Good morning shayari image पसंद करते हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं।

Good Morning Shayari

हर सुबह हमारी ज़िन्दगी की
कहानी का एक नया पन्ना हैं
इसे जितना यादगार बना सको
उतना यादगार बनाओ

आज भी लोग पूछते है मोहब्बत में नशा कितना है,
जो ख़ुद मदहोश है वो कैसे बताये कि होश कितना है.

andhere raste good morning shayari in hindi , Good Morning Shayari , good morning love shayari , good morning shayari image ,

मत समझो ज़िन्दगी को
एक फिल्म की तरह
यहाँ कहानी और किरदार
कभी बदलते नहीं

चाँद ने बंद की Lighting,
सूरज ने शुरुआत की Shining,
मुर्गे ने दी है एक Warning,
कि अब हो गयी है Morning.

har subha good morning shayari in hindi , Good Morning Shayari , good morning love shayari , good morning shayari image ,

हँसी के नगमे गाते रहो,
वक्त निकाल कर मुस्कुराते रहो,
मेरी प्यारी सी Good Morning कुबूल करो,
और दिन भर मेरे साथ गुनगुनाते रहो।

अगर पुण्य कमाना हैं
तो हर सुबह भगवान् माता पिता के
हर सुबह चरण छुओ
इससे बड़ा कोई पूण्य नहीं हैं
शुभ प्रभात

aaj bhi log good morning shayari in hindi , Good Morning Shayari , good morning love shayari , good morning shayari image ,

सुबह के सूरज की पहली किरण दिल को छू जाती है,
महकते फूलों की महक दिल मे जादू जगा जाती है।

अच्छा दिखना ही मायने नहीं रखता
आपका स्वाभाव भी अच्छा होना चाहिए

mat samjh good morning shayari in hindi

अँधेरे रास्तो में मैंने उजाला ढूढ लिया है
जैसे अमावश्या में चांदनी ढूढ लिया है
तुम्हे खबर हो या ना हो पर मैंने
तुम्हारे इश्क ,में खुद को ढूढ लिया है
GOOD MORNING

आप मेरी हो जाओ,
ऐसी जिद मैं नहीं करूँगा,
पर मैं तुम्हारा हो चुका हूँ,
ये हक है ज़रूर कहूँगा।

chand ne band ki light good morning shayari in hindi

जब सपने आसमान को छूने की हो
तो हर रोज माता पिता आशीर्वाद ले करो निकलो
सपने जरुर सच होंगे

सुबह-सुबह आपको यह पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी-ख़ुशी,
इस सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।

hasi ke nagme good morning shayari in hindi

ज़िन्दगी कभी बेकार
थी ही नहीं
बस हमें इसे
मजे से ज़ीने आना चाहिए

Good morning love shayari

जो बीत गया
जैसा भी था कल था
आपको आज नया सवेरा मुबारक हो

agar punaya kamana hai good morning shayari in hindi

उजालो में रह कर अंधेरा माँगता हूँ,
रात की चाँदनी से सवेरा माँगता हूँ,
दौलत शोहरत की नही ज़रूरत,
मैं तो हर सांस मे तेरा बसेरा माँगता हूँ।

फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झाँकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।

subha ke suraj good morning shayari in hindi

फोन करके सुबह में जब आप जगाती है,
ऐसा लगता है कि चुपके से कोई परी आती हैं.

Good morning love shayari

तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।

aap mere ho jao good morning shayari in hindi

सुबह का हर पल ज़िन्दगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको.

हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं

jo beet gaya good morning shayari in hindi

रिश्ता चाहे कोई भी हो
पासवर्ड एक ही है विश्वास

अँधेरा हटा तो फिर सुनहरी सुबह आई
दिल पर हाथ रखा तो
फिर आपकी याद आई

ujaloon me reh kar good morning shayari in hindi

सुबह तुम जब जगाती हो तभी ये दिल खिलता है,
तुम्हारे जाने के बाद मुझे अब वो सुकून कहाँ मिलता हैं.

सफल होना चाहते हो
तो रात में जादा सोना नहीं
प्यार चाहते हो तो
अपनों को कभी खोना नहीं

jab sapne asmaan good morning shayari in hindi

न जाने क्यों हारकर लोग डरते हैं
जो जितने की हिम्मत रखता हैं
वो हार कर अपनी कमियों को दूर करता हैं
गुड मोर्निंग

अपने आप को बदलने से ही होता हैं नया दिन
सिर्फ सूरज के निकल जाने से नहीं होता हैं नया दिन

subha har pal jindagi de good morning shayari in hindi

सोच, हर सुबह कितनी सुहानी होती,
अगर मैं तेरा बाजीराव तू मेरी मस्तानी होती.

Sad Shayari in Hindi

आपके माथे को चूमकर
मेरी किस्मत खुल जाती हैं
आपको बाहों में लेकर
मेरी थकान दूर हो जाती हैं

har subha bas good morning shayari in hindi

जिस सुबह में तुम नहीं,
वो रात से कम नहीं.

काश हम भी चाय का एक घूंट होते जानन,
तेरे होंठों से लगते और रग रग में उतर जाते

andhera hata to fir good morning shayari in hindi

हमारी दुआ यही है की ऐ सुबह तुम सब के लिए खुशियां की सौगात लाना,
हर तरफ़ प्यार और खुशहाली की सौगात लाना..
Good Morning

मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलो की कलिया कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो,
रब बस एक दुआ है,
मेरी दोस्त की हर सुबह अच्छी हो|

safal hona chahte ho good morning shayari in hindi

सुबह में जब मेरी तुमसे बात होती हैं,
यादों में मेरी तुमसे मुलाकत होती है.

Good morning shayari in hindi

रात गुजरी और महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
हमने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।

na jane kyo good morning shayari in hindi

हर रात ख्वाब आपका होता है
हर सुबह ख्याल आपका होता है
आँखें खुलती नहीं और उससे पहले
लबों पर नाम आपका होता है…।।

उठ जाओ मेरे दोस्त
सपनो में खोने का वक़्त नहीं
सपनो को सच करने
का वक़्त है

apne aapko ko good morning shayari in hindi

पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरें एक ताज़गी जगा रही है,
हो जाये आप भी इनमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।

अँधेरी रात गयी हैं चमकता दिन खिला हैं
पुरे जहा में मैंने सिर्फ आपको चुना हैं

aapke mathe ko chum kar good morning shayari in hindi

कभी साँस भी लेने दिया करो
सुबह होते ही तुम याद आ जाते हो।

दुआओं पे हमारी ऐतबार रखना,
दिल में अपने न कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना
सुप्रभातम्

kash ham good morning shayari in hindi

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्य कोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ll
गणपती बाप्पा मोरया मंगलमुर्ती मोरया शुभ प्रभात शुभ दिन

ज़िन्दगी में अच्छा समय
हर किसी का आता हैं
बस बुरे समय से लड़ते रहने
की ताकत होनी चाहिए

hamari dua yahi hai good morning shayari in hindi

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है!
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे फ़रियाद होती है!!

हर फूल मुबारक हो आपको,
हर बहार मुबारक हो आपको,
शायद कल हम रहे न रहे,
लेकिन हर दिन मुबारक हो आपको

raat gujari or mehki subha aai good morning shayari in hindi

ऐ सुबह तू जब भी आती है,
कितने चेहरे खिलाती है,
कितने आँगन महकाती है,
और मेरी आवाज सबको गुड मॉर्निंग कह जाती है।

हर सुबह आपका साथ
और साथ चाहिए खुशियाँ सारी,
बस तभी जा कर बनेगी
सब से प्यारी सुबह हमारी.

uth jaoo mere dost good morning shayari in hindi

सूरज ने दरबाजा खोला है,
और किरणों का आगाज़ किया है,
आप हो हमारे सबसे अच्छे दोस्त,
इसलिये मेरे दिल ने आपको याद किया है।

खूबसूरत रात ने चादर समेट ली है,
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी हैं,
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद करोत्र अपने रब का,
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है
Good Morning

har raat khawab good morning shayari in hindi

बिखरे हैं टूटे गुलाब की तरह
समेट दो हमे एक किताब की तरह
गुड मोर्निंग

दुरी बहुत लम्बी हैं
इसलिए आप कभी रुकना मत
ठोकरे तो बहुत होंगी
पर मंजिल का अलग ही नशा होगा
गुड मोर्निंग

udth jao good morning shayari in hindi

ज़िन्दगी में पैसो ने
उतनी ख़ुशी नहीं दी हमे
जितनी आप जैसे दोस्तों से मिली

इस दिल का बस एक काम करदो,
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो,
इस दिल पर बस एक एहसान कर दो,
सुबह को मिलो और शाम कर दो।

kabhi saas bhi good morning shayari in hindi

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

आए सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिए बस खुशिया लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजना,
हर आँगन मे फूल खिलाना।

duaaon me hamari good morning shayari in hindi

उठकर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा।

हर रात आपसे बात होती हैं
सुबह फिर आपकी याद होती हैं
ऐसा लगता कभी सुबह हो ही नहीं
पर न जाने क्योकि सुबह हर बार होती हैं

mahakaye surya koti good morning shayari in hindi

न तो किसी भाव में जियो
न ही किसी ताओ में जियो
ज़िन्दगी आपकी हैं भाई
अपने मस्त स्वभाव में जियो

whatsapp good morning shayari

न जाने कितने बार सोचता हु तुम्हे
फिर भी मेरे सपनो में तुम आती नहीं हो
लगता हैं जैसे
सपनो पर भी हक़ तुम्हारा ही हैं
GOOD MORNING

jindagi me accha samye good morning shayari in hindi

ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
सुप्रभात

सपनो से भरी निंदिया के बाद
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ
सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ
आप यु ही हसते रहे अपनों के साथ

subha hoti hai jab good morning shayari in hindi

लाजवाब होता ये एहसास
जब अपनों के लिए सपने होते हैं
चाहे कुछ भी हो जाए
आखिर अपने तो अपने होते हैं

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ
हुई हे सुबह अब जाग जाओ
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ
सुप्रभात

har fool mubarak good morning shayari in hindi

तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो.
शुभ सुप्रभात

पैसा तो हर कोई कमा लेता हैं
पर अच्छे दोस्त, अच्छा अनुभव, मान सम्मान,
सब के नसीब में नहीं होता

har subha aapka sath good morning shayari in hindi

हमे सपनो में मिलो तो कभी
मिले जो सुबह होने देंगे न कभी

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है

bikhare hai tute good morning shayari in hindi

मत सोचो जो कल बीत आया
आज फिर एक दिन आया हैं
बस इतना समझ लो जो कल न हुआ
उसे पूरा करने का मौका आया हैं

बात करने में मजा,
तो उन्ही के साथ आता हैं
जो हर बात पर
अपना होने का एहसास दिलाते हैं

duri bahut lambi hai good morning shayari in hindi

क्या खूब रिश्ता हैं सूरज और चाँद का
एक डूबता हैं तो एक उगता हैं
एक रात में चमकता हैं
तो एक दिन में उजाला करता हैं

राहत भी अपनो से मिलती है,
चाहत भी अपनो से मिलती है,
अपनो से कभी रूठना नहीं
क्योंकि मुस्कराहट भी सिर्फ अपनो से मिलती है।

is dil ka bas ek kaam kardo good morning shayari in hindi

सूरज ने दरबाजा खोला है,
और किरणों का आगाज़ किया है,
आप हो हमारे सबसे अच्छे दोस्त,
इसलिये मेरे दिल ने आपको याद किया है।

मालूम हैं बहुत मामूली हु मैं
तभी तो कुछ खास लोगो से
दोस्ती रखता हु

aaye subha tum jab bhi aana good morning shayari in hindi

मेरी हर ख़ुशी के पीछे इतनी सी बात हैं,
हर पल हर दिन हर सुबह तू मेरे साथ हैं.

समय से लड़कर जो अपनी किस्मत बदल ले
सफल वही हैं जो समय से पहले खुद को बदल ले

uth kar dekhiyey good morning shayari in hindi

वक़्त और समझ
किस्मत वालों को ही मिलता है।
क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती
और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता।
शुभ दिन

फूलों की वादियों में हो तेरा बसेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।

har raat aapse baat hoti hai good morning shayari in hindi

चाय के कप से उठते धुयें में,
तेरी सूरत नज़र आती है,
तेरी यादों में मैं इतना खो जाता हूँ,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।

समस्या हर किसी की ज़िन्दगी में हैं
बस कुछ लोगो ने
इसे छुपाने और मिटाने का
तरीका ढूढ लिया हैं

ye subha tum good morning shayari in hindi

आपको मेरी तरफ से दिल से गुड मॉर्निंग,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।

जीतना हैं हमेशा ये खुद से वादा करो
जितना सोचा हैं प्रयास उससे जादा करो
किस्मत भी रूठे पर साहस न टूटे
कुछ ऐसा अपना इरादा करो
गुड मोर्निंग

sapno se bhari nindiya good morning shayari in hindi

हम जो वादा करते हैं वो ज़रूर निभाते हैं,
सूरज की किरणें बन कर उनकी छत पर जाते हैं।

Good morning shayari image

तुमसे मिलने की कोशिश में
मैं हर रात तुमसे मिलने आता हु
मगर जो बात करनी हैं तुमसे
वो मैं अक्सर भूल जाता हु

la jawab hota hai ye ehsaas good morning shayari in hindi

मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलो की कलिया कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो,
रब बस एक दुआ है,
मेरी दोस्त की हर सुबह अच्छी हो।

जो उड़ते है अहम के आसमानों में,
ज़मीन पर आने में वक़्त नही लगता!
हर तरह का वक़्त आता है जिंदगी में,
वक़्त के गुजरने में वक़्त नहीं लगता!!

paisa to har koi kamata h good morning shayari in hindi

डरो मत बस डटकर खड़े रहो
क्योकि मंजिल उन्ही को मिलती हैं
जो कभी हारते नहीं

चाय के कप से उठते धुयें में,
तेरी सूरत नज़र आती है,
तेरी यादों में मैं इतना खो जाता हूँ,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।

dil ne kaha koi good morning shayari in hindi

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा!!
Good Morning

जैसे पानी गर्म करने के बाद
दुबारा ठंडा हो जाता हैं
उसी तरह हम इंसान भी गुस्सा हो या नाराज़
पर हम हमेशा की तरह मूल भाव में आ जाते हैं

mat socho jo kal beit aaya good morning shayari in hindi

हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।

आज मिले कुछ दोस्त पुराने
हर दिन से अलग हो ये दिन
नया सवेरा लाये
नयी उम्मीद से भरा दिन

kya khub rista hai good morning shayari in hindi

सुबह सुबह बस एक बार
आपकी सूरत देख लू
ऐसा लगता हैं जैसे
आज हमने बिना रात हुए
चाँद देख लिया

बहुत छोटी सी ज़िन्दगी हैं
जितना हँसना हैं हंस लो
क्योकि समय कभी लौटता नहीं
रह जाती हैं तो बस यादे

rahat bhi apno se milti hai good morning shayari in hindi

ये दुनिया सुबह सवेरे चलने लगती है,
हमे तो तेरी याद आने लगती है,
दुनिया की हर खुशी हो तेरे दामन में,
मेरे होठों से बस यही दुआ आने लगती है।

दिल कि बात कहना मुश्किल
भी है और ज़रूरी भी

meri har kushi good morning shayari in hindi

नयी सुबह, खुशियों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।

लोगो की अगर सच्चाई जाननी हैं
तो सही समय का इंतज़ार करो
इंसान की सच्चाई तो बस वक़्त बताता हैं
GOOD MORNING

waqt or samaya good morning shayari in hindi

Morning Ji Good morning Ji
कब मिलने आओगे हमे
ये भी बता दो जी

ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।

foolo ki wadiya good morning shayari in hindi

अच्छा लगता है,
तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो,
किसी हसीन शाम के साथ.

दुआ मांगते हैं हर रोज सुबह हम
वो चेहरा कभी मुरझाये नहीं
जिसे हर रोज आप आईने में देखते हैं

samsya har kisi ho hai good morning shayari in hindi

कहने को हम साथ हैं
पर कोई साथ नहीं
देखने में हम एक भीड़ हैं
पर कोई किसी के साथ नही

दर्द के किताब का एक पन्ना रोज खोलता हूँ,
इश्क़ मुझसे है उन्हें, ये झूठ मैं खुद से रोज बोलता हूँ.

aapko mere taraf se good morning shayari in hindi

हर गलती आपको नया अनुभव देती हैं
और हर एक नया अनुभव
आपकी गलतिया कम करती हैं

रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आप की याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो आप को छूकर हमारे पास आई.

ham jo wada karte hai good morning shayari

खुबसूरत रात ने चादर सिमेट ली है,
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी हैं,
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद कहो अपने रब से,
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है
सुप्रभातम्

Romantic good morning shayari

तुमसे मुझे नहीं कोई शिकायत हैं,
तेरे लिए मेरे दिल में वही मोहब्बत हैं.

mausam ki bahar acchi ho good morning shayari

रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद खुशी तो आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे,
पर हमारा गुड मॉर्निंग मैसेज तो आना ही था।

खुश रहने के लिए जरुरी नहीं जीवन में सब कुछ सही हो।
खुश रहने के लिए हर चीज के प्रति रवैया सही रखना पड़ता है।
गुड मॉर्निंग

daro mat bas good morning shayari kaho

सजते दिल मे तराने बहुत हैं,
जिंदगी जीने के बहाने बहुत है,
आप सदा मुस्कुराते रहिये,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है।

ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो।
सुप्रभातम्

chaye ke cup se good morning shayari

काश कोई ऐसी भी सुबह मेरी जिन्दगी में आये,
मेरी आँखे नींद से खुले और आपका दीदार हो जाये.

दूर हैं आपसे तो कोई गम नही,
दूर रहकर भूलने वाले हम नही,
रोज मुलाक़ात ना हो तो क्या हुआ,
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं।

aaj mile dost good morning shayari

हर फूल मुबारक हो आपको,
हर बहार मुबारक हो आपको,
शायद कल हम रहे न रहे,
लेकिन हर दिन मुबारक हो आपको

हम तो उठ गए
अब तुम भी उठ जाओ
हमने तो मोर्निंग को
गुड कह दिया
अब तुम भी विश कर जाओ

bahut choti si hai good morning shayari

सिर्फ आप ही नहीं जिसके पास समस्या हैं
और ऐसी कोई समस्या नहीं
जिसका कोई हल न हो

हमेशा याद रखे जीवन बुरा नहीं है
अभी बस आपका बुरा दिन चल रहा हैं

nai subha good morning shayari

उग गया हैं सूरज
छुप गयी हैं रात
अब आखे खोलो सनम
और करो हमसे कुछ प्यारी बात

अंधरी रात को खत्म करके कोई रोशनी लाया हैं
जरा आखे तो खोलो मेरे दोस्त चमकता सूरज एक और दिन लाया हैं

logo ki sachai janni hai good morning shayari

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल!
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल!!
Good Morning

ओंस की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही है,
हो जाये आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

ei subha jab bhi aaye good morning shayari

आए सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिए बस खुशिया लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजना,
हर आँगन मे फूल खिलाना।

सुबह हो या हो शाम
हमे तो पसंद हैं
बस आपकी मुस्कान
GOOD MORNING

dua mangte hai good morning shayari

खिल उठती है चेहरे पर मुस्कान
जब सुबह होती है तेरे साथ मेरी जान।

अगर किसी को उपहार ही देना हैं
तो हर किसी का शुक्रिया अदा करो
जो आपकी ज़िन्दगी को खुशियों से भरते हैं

kahne ko ham sath hai good morning shayari

न जाने कितने वर्षों से चली आ रही
कितनों से जुड़ी ये कहानी है
लोग कहेंगे क्या, भूल जाओ
ये परंपरा बहुत पुरानी है

मिलते रहना हर दिन
किसी न किसी बात से
रिस्तो में दरार आ जाती हैं
बिना किसी मुलाकात के

har galti aapko naya anubhav deti h good morning shayari

नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…

कौन कहता हैं
ख़ुशी हाथो की लकीरों में लिखी हैं
मैंने देखा हैं
पैसे वालो की ख़ुशी कही खाई हुए

tumse mujhe nhi koi sikayat good morning shayari

मत सोचो क्या होगा
आज ज़िन्दगी में आपके
बनाने वाले ने यु ही नहीं
बनाया होगा आपको

friend good morning shayari

रात में कितनी ख्वाहिशों का अँधेरा होता है,
खुश हूँ फिर भी उसकी बाहों में सवेरा होता है.

raat ke baad subha good morning shayari

जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका
Good Morning

अच्छे दिन और अच्छे लोग
कुछ पल में नहीं मिल जाते
मेहनत करनी पड़ती हैं
समय देना पड़ता हैं

khus rehne ke liye jarurui nhi good morning shayari

एक सुबह ऐसी भी हो,
जहाँ आँखें जिंदा रहने के लिए नहीं,
पर जिंदगी जीने के लिए खुले!!
Good Morning

मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आंसु!
इन तीन स्वाद से बनी है ज़िन्दगी इसे मजे से जीयें!!
Good Morning

sajte dil good morning shayari

आपको सूरज की चमक मिले
आपको फूल की खुशबु मिले,
इस दुनिया की हज़ार खुशियां मिले..
गुड मॉर्निंग

बिकने वाले और भी है,
जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं,
किस्मत से मिला करते है!!

dur hai aapse good morning shayari

खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से गुड मॉर्निंग कहना।

सुबह हुई और सारे फूल खिल गए,
पंछी चहचहाए और अपने सफर पर उड़ गए,
सूरज निकला और सारे तारे छिप गए,
क्या आप अपनी मीठी नींद से उठ गए।

har fool mubarak good morning shayari

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको।

कौन कहता हैं भगवान् नज़र नहीं आते
जब जब मुसीबत आई हैं
तब तब भगवान् ही नज़र आये हैं

sirf aap hi nhi good morning shayari

खिलखिलाती ज़िन्दगी
और खुशियों से भरा जीवन
यही ज़िन्दगी का असली धन हैं

जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते;
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते;
हो मुबारक आपको नया सवेरा;
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते।
गुड मॉर्निंग!

ug gaya hai suraj good morning shayari

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है,
आपके लिए सारी खुशियां आपके पास हो।

सूरज तू उनको मेरा एक पैगाम भेजना,
ताज़गी भरा दिन और खुशी का सुबह कहना,
जब वह नींद से जागे और देखे तुझे
तो उनको सबसे पहले मेरा गुड मॉर्निंग कहना।

andheri raat good morning shayari

गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं,
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं।”

सुबह के फूल खिल गये,
पंछी अपने सफर पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे छुप गये
क्या आप भी मीठी नींद से उठ गये.

aaye subha tum jab bhi aana good morning shayari

कुछ पल की हैं ये ज़िन्दगी
जी लो मुस्कुराते हुए
लुभाते रहो सभी को, फूलो की तरह
अगर बिखरो तो महको खुशबू की तरह

हर पल तू महफूज रहे कभी मुश्किलों से ना हो
तेरा सामना ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहे
बस खुदा से है ये इल्तिजा
Good Morning

agar kisi ko good morning shayari

जीवन जितना साधारण होगा
मुश्किलें उतनी ही कम होंगी

miss you good morning love shayari

अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है!

na jaane kisi ko good morning shayari

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो!!

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।

nayi subha good morning shayari

खुश हो और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी कुछ अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ।

माना की हम अच्छे से बात नहीं करते,
ये प्यारी बाते, मुस्कुराता चेहरा तेरे लिए हैं,
हम इस अदा से हर किसी से बात नहीं करते..!!
GOOD MORNING DEAR

koon kehta hai good morning shayari

सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
शुभ प्रभात दोस्तों

तब तक कमाओ जब तक,
महँगी चीज़ सस्ती ना लगने लगे!
चाहे वो समान हो या सम्मान!!
Good Morning

mat socho kya hoga good morning shayari

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे।

इश्क करना सीखा है,
नफरत के लिए जगह नहीं,
बस तू ही तू दिल की धड़कन में है,
दूसरों के लिए जगह नही

raat me kitni good morning shayari

रात गुज़री तो फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखो ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम,
कुछ तजुर्बे देकर जाती है!!
गुड मॉर्निंग जी

acche din or acche log good morning shayari

जैसे रात आती है सितारे लेकर,
और नींद आती है सपने लेकर!
करते हैं दुआ हम की आपकी हर सुबह आये,
बहुत सारी खुशियाँ लेकर!!

अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में,
की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।

ek subha esi bhi good morning shayari

ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्त लेकर आती है
और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में,
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

aapko suraj ki chamak good morning shayari

चाँद तारो के दुनिया से अब लौट आओ,
हो गई सुबह अब जाग जाओ…
चाँद और सितारों अब कहो अलविदा,
और इस नई सुबह में ढल जाओ।

मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।

bikne wale or bhi hai good morning shayari

वफ़ा बनकर तुम मेरे दिल में रहना,
सिर्फ़ इतना ही मुझे तुमसे है कहना.

काश!!! हर सुबह मेरी इतनी रंगीन हो जाएँ,
अपने हाथों से चाय बनाकर तू मुझे पिलाएँ.

subha hui or saare fool bik gaye good morning shayari

मोर्निंग हो गयी गुड मोर्निंग हो गयी
जल्दी उठ जाओ जरा
अँधेरे के बाद फिर रौशनी हो गयी

good morning image in hindi shayari

तेरे वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए
ये नगर, ये डगर, मेरा दिल तेरे लिए
तू खुसबू देती रहे चांदनी रातों की तरह
इस नई सुबह का पैगाम है तेरे लिए।

gulab khilte rehte hai good morning shayari

मानो या न मानो
सबसे जरुरी आज, आपका स्वस्थ्य हैं
जिस दिन आपका स्वस्थ्य साथ छोड़ेगा
उस दिन आप बोझ बनकर रह जायेंगे

ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।

kon kehta hai good morning shayari

वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है,
क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आता, और समझ आता है तो वक़्त नहीं होता

आपकी ये मुस्कुराहट बस यु ही
बनी रहे हर सुबह
बस इतनी दुआ कुबूल हो मेरी
जो मांगते हैं खुदा से हम, हर सुबह

khilkhilati jindagi good morning shayari

जिन्दगी की एक सुबह ऐसी हो,
जिसकी न कोई शाम हो,
उस पल तुम साथ हो मेरे
मेरे लबों पे सिर्फ़ तेरा नाम हो.

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

subha ka ujala good morning shayari

कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते है,
उन घड़ियों में रोए क्यों।
Good Morning

कभी आसानी से रिश्ते बनते नहीं
इसलिए रिश्तो की कदर करे
क्योकि कुछ पल में टूट जाते हैं
सदियों के बनाये रिश्ते

kuch pal ki hai ye jindagi good morning shayari

पग-पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो काँटों का सामना,
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी,
ये ही हैं हमारी मनोकामना..!!

हर रात ख्व़ाब आपका होता है,
हर सुबह ख्याल आपका होता है,
आँखें खुलने से पहले
लबों पर नाम आपका होता है.

har pal tu mahfuus rahe good morning shayari

यादों में खूब सताया हैं तुमने
हमे अपने दिल से लगाया हैं तुमने
तुम जब जब दूर गए हो हमसे
बस सपनो में मिल पाया हु तुमसे

मोहब्बत के इस पहले सुनहरे सफर में मेरी ये दुआ है की,
तुम्हें खुशियों के हज़ारों जज़ीरे मिलें और मुझे तुम्हारी मोहब्बत.

ab to teri surat good morning shayari

ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितना सुंदर आज आपका पल हैं
उससे भी ज्यादा आने वाला कल हो।

हँसी के नगमे गाते रहो,
वक्त निकाल कर मुस्कुराते रहो,
मेरी प्यारी सी Good Morning कुबूल करो,
और दिन भर मेरे साथ गुनगुनाते रहो।

udasiyoon ki subha good morning shayari

हर दिन अच्छा नहीं हो सकता लेकिन
हर दिन में कुछ अच्छा ज़रूर होता है।
शुभ दिन

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।

sapno ke jagha se good morning shayari

अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते है!
जबकि असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते है!!

सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ,
एक sms से तुझको सलाम करता चलूँ,
सुबह सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ,
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ.

tab tak kamaoo good morning shayari

कौन कहता हैं
खुश रहने के लिए पैसे चाहिए
देखा हैं मैंने लोगो को
गरीब होकर भी हसंते हुए

good morning love shayari in hindi

खूब हसो लाइफ में
प्रॉब्लम किसको कम हैं
आज किसी के पास ख़ुशी तो
कल किसी के पास गम हैं
गुड मोर्निंग

har subha good morning shayari

अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते है,
जबकि असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते है!!

सूरज जब पलके खोले,
मन नमः शिवाय बोले,
मैं इस दुनिया से क्यों डरु,
मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले।

ishq karna sikha good morning shayari

समय की रफ्तार सबसे तेज होती हैं
अगर आज न समझे
तो वक्त निकलने पर समझ आएगा

हर कार्य शुरू में
नामुमकिन ही लगता है
जब तक कोशिश न की जाए
इसलिए हमेशा सकारात्मत बने रहे

jindagi ki har subha good morning shayari

मिलते रहना युही हवा बनकर हमसे
मिलने आयेंगे कभी पानी बनकर तुमसे
कभी बारिश आए तो समझ लेना
हम आए हैं अपनी मोहब्बत से मिलने

बहुत करीब से देखा हैं मैंने खुदको
जिम्मेदारियों ने मुझे कुछ यु बदला
जैसे कोई फल बिन मौसम उग गया हो

ab to teri surat good morning shayari

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
गुड मॉर्निंग!

सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,
ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखें तुझे बाहर आकर
तो उनको मेरा सलाम देना.

jindagi good morning shayari

ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
यह जिंदगी है आपकी आप अपने स्वभाव में जियो सुप्रभात

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।

chand ratoon good morning shayari

मिले दुआ इतनी
की आपका हर काम हो जाए
मिले प्यार इतना
की आप शुक्रगुजार हो जाए
गुड मोर्निंग

बहुत कोशिश करता हैं इंसान
सभी सोची हुई चीज़ पाने की
पर मिलता वही हैं
जिसके वो काबिल हो

muskurahat good morning shayari

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!!

खिलते है फूल ,जैसे लबों पर हंसी हो,
ना कोई गम ना कोई बेबसी हो!
सलामत रहे जिंदगी का ये सफ़र,
जहाँ आप रहो बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो!!

kaash har subha meri itni good morning shayari

प्यार से चाहे अरमान मांग लो,
रूठकर चाहे मुस्कान मांग लो,
तमन्ना ये है की न देना कभी धोखा,
फिर हसकर चाहे मेरी जान माँग लो।

अब जितनी उम्र बची हैं हमारी
बस उतना और साथ चल लो हमारे
बहुत खुसनसीब हैं हम
की आप दोस्त हैं हमारे

morning ho gayi good morning shayari

मानो या न मानो
हर सुबह आपको
ज़िन्दगी बदलने का मौका देती हैं

good morning shayari for gf

ज़िन्दगी में बहुत से लोग मिलेंगे
और साथ छोड़ कर चले जायेंगे
पार याद रहे ज़िन्दगी के इस सफ़र में
तुम खुद हमसफर हो

mano ya na mano good morning love shayari

चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठकर देखो आँखों से नजारों को,
प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है।

सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो,
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए ,
संसार की हर खुशिया आपके पास हो

na kisi ka aabhaw good morning love shayari

यादों के भवँर में एक पल हमारा भी हो,
बहारों के चमन में एक फूल हमारा भी हो।

एक नये दिन की शुरुआत हो,
मेरी दिलरुबा मेरे साथ हो,
उसके हाथों में मेरा हाथ हो,
और बस प्यार ही प्यार हो।
शुभ दिन

aapki ye muskrahat good morning love shayari

कोई तो ऐसी वजह हो जाये,
मुस्कुराती हुई सुबह हो जाये.

राह मुश्किल हैं पर नामुमकिन नहीं
मंजिल हमारी दूर हैं पर हौसले कम नहीं

jingai ki ek subha good morning love shayari

नींद न आये तुम्हे तो
अपने सर को सहला लेना
और हम तो हमेशा आपके साथ हैं
बस एक बार दिल से बुला लेना

बस यु ही मुस्कुराते रहिये
एक दिन कठिनाईया भी हार मान जाएगी

kabhi aashani se rishte nhi bante good morning love shayari

उगता सवेरा छुपती रात
हम दिल में छुपाये बैठ हैं हजारो बात
हर सुबह सोचते हैं कह दे
पर समझ नहीं पाते
कैसे कहे ये बात

good morning ki shayari

ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह,
जब आपकी Morning wish आ जाती है……..!!!
Have A Nice Day

har raat khawab he good morning love shayari

मेरी जुबा पर एक ही फरियाद आती है
रात हो या सुबह बस आपकी ही याद आती हैं

ऑफिस की टेंशन हो या फिर घर की टेंशन
हर टेंशन में काम करे ,वो है अदरक वाली चाय
शुभ प्रभात

ye subha jitni khub surat hai good morning love shayari

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
सुप्रभातम्

चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा,
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा,
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा,
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा।

hasi ke nagme good morning love shayari

आपकी ज़िन्दगी में खुशियां हीं खुशियां हों,
दूर दूर तक गम का नाम ओ निशान न हो,
हर दिन ये दुनियां आपके कदम चूमे,
और कभी ज़िन्दगी में आपकी शाम न हो।

खूबसूरत होते है वो पल,
जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें,
पर अपने तो अपने होते है।
सुप्रभात

tere gamoon ko good morning love shayari

बिना बोले जो बहुत कुछ कह जाते हैं
बिना गलती के भी, माफ़ी मांग जाते हैं
पास न होकर भी फर्ज निभाते हैं
वही रिश्ते असली रिश्ते कहलाते हैं

कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन भी खोए क्यों जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोए क्यों सुप्रभात

socha kuch pal good morning love shayari

ये सुबह और तेरी यादें बड़ी सुहानी लगती हैं,
बचपन में जो सुनी राजा-रानी की कहानी लगती है.

good morning dosti shayari

आपका भाग्य अभी
लिखा ही नहीं गया
वो आपको खुद
अपनी मेहनत से लिखना हैं

kon kehta hai good morning love shayari

हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे,
जिंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना,
की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे।

फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।

khub haso life me good morning love shayari

में सुबह उठते ही सब को याद करता हूँ
इसलिए सब को गुडमॉर्निंग का मैसेज भेजता हूँ..!!

सुबह की सुनहरी धूप सी है तुम्हारी सूरत,
वरना इस दुनिया में तो अँधेरा ही अँधेरा है.

suraj jab palke good morning love shayari

आप नहीं होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए उठें हैं,
वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते
सुप्रभातम्

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको|

samay ki raftaar good morning love shayari

हंसना हंसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।

न जाने कौन सा जादू हैं
आपके पास
जिसे भी मिले हो
बस तारीफ ही करता रहता हैं

har karya suru me good morning love shayari

लोगो के दिल वही जीतते हैं
जो दिल से साफ़ हो
क्योकि सुई में धागा
तभी डाला जा सकता हैं
जब धागे में कोई गाठ न हो

khubsurat good morning shayari

वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है,
क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नही आती!
और समझ आती है तो वक़्त नही होता!!

milte rehna good morning love shayari

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो!
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो!!

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा..!!

bahut kareeb se good morning love shayari

ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है,
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं,
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं……!!!
सुप्रभात

अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में,
की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।

suraj tu unko mera paigaam dena good morning love shayari

अपने गम की नुमाइश न कर,
अपने नसीब की अजमाइश न कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
हर रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश न कर|

शाम हो या सुबह
सूरज एक जैसा ही दिखता हैं
जैसे आप दूर होकर भी
पास रहते हो हमारे

mile dua itni good morning love shayari

आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,
आप हर शाम गुनगुनाते रहो,
हम तो खुदा से यही दुआ करते है,
जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।

good morning shayari

हर सुबह एक नई ज़िन्दगी बनती है,
हर दिन एक नई खुशी बनती है,
हर वक्त एक नई सोच बनती है,
और हर सोच से ज़िन्दगी बदलती है।

bahut koshis karta good morning love shayari

सूर्य उदय का वक़्त हो गया,
फूलों के महकने का वक़्त हो गया,
सपनो को सच करने का समय हो गया मेरे दोस्त,
नींद से उठने का समय हो गया ..!!

मेरे ज़िन्दगी में सुबह की चाय की प्याली हो
उस चाय को बनाने वाली मेरी गर्लफ्रेंड घरवाली हो।

suraj nikalta hai good morning love shayari

ज़िन्दगी की सबसे बड़ी चुनौती यह हैं
की ज़िन्दगी में रास्ते बहुत हैं और ये पता नहीं
कौन सा रास्ता मंजिल तक जाता हैं

good morning shayari pic

बह की शुद्ध हवाओ के साथ,
सूरज की किरणें,
भीनी भीनी खुशबु के साथ,
मुबारक हो आपको,
एक नए सुन्दर और कामयाब दिन की शुरुआत।

pyar se chahe good morning love shayari

मिलते रहो जब भी हो मुमकिन
किसी बहाने
सुना हैं रिश्ते की डोर
और भी मजबूत हो जाती हैं

मेरा हर लम्हा चुराया आपने
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने
हमें जिंदगी दी किसी और ने
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

mano ya na mano good morning love shayari

ऐ सुबह तू जब भी आती है,
कितने चेहरे खिलाती है,
कितने आँगन महकाती है,
और मेरी आवाज सबको गुड मॉर्निंग कह जाती है।

फूलो की खुशबु की तरह
आप की ज़िन्दगी महकती रहे. सुप्रभात

jingagi me bahut se log milenge good morning love shayari

हर दिन एक नयी उम्मीद
और जोश लाता हैं ज़िन्दगी में
मै दुआ करता हु ऊपर वाला
आपकी हर कोशिश को कामयाबी दे

मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम,
मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खूबसूरत हो तुम,
मेरी जिन्दगी की जरूरत हो तुम.

subha ki kiran good morning love shayari

वैसे तो बहुत कुछ हैं हमारे पास
पर आप से जादा कीमती कुछ नहीं

हर सवेरा बस इतनी सी चाहत होती है,
सपनों में सिर्फ आपकी ही बात होती है,
दुर ना जाना मुझसे, आपसे बस यही गुजारिश होती है।

ek naye din good morning love shayari

कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं,
तो जिंदगी होती है।

हर शक्स का चेहरा कुछ बातें छुपाना जानता है,
बता नहीं पाता फिर भी मुस्कुराना जानता है.

rah mushkil hai good morning love shayari

मुसीबत से कभी डरना मत
अगर डर लगे तो पीछे हटना मत
ये मुसीबत नहीं परीक्षा हैं
ताकि तुम खुद के डर को हरा सको

dosti good morning shayari

जब सब अच्छा चल रहा होता हैं
तो हर कोई अच्छा दिखाता हैं
असली पहचान तो लोगो की तब होती हैं
बुरे लोगो की पहचान तो वक़्त करता है

nind na aaye tumhe good morning love shayari

जब मौका मिले तो कभी छोडिये मत
क्योकि किस्मत वो पल हैं
जब मेहनत और अवसर साथ होती हैं

गलतियों से डरो मत
गलतियों को गिनो मत
क्योकि गलतिया ही आपको
ज़िन्दगी से लड़ना सिखाती हैं

ugta savera good morning love shayari

फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है!!
Very Good Morning

हर एक नयी सुबह एक मौका हैं
ज़िन्दगी को बेहतर बनाने का
इस मौके को जाने न दे

office ki tension good morning love shayari

मैं तुम्हे दिल से चाहता हु तुम भी मुझे चाहो
ऐसा कोई इरादा तो नहीं हैं इश्क कामयाब हैं मेरा
तुम मेरी हो न हो ये आधा तो नहीं हैं

तेरा जिक्र कुछ इस कदर चला कि,
सुबह से कब शाम हुई पता नहीं चला.

raat ki chandni se mangta hu good morning love shayari

अपने आप को इतना खुश रखो की
कोई उदास इन्सान भी
आपको देखकर खुश हो जाए

अँधेरी रात के बाद महकती सुबह आई,
खुशबू घुली हवा में एक नया उजाला लाई.

subha hote good morning love shayari

हर सुबह हम उन्हें करते हैं ,
एक प्यार भरी GOOD Morning,
पर वो ऐसे गुस्से से देखती है ,
जैसे Zero Error और 10 Warning

good morning photo shayari

अँधेरा गया उजाला आया
चमकता खिलता दिन लाया
चलो बनाये यादगार इसे
क्योकि कोई न जाने कल की माया

bina bole good morning love shayari

ये ऊपर वाले
कल कुछ ऐसा इंतज़ाम हो जाए
मेरे दोस्त की सारी मुसीबते
सुबह होते ही ख़तम हो जाए

रातों में तेरे तकिये तले मेरी नींद रहती है,
सुबह को तेरी बाहों में मेरी आँखे खुलती है.

kalka din kisne dekha good morning love shayari

उदासी छोड़ो एक नयी बात सुनो
मैं कैसा लगूंगा
उसके होठो पर मुस्कुराहट बनकर
जिसका मैं होना चाहता हु
उसकी चाहत बनकर

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा|

appka bhagay good morning love shayari

रब से क्या फरियाद करूँ तेरे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे रहें तेरे रास्ते,
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुशबू
फूल के साथ रहती है जिस तरह।

बस अपनी मजिल की तरफ बढ़ते चलो
क्योकि नदी कही से भी निकलती हो
उसकी मंजिल हमेशा समुद्र ही होती हैं

har khui mangi good morning love shayari

आगे बढ़ना ही जीवन है, मजबूत और सफल बनने के
लिए परिवर्तनों को स्वीकार करके आगे बढ़ने ही जीवन है।

हर कोई जन्म से एक बराबर होता हैं
असल में मेहनत करने वाला
अपनी किस्मत की लकीरे खुद लिखता हैं

fir subha ek nai rosha good morning love shayari

बहुत दूर रहते हैं
पर हर सुबह दिल से दुआ करते हैं
कामयाबी कभी आपसे दूर न जाए

good morning shayari images

मेहनत पर भरोसा जो करते हैं ज़िन्दगी में
उनकी किस्मत हाथो के लकीरों के भरोसे नहीं होती

hasna hasana good morning love shayari

किसी की किस्मत में लिखा
कभी किसी और को मिला नहीं
सब्र रखो अभी
आपकी किस्मत में लिखा मिला नहीं

पग पग सुनहरे फूल खिलें
कभी ना हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
बस यही है हमारी मनोकामना!!
Good Morning

waqt or samjh good morning love shayari

प्यारी-प्यारी नींद आती है नए सपने लेकर,
आपकी हर सुबह आये ढेर सारी खुशियां लेकर।

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस से भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें।
Good Morning

ab to teri good morning love shayari

नया सवेरा है नयी सुबह है नए दिन की उमंग बहुत है
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हजार खुशियाँ दे आपको।

apne gum ki good morning love shayari

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सुप्रभात!

क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते,
हंसी तेरे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह

sham ho ya subha good morning love shayari

जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
ये समय तय करेगा!
जीवन में आप किससे मिलेंगे,
ये आपका दिल तय करेगा,
परन्तु जीवन में आप किस-किस के दिल में बने रहेंगें,
ये आपका व्यवहार तय करेगा!!
गुड मॉर्निंग जी

ऐ सुरज मेरे अपनो को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
शुभ दिन

surya udaye good morning love shayari

कलियाँ खिल उठी है आपको मीठी खूसबू की एहसास कराने के लिए,
और मैं उठ गया हूं आपको गुड मॉर्निंग बोलकर एक नई सुबह की विश करने के लिए।

शुभ प्रभात प्यारे! मुझे उम्मीद है
मेरा सुप्रभात मैसेज दिन की शुरुआत में आपके
चेहरे पर मुस्कान लाएगा। और ढेर सारा प्यार भी लेके आएगा।

jindagi ki samse acchi subha hai aaj good morning love shayari

बस अपनी मजिल की तरफ बढ़ते चलो
क्योकि नदी कही से भी निकलती हो
उसकी मंजिल हमेशा समुद्र ही होती हैं

दिल की ख्वाहिश है हर सुबह उठाये तुमको,
अपनी मोहब्बत से दिल के करीब लाये तुमको,
कोइ मौका हाथ से ना जाने दें हम
हर नई सुबह अपनी शायरी से उठाये तुमको।

ख़्वावों की दुनियां से अब लौट चलो,
हो गई खूबसूरत सी सुबह अब उठ जाओ,
चाँद तारों की रोशनी को अब बिदा करके,
इस दिन की खुशियों में डूब चलो।

जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में,
ज़मीन पर आने में वक़्त नहीं लगता,
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में,
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता।
शुभ दिन

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सबेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है!
सुप्रभातम्

सुबह का उजाला सदा आपके जीवन एक नयी किरण लेके आए,
हर दिन आपके लिए एक नयी खुशहाली लेके आए,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
इस जहान की सारी खुशियां आपके पास आए !!

मीठे बोल बोलिए क्यूंकि अल्फाजों में जान होती है,
इन्ही से आरती, अरदास और अजान होती है!
ये दिल के समंदर के वो मोती है,
जिनसे इंसान की पहचान होती है!!