हम सभी को सुबह उठकर नये दिन का स्वागत करना बहुत पसंद होता है। जब हम अपने परिवार, मित्र या दोस्तों से संपर्क करते हैं, तो एक सबसे बढ़िया तरीका उन्हें Good Morning Shayari in Hindi भेजना होता है। Good Morning Shayari की मदद से, हम उन्हें उनकी दिनचर्या की शुरुआत में उत्साह के साथ करवाते हैं। अगर आप भी अपने प्रिय लोगों को Good Morning Shayari भेजना चाहते हैं और इसके लिए आप सही जगह पर आये हैं। हम आपके लिए यहां बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी का संग्रह लाए हैं जो आपके दिन को सुंदर बनाने में मदद करेगा।
Good morning love shayari हमेशा से ही लोगों को उनकी दिनचर्या के शुरुआत में खुश करती रही है। शायरी के इस खूबसूरत जादू को समझना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जब आप उसका असली मतलब समझ जाते हैं तो यह आपके दिल में एक अच्छा एहसास कराती है। अगर आप भी Good morning shayari image पसंद करते हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं।
Good Morning Shayari
हर सुबह हमारी ज़िन्दगी की
कहानी का एक नया पन्ना हैं
इसे जितना यादगार बना सको
उतना यादगार बनाओ
आज भी लोग पूछते है मोहब्बत में नशा कितना है,
जो ख़ुद मदहोश है वो कैसे बताये कि होश कितना है.

मत समझो ज़िन्दगी को
एक फिल्म की तरह
यहाँ कहानी और किरदार
कभी बदलते नहीं
चाँद ने बंद की Lighting,
सूरज ने शुरुआत की Shining,
मुर्गे ने दी है एक Warning,
कि अब हो गयी है Morning.

हँसी के नगमे गाते रहो,
वक्त निकाल कर मुस्कुराते रहो,
मेरी प्यारी सी Good Morning कुबूल करो,
और दिन भर मेरे साथ गुनगुनाते रहो।
अगर पुण्य कमाना हैं
तो हर सुबह भगवान् माता पिता के
हर सुबह चरण छुओ
इससे बड़ा कोई पूण्य नहीं हैं
शुभ प्रभात

सुबह के सूरज की पहली किरण दिल को छू जाती है,
महकते फूलों की महक दिल मे जादू जगा जाती है।
अच्छा दिखना ही मायने नहीं रखता
आपका स्वाभाव भी अच्छा होना चाहिए

अँधेरे रास्तो में मैंने उजाला ढूढ लिया है
जैसे अमावश्या में चांदनी ढूढ लिया है
तुम्हे खबर हो या ना हो पर मैंने
तुम्हारे इश्क ,में खुद को ढूढ लिया है
GOOD MORNING
आप मेरी हो जाओ,
ऐसी जिद मैं नहीं करूँगा,
पर मैं तुम्हारा हो चुका हूँ,
ये हक है ज़रूर कहूँगा।

जब सपने आसमान को छूने की हो
तो हर रोज माता पिता आशीर्वाद ले करो निकलो
सपने जरुर सच होंगे
सुबह-सुबह आपको यह पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी-ख़ुशी,
इस सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।

ज़िन्दगी कभी बेकार
थी ही नहीं
बस हमें इसे
मजे से ज़ीने आना चाहिए
Good morning love shayari
जो बीत गया
जैसा भी था कल था
आपको आज नया सवेरा मुबारक हो

उजालो में रह कर अंधेरा माँगता हूँ,
रात की चाँदनी से सवेरा माँगता हूँ,
दौलत शोहरत की नही ज़रूरत,
मैं तो हर सांस मे तेरा बसेरा माँगता हूँ।
फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झाँकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।

फोन करके सुबह में जब आप जगाती है,
ऐसा लगता है कि चुपके से कोई परी आती हैं.
Good morning love shayari
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।

सुबह का हर पल ज़िन्दगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको.
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं

रिश्ता चाहे कोई भी हो
पासवर्ड एक ही है विश्वास
अँधेरा हटा तो फिर सुनहरी सुबह आई
दिल पर हाथ रखा तो
फिर आपकी याद आई

सुबह तुम जब जगाती हो तभी ये दिल खिलता है,
तुम्हारे जाने के बाद मुझे अब वो सुकून कहाँ मिलता हैं.
सफल होना चाहते हो
तो रात में जादा सोना नहीं
प्यार चाहते हो तो
अपनों को कभी खोना नहीं

न जाने क्यों हारकर लोग डरते हैं
जो जितने की हिम्मत रखता हैं
वो हार कर अपनी कमियों को दूर करता हैं
गुड मोर्निंग
अपने आप को बदलने से ही होता हैं नया दिन
सिर्फ सूरज के निकल जाने से नहीं होता हैं नया दिन

सोच, हर सुबह कितनी सुहानी होती,
अगर मैं तेरा बाजीराव तू मेरी मस्तानी होती.
Sad Shayari in Hindi
आपके माथे को चूमकर
मेरी किस्मत खुल जाती हैं
आपको बाहों में लेकर
मेरी थकान दूर हो जाती हैं

जिस सुबह में तुम नहीं,
वो रात से कम नहीं.
काश हम भी चाय का एक घूंट होते जानन,
तेरे होंठों से लगते और रग रग में उतर जाते

हमारी दुआ यही है की ऐ सुबह तुम सब के लिए खुशियां की सौगात लाना,
हर तरफ़ प्यार और खुशहाली की सौगात लाना..
Good Morning
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलो की कलिया कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो,
रब बस एक दुआ है,
मेरी दोस्त की हर सुबह अच्छी हो|

सुबह में जब मेरी तुमसे बात होती हैं,
यादों में मेरी तुमसे मुलाकत होती है.
Good morning shayari in hindi
रात गुजरी और महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
हमने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।

हर रात ख्वाब आपका होता है
हर सुबह ख्याल आपका होता है
आँखें खुलती नहीं और उससे पहले
लबों पर नाम आपका होता है…।।
उठ जाओ मेरे दोस्त
सपनो में खोने का वक़्त नहीं
सपनो को सच करने
का वक़्त है

पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरें एक ताज़गी जगा रही है,
हो जाये आप भी इनमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
अँधेरी रात गयी हैं चमकता दिन खिला हैं
पुरे जहा में मैंने सिर्फ आपको चुना हैं

कभी साँस भी लेने दिया करो
सुबह होते ही तुम याद आ जाते हो।
दुआओं पे हमारी ऐतबार रखना,
दिल में अपने न कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना
सुप्रभातम्

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्य कोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ll
गणपती बाप्पा मोरया मंगलमुर्ती मोरया शुभ प्रभात शुभ दिन
ज़िन्दगी में अच्छा समय
हर किसी का आता हैं
बस बुरे समय से लड़ते रहने
की ताकत होनी चाहिए

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है!
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे फ़रियाद होती है!!
हर फूल मुबारक हो आपको,
हर बहार मुबारक हो आपको,
शायद कल हम रहे न रहे,
लेकिन हर दिन मुबारक हो आपको

ऐ सुबह तू जब भी आती है,
कितने चेहरे खिलाती है,
कितने आँगन महकाती है,
और मेरी आवाज सबको गुड मॉर्निंग कह जाती है।
हर सुबह आपका साथ
और साथ चाहिए खुशियाँ सारी,
बस तभी जा कर बनेगी
सब से प्यारी सुबह हमारी.

सूरज ने दरबाजा खोला है,
और किरणों का आगाज़ किया है,
आप हो हमारे सबसे अच्छे दोस्त,
इसलिये मेरे दिल ने आपको याद किया है।
खूबसूरत रात ने चादर समेट ली है,
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी हैं,
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद करोत्र अपने रब का,
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है
Good Morning

बिखरे हैं टूटे गुलाब की तरह
समेट दो हमे एक किताब की तरह
गुड मोर्निंग
दुरी बहुत लम्बी हैं
इसलिए आप कभी रुकना मत
ठोकरे तो बहुत होंगी
पर मंजिल का अलग ही नशा होगा
गुड मोर्निंग

ज़िन्दगी में पैसो ने
उतनी ख़ुशी नहीं दी हमे
जितनी आप जैसे दोस्तों से मिली
इस दिल का बस एक काम करदो,
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो,
इस दिल पर बस एक एहसान कर दो,
सुबह को मिलो और शाम कर दो।

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
आए सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिए बस खुशिया लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजना,
हर आँगन मे फूल खिलाना।

उठकर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा।
हर रात आपसे बात होती हैं
सुबह फिर आपकी याद होती हैं
ऐसा लगता कभी सुबह हो ही नहीं
पर न जाने क्योकि सुबह हर बार होती हैं

न तो किसी भाव में जियो
न ही किसी ताओ में जियो
ज़िन्दगी आपकी हैं भाई
अपने मस्त स्वभाव में जियो
whatsapp good morning shayari
न जाने कितने बार सोचता हु तुम्हे
फिर भी मेरे सपनो में तुम आती नहीं हो
लगता हैं जैसे
सपनो पर भी हक़ तुम्हारा ही हैं
GOOD MORNING

ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
सुप्रभात
सपनो से भरी निंदिया के बाद
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ
सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ
आप यु ही हसते रहे अपनों के साथ

लाजवाब होता ये एहसास
जब अपनों के लिए सपने होते हैं
चाहे कुछ भी हो जाए
आखिर अपने तो अपने होते हैं
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ
हुई हे सुबह अब जाग जाओ
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ
सुप्रभात

तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो.
शुभ सुप्रभात
पैसा तो हर कोई कमा लेता हैं
पर अच्छे दोस्त, अच्छा अनुभव, मान सम्मान,
सब के नसीब में नहीं होता

हमे सपनो में मिलो तो कभी
मिले जो सुबह होने देंगे न कभी
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है

मत सोचो जो कल बीत आया
आज फिर एक दिन आया हैं
बस इतना समझ लो जो कल न हुआ
उसे पूरा करने का मौका आया हैं
बात करने में मजा,
तो उन्ही के साथ आता हैं
जो हर बात पर
अपना होने का एहसास दिलाते हैं

क्या खूब रिश्ता हैं सूरज और चाँद का
एक डूबता हैं तो एक उगता हैं
एक रात में चमकता हैं
तो एक दिन में उजाला करता हैं
राहत भी अपनो से मिलती है,
चाहत भी अपनो से मिलती है,
अपनो से कभी रूठना नहीं
क्योंकि मुस्कराहट भी सिर्फ अपनो से मिलती है।

सूरज ने दरबाजा खोला है,
और किरणों का आगाज़ किया है,
आप हो हमारे सबसे अच्छे दोस्त,
इसलिये मेरे दिल ने आपको याद किया है।
मालूम हैं बहुत मामूली हु मैं
तभी तो कुछ खास लोगो से
दोस्ती रखता हु

मेरी हर ख़ुशी के पीछे इतनी सी बात हैं,
हर पल हर दिन हर सुबह तू मेरे साथ हैं.
समय से लड़कर जो अपनी किस्मत बदल ले
सफल वही हैं जो समय से पहले खुद को बदल ले

वक़्त और समझ
किस्मत वालों को ही मिलता है।
क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती
और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता।
शुभ दिन
फूलों की वादियों में हो तेरा बसेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।

चाय के कप से उठते धुयें में,
तेरी सूरत नज़र आती है,
तेरी यादों में मैं इतना खो जाता हूँ,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
समस्या हर किसी की ज़िन्दगी में हैं
बस कुछ लोगो ने
इसे छुपाने और मिटाने का
तरीका ढूढ लिया हैं

आपको मेरी तरफ से दिल से गुड मॉर्निंग,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
जीतना हैं हमेशा ये खुद से वादा करो
जितना सोचा हैं प्रयास उससे जादा करो
किस्मत भी रूठे पर साहस न टूटे
कुछ ऐसा अपना इरादा करो
गुड मोर्निंग

हम जो वादा करते हैं वो ज़रूर निभाते हैं,
सूरज की किरणें बन कर उनकी छत पर जाते हैं।
Good morning shayari image
तुमसे मिलने की कोशिश में
मैं हर रात तुमसे मिलने आता हु
मगर जो बात करनी हैं तुमसे
वो मैं अक्सर भूल जाता हु

मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलो की कलिया कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो,
रब बस एक दुआ है,
मेरी दोस्त की हर सुबह अच्छी हो।
जो उड़ते है अहम के आसमानों में,
ज़मीन पर आने में वक़्त नही लगता!
हर तरह का वक़्त आता है जिंदगी में,
वक़्त के गुजरने में वक़्त नहीं लगता!!

डरो मत बस डटकर खड़े रहो
क्योकि मंजिल उन्ही को मिलती हैं
जो कभी हारते नहीं
चाय के कप से उठते धुयें में,
तेरी सूरत नज़र आती है,
तेरी यादों में मैं इतना खो जाता हूँ,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा!!
Good Morning
जैसे पानी गर्म करने के बाद
दुबारा ठंडा हो जाता हैं
उसी तरह हम इंसान भी गुस्सा हो या नाराज़
पर हम हमेशा की तरह मूल भाव में आ जाते हैं

हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।
आज मिले कुछ दोस्त पुराने
हर दिन से अलग हो ये दिन
नया सवेरा लाये
नयी उम्मीद से भरा दिन

सुबह सुबह बस एक बार
आपकी सूरत देख लू
ऐसा लगता हैं जैसे
आज हमने बिना रात हुए
चाँद देख लिया
बहुत छोटी सी ज़िन्दगी हैं
जितना हँसना हैं हंस लो
क्योकि समय कभी लौटता नहीं
रह जाती हैं तो बस यादे

ये दुनिया सुबह सवेरे चलने लगती है,
हमे तो तेरी याद आने लगती है,
दुनिया की हर खुशी हो तेरे दामन में,
मेरे होठों से बस यही दुआ आने लगती है।
दिल कि बात कहना मुश्किल
भी है और ज़रूरी भी

नयी सुबह, खुशियों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
लोगो की अगर सच्चाई जाननी हैं
तो सही समय का इंतज़ार करो
इंसान की सच्चाई तो बस वक़्त बताता हैं
GOOD MORNING

Morning Ji Good morning Ji
कब मिलने आओगे हमे
ये भी बता दो जी
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।

अच्छा लगता है,
तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो,
किसी हसीन शाम के साथ.
दुआ मांगते हैं हर रोज सुबह हम
वो चेहरा कभी मुरझाये नहीं
जिसे हर रोज आप आईने में देखते हैं

कहने को हम साथ हैं
पर कोई साथ नहीं
देखने में हम एक भीड़ हैं
पर कोई किसी के साथ नही
दर्द के किताब का एक पन्ना रोज खोलता हूँ,
इश्क़ मुझसे है उन्हें, ये झूठ मैं खुद से रोज बोलता हूँ.

हर गलती आपको नया अनुभव देती हैं
और हर एक नया अनुभव
आपकी गलतिया कम करती हैं
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आप की याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो आप को छूकर हमारे पास आई.

खुबसूरत रात ने चादर सिमेट ली है,
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी हैं,
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद कहो अपने रब से,
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है
सुप्रभातम्
Romantic good morning shayari
तुमसे मुझे नहीं कोई शिकायत हैं,
तेरे लिए मेरे दिल में वही मोहब्बत हैं.

रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद खुशी तो आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे,
पर हमारा गुड मॉर्निंग मैसेज तो आना ही था।
खुश रहने के लिए जरुरी नहीं जीवन में सब कुछ सही हो।
खुश रहने के लिए हर चीज के प्रति रवैया सही रखना पड़ता है।
गुड मॉर्निंग

सजते दिल मे तराने बहुत हैं,
जिंदगी जीने के बहाने बहुत है,
आप सदा मुस्कुराते रहिये,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है।
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो।
सुप्रभातम्

काश कोई ऐसी भी सुबह मेरी जिन्दगी में आये,
मेरी आँखे नींद से खुले और आपका दीदार हो जाये.
दूर हैं आपसे तो कोई गम नही,
दूर रहकर भूलने वाले हम नही,
रोज मुलाक़ात ना हो तो क्या हुआ,
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं।

हर फूल मुबारक हो आपको,
हर बहार मुबारक हो आपको,
शायद कल हम रहे न रहे,
लेकिन हर दिन मुबारक हो आपको
हम तो उठ गए
अब तुम भी उठ जाओ
हमने तो मोर्निंग को
गुड कह दिया
अब तुम भी विश कर जाओ

सिर्फ आप ही नहीं जिसके पास समस्या हैं
और ऐसी कोई समस्या नहीं
जिसका कोई हल न हो
हमेशा याद रखे जीवन बुरा नहीं है
अभी बस आपका बुरा दिन चल रहा हैं

उग गया हैं सूरज
छुप गयी हैं रात
अब आखे खोलो सनम
और करो हमसे कुछ प्यारी बात
अंधरी रात को खत्म करके कोई रोशनी लाया हैं
जरा आखे तो खोलो मेरे दोस्त चमकता सूरज एक और दिन लाया हैं

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल!
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल!!
Good Morning
ओंस की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही है,
हो जाये आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

आए सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिए बस खुशिया लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजना,
हर आँगन मे फूल खिलाना।
सुबह हो या हो शाम
हमे तो पसंद हैं
बस आपकी मुस्कान
GOOD MORNING

खिल उठती है चेहरे पर मुस्कान
जब सुबह होती है तेरे साथ मेरी जान।
अगर किसी को उपहार ही देना हैं
तो हर किसी का शुक्रिया अदा करो
जो आपकी ज़िन्दगी को खुशियों से भरते हैं

न जाने कितने वर्षों से चली आ रही
कितनों से जुड़ी ये कहानी है
लोग कहेंगे क्या, भूल जाओ
ये परंपरा बहुत पुरानी है
मिलते रहना हर दिन
किसी न किसी बात से
रिस्तो में दरार आ जाती हैं
बिना किसी मुलाकात के

नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…
कौन कहता हैं
ख़ुशी हाथो की लकीरों में लिखी हैं
मैंने देखा हैं
पैसे वालो की ख़ुशी कही खाई हुए

मत सोचो क्या होगा
आज ज़िन्दगी में आपके
बनाने वाले ने यु ही नहीं
बनाया होगा आपको
friend good morning shayari
रात में कितनी ख्वाहिशों का अँधेरा होता है,
खुश हूँ फिर भी उसकी बाहों में सवेरा होता है.

जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका
Good Morning
अच्छे दिन और अच्छे लोग
कुछ पल में नहीं मिल जाते
मेहनत करनी पड़ती हैं
समय देना पड़ता हैं

एक सुबह ऐसी भी हो,
जहाँ आँखें जिंदा रहने के लिए नहीं,
पर जिंदगी जीने के लिए खुले!!
Good Morning
मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आंसु!
इन तीन स्वाद से बनी है ज़िन्दगी इसे मजे से जीयें!!
Good Morning

आपको सूरज की चमक मिले
आपको फूल की खुशबु मिले,
इस दुनिया की हज़ार खुशियां मिले..
गुड मॉर्निंग
बिकने वाले और भी है,
जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं,
किस्मत से मिला करते है!!

खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से गुड मॉर्निंग कहना।
सुबह हुई और सारे फूल खिल गए,
पंछी चहचहाए और अपने सफर पर उड़ गए,
सूरज निकला और सारे तारे छिप गए,
क्या आप अपनी मीठी नींद से उठ गए।

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको।
कौन कहता हैं भगवान् नज़र नहीं आते
जब जब मुसीबत आई हैं
तब तब भगवान् ही नज़र आये हैं

खिलखिलाती ज़िन्दगी
और खुशियों से भरा जीवन
यही ज़िन्दगी का असली धन हैं
जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते;
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते;
हो मुबारक आपको नया सवेरा;
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते।
गुड मॉर्निंग!

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है,
आपके लिए सारी खुशियां आपके पास हो।
सूरज तू उनको मेरा एक पैगाम भेजना,
ताज़गी भरा दिन और खुशी का सुबह कहना,
जब वह नींद से जागे और देखे तुझे
तो उनको सबसे पहले मेरा गुड मॉर्निंग कहना।

गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं,
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं।”
सुबह के फूल खिल गये,
पंछी अपने सफर पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे छुप गये
क्या आप भी मीठी नींद से उठ गये.

कुछ पल की हैं ये ज़िन्दगी
जी लो मुस्कुराते हुए
लुभाते रहो सभी को, फूलो की तरह
अगर बिखरो तो महको खुशबू की तरह
हर पल तू महफूज रहे कभी मुश्किलों से ना हो
तेरा सामना ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहे
बस खुदा से है ये इल्तिजा
Good Morning

जीवन जितना साधारण होगा
मुश्किलें उतनी ही कम होंगी
miss you good morning love shayari
अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है!

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो!!
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।

खुश हो और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी कुछ अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ।
माना की हम अच्छे से बात नहीं करते,
ये प्यारी बाते, मुस्कुराता चेहरा तेरे लिए हैं,
हम इस अदा से हर किसी से बात नहीं करते..!!
GOOD MORNING DEAR

सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
शुभ प्रभात दोस्तों
तब तक कमाओ जब तक,
महँगी चीज़ सस्ती ना लगने लगे!
चाहे वो समान हो या सम्मान!!
Good Morning

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे।
इश्क करना सीखा है,
नफरत के लिए जगह नहीं,
बस तू ही तू दिल की धड़कन में है,
दूसरों के लिए जगह नही

रात गुज़री तो फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखो ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम,
कुछ तजुर्बे देकर जाती है!!
गुड मॉर्निंग जी

जैसे रात आती है सितारे लेकर,
और नींद आती है सपने लेकर!
करते हैं दुआ हम की आपकी हर सुबह आये,
बहुत सारी खुशियाँ लेकर!!
अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में,
की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।

ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्त लेकर आती है
और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में,
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

चाँद तारो के दुनिया से अब लौट आओ,
हो गई सुबह अब जाग जाओ…
चाँद और सितारों अब कहो अलविदा,
और इस नई सुबह में ढल जाओ।
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।

वफ़ा बनकर तुम मेरे दिल में रहना,
सिर्फ़ इतना ही मुझे तुमसे है कहना.
काश!!! हर सुबह मेरी इतनी रंगीन हो जाएँ,
अपने हाथों से चाय बनाकर तू मुझे पिलाएँ.

मोर्निंग हो गयी गुड मोर्निंग हो गयी
जल्दी उठ जाओ जरा
अँधेरे के बाद फिर रौशनी हो गयी
good morning image in hindi shayari
तेरे वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए
ये नगर, ये डगर, मेरा दिल तेरे लिए
तू खुसबू देती रहे चांदनी रातों की तरह
इस नई सुबह का पैगाम है तेरे लिए।

मानो या न मानो
सबसे जरुरी आज, आपका स्वस्थ्य हैं
जिस दिन आपका स्वस्थ्य साथ छोड़ेगा
उस दिन आप बोझ बनकर रह जायेंगे
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।

वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है,
क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आता, और समझ आता है तो वक़्त नहीं होता
आपकी ये मुस्कुराहट बस यु ही
बनी रहे हर सुबह
बस इतनी दुआ कुबूल हो मेरी
जो मांगते हैं खुदा से हम, हर सुबह

जिन्दगी की एक सुबह ऐसी हो,
जिसकी न कोई शाम हो,
उस पल तुम साथ हो मेरे
मेरे लबों पे सिर्फ़ तेरा नाम हो.
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते है,
उन घड़ियों में रोए क्यों।
Good Morning
कभी आसानी से रिश्ते बनते नहीं
इसलिए रिश्तो की कदर करे
क्योकि कुछ पल में टूट जाते हैं
सदियों के बनाये रिश्ते

पग-पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो काँटों का सामना,
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी,
ये ही हैं हमारी मनोकामना..!!
हर रात ख्व़ाब आपका होता है,
हर सुबह ख्याल आपका होता है,
आँखें खुलने से पहले
लबों पर नाम आपका होता है.

यादों में खूब सताया हैं तुमने
हमे अपने दिल से लगाया हैं तुमने
तुम जब जब दूर गए हो हमसे
बस सपनो में मिल पाया हु तुमसे
मोहब्बत के इस पहले सुनहरे सफर में मेरी ये दुआ है की,
तुम्हें खुशियों के हज़ारों जज़ीरे मिलें और मुझे तुम्हारी मोहब्बत.

ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितना सुंदर आज आपका पल हैं
उससे भी ज्यादा आने वाला कल हो।
हँसी के नगमे गाते रहो,
वक्त निकाल कर मुस्कुराते रहो,
मेरी प्यारी सी Good Morning कुबूल करो,
और दिन भर मेरे साथ गुनगुनाते रहो।

हर दिन अच्छा नहीं हो सकता लेकिन
हर दिन में कुछ अच्छा ज़रूर होता है।
शुभ दिन
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।

अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते है!
जबकि असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते है!!
सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ,
एक sms से तुझको सलाम करता चलूँ,
सुबह सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ,
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ.

कौन कहता हैं
खुश रहने के लिए पैसे चाहिए
देखा हैं मैंने लोगो को
गरीब होकर भी हसंते हुए
good morning love shayari in hindi
खूब हसो लाइफ में
प्रॉब्लम किसको कम हैं
आज किसी के पास ख़ुशी तो
कल किसी के पास गम हैं
गुड मोर्निंग

अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते है,
जबकि असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते है!!
सूरज जब पलके खोले,
मन नमः शिवाय बोले,
मैं इस दुनिया से क्यों डरु,
मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले।

समय की रफ्तार सबसे तेज होती हैं
अगर आज न समझे
तो वक्त निकलने पर समझ आएगा
हर कार्य शुरू में
नामुमकिन ही लगता है
जब तक कोशिश न की जाए
इसलिए हमेशा सकारात्मत बने रहे

मिलते रहना युही हवा बनकर हमसे
मिलने आयेंगे कभी पानी बनकर तुमसे
कभी बारिश आए तो समझ लेना
हम आए हैं अपनी मोहब्बत से मिलने
बहुत करीब से देखा हैं मैंने खुदको
जिम्मेदारियों ने मुझे कुछ यु बदला
जैसे कोई फल बिन मौसम उग गया हो

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
गुड मॉर्निंग!
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,
ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखें तुझे बाहर आकर
तो उनको मेरा सलाम देना.

ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
यह जिंदगी है आपकी आप अपने स्वभाव में जियो सुप्रभात
सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।

मिले दुआ इतनी
की आपका हर काम हो जाए
मिले प्यार इतना
की आप शुक्रगुजार हो जाए
गुड मोर्निंग
बहुत कोशिश करता हैं इंसान
सभी सोची हुई चीज़ पाने की
पर मिलता वही हैं
जिसके वो काबिल हो

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!!
खिलते है फूल ,जैसे लबों पर हंसी हो,
ना कोई गम ना कोई बेबसी हो!
सलामत रहे जिंदगी का ये सफ़र,
जहाँ आप रहो बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो!!

प्यार से चाहे अरमान मांग लो,
रूठकर चाहे मुस्कान मांग लो,
तमन्ना ये है की न देना कभी धोखा,
फिर हसकर चाहे मेरी जान माँग लो।
अब जितनी उम्र बची हैं हमारी
बस उतना और साथ चल लो हमारे
बहुत खुसनसीब हैं हम
की आप दोस्त हैं हमारे

मानो या न मानो
हर सुबह आपको
ज़िन्दगी बदलने का मौका देती हैं
good morning shayari for gf
ज़िन्दगी में बहुत से लोग मिलेंगे
और साथ छोड़ कर चले जायेंगे
पार याद रहे ज़िन्दगी के इस सफ़र में
तुम खुद हमसफर हो

चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठकर देखो आँखों से नजारों को,
प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है।
सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो,
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए ,
संसार की हर खुशिया आपके पास हो

यादों के भवँर में एक पल हमारा भी हो,
बहारों के चमन में एक फूल हमारा भी हो।
एक नये दिन की शुरुआत हो,
मेरी दिलरुबा मेरे साथ हो,
उसके हाथों में मेरा हाथ हो,
और बस प्यार ही प्यार हो।
शुभ दिन

कोई तो ऐसी वजह हो जाये,
मुस्कुराती हुई सुबह हो जाये.
राह मुश्किल हैं पर नामुमकिन नहीं
मंजिल हमारी दूर हैं पर हौसले कम नहीं

नींद न आये तुम्हे तो
अपने सर को सहला लेना
और हम तो हमेशा आपके साथ हैं
बस एक बार दिल से बुला लेना
बस यु ही मुस्कुराते रहिये
एक दिन कठिनाईया भी हार मान जाएगी

उगता सवेरा छुपती रात
हम दिल में छुपाये बैठ हैं हजारो बात
हर सुबह सोचते हैं कह दे
पर समझ नहीं पाते
कैसे कहे ये बात
good morning ki shayari
ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह,
जब आपकी Morning wish आ जाती है……..!!!
Have A Nice Day

मेरी जुबा पर एक ही फरियाद आती है
रात हो या सुबह बस आपकी ही याद आती हैं
ऑफिस की टेंशन हो या फिर घर की टेंशन
हर टेंशन में काम करे ,वो है अदरक वाली चाय
शुभ प्रभात

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
सुप्रभातम्
चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा,
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा,
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा,
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा।

आपकी ज़िन्दगी में खुशियां हीं खुशियां हों,
दूर दूर तक गम का नाम ओ निशान न हो,
हर दिन ये दुनियां आपके कदम चूमे,
और कभी ज़िन्दगी में आपकी शाम न हो।
खूबसूरत होते है वो पल,
जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें,
पर अपने तो अपने होते है।
सुप्रभात

बिना बोले जो बहुत कुछ कह जाते हैं
बिना गलती के भी, माफ़ी मांग जाते हैं
पास न होकर भी फर्ज निभाते हैं
वही रिश्ते असली रिश्ते कहलाते हैं
कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन भी खोए क्यों जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोए क्यों सुप्रभात

ये सुबह और तेरी यादें बड़ी सुहानी लगती हैं,
बचपन में जो सुनी राजा-रानी की कहानी लगती है.
good morning dosti shayari
आपका भाग्य अभी
लिखा ही नहीं गया
वो आपको खुद
अपनी मेहनत से लिखना हैं

हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे,
जिंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना,
की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे।
फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।

में सुबह उठते ही सब को याद करता हूँ
इसलिए सब को गुडमॉर्निंग का मैसेज भेजता हूँ..!!
सुबह की सुनहरी धूप सी है तुम्हारी सूरत,
वरना इस दुनिया में तो अँधेरा ही अँधेरा है.

आप नहीं होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए उठें हैं,
वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते
सुप्रभातम्
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको|

हंसना हंसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
न जाने कौन सा जादू हैं
आपके पास
जिसे भी मिले हो
बस तारीफ ही करता रहता हैं

लोगो के दिल वही जीतते हैं
जो दिल से साफ़ हो
क्योकि सुई में धागा
तभी डाला जा सकता हैं
जब धागे में कोई गाठ न हो
khubsurat good morning shayari
वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है,
क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नही आती!
और समझ आती है तो वक़्त नही होता!!

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो!
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो!!
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा..!!

ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है,
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं,
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं……!!!
सुप्रभात
अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में,
की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।

अपने गम की नुमाइश न कर,
अपने नसीब की अजमाइश न कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
हर रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश न कर|
शाम हो या सुबह
सूरज एक जैसा ही दिखता हैं
जैसे आप दूर होकर भी
पास रहते हो हमारे

आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,
आप हर शाम गुनगुनाते रहो,
हम तो खुदा से यही दुआ करते है,
जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।
good morning shayari
हर सुबह एक नई ज़िन्दगी बनती है,
हर दिन एक नई खुशी बनती है,
हर वक्त एक नई सोच बनती है,
और हर सोच से ज़िन्दगी बदलती है।

सूर्य उदय का वक़्त हो गया,
फूलों के महकने का वक़्त हो गया,
सपनो को सच करने का समय हो गया मेरे दोस्त,
नींद से उठने का समय हो गया ..!!
मेरे ज़िन्दगी में सुबह की चाय की प्याली हो
उस चाय को बनाने वाली मेरी गर्लफ्रेंड घरवाली हो।

ज़िन्दगी की सबसे बड़ी चुनौती यह हैं
की ज़िन्दगी में रास्ते बहुत हैं और ये पता नहीं
कौन सा रास्ता मंजिल तक जाता हैं
good morning shayari pic
बह की शुद्ध हवाओ के साथ,
सूरज की किरणें,
भीनी भीनी खुशबु के साथ,
मुबारक हो आपको,
एक नए सुन्दर और कामयाब दिन की शुरुआत।

मिलते रहो जब भी हो मुमकिन
किसी बहाने
सुना हैं रिश्ते की डोर
और भी मजबूत हो जाती हैं
मेरा हर लम्हा चुराया आपने
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने
हमें जिंदगी दी किसी और ने
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

ऐ सुबह तू जब भी आती है,
कितने चेहरे खिलाती है,
कितने आँगन महकाती है,
और मेरी आवाज सबको गुड मॉर्निंग कह जाती है।
फूलो की खुशबु की तरह
आप की ज़िन्दगी महकती रहे. सुप्रभात

हर दिन एक नयी उम्मीद
और जोश लाता हैं ज़िन्दगी में
मै दुआ करता हु ऊपर वाला
आपकी हर कोशिश को कामयाबी दे
मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम,
मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खूबसूरत हो तुम,
मेरी जिन्दगी की जरूरत हो तुम.

वैसे तो बहुत कुछ हैं हमारे पास
पर आप से जादा कीमती कुछ नहीं
हर सवेरा बस इतनी सी चाहत होती है,
सपनों में सिर्फ आपकी ही बात होती है,
दुर ना जाना मुझसे, आपसे बस यही गुजारिश होती है।

कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं,
तो जिंदगी होती है।
हर शक्स का चेहरा कुछ बातें छुपाना जानता है,
बता नहीं पाता फिर भी मुस्कुराना जानता है.

मुसीबत से कभी डरना मत
अगर डर लगे तो पीछे हटना मत
ये मुसीबत नहीं परीक्षा हैं
ताकि तुम खुद के डर को हरा सको
dosti good morning shayari
जब सब अच्छा चल रहा होता हैं
तो हर कोई अच्छा दिखाता हैं
असली पहचान तो लोगो की तब होती हैं
बुरे लोगो की पहचान तो वक़्त करता है

जब मौका मिले तो कभी छोडिये मत
क्योकि किस्मत वो पल हैं
जब मेहनत और अवसर साथ होती हैं
गलतियों से डरो मत
गलतियों को गिनो मत
क्योकि गलतिया ही आपको
ज़िन्दगी से लड़ना सिखाती हैं

फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है!!
Very Good Morning
हर एक नयी सुबह एक मौका हैं
ज़िन्दगी को बेहतर बनाने का
इस मौके को जाने न दे

मैं तुम्हे दिल से चाहता हु तुम भी मुझे चाहो
ऐसा कोई इरादा तो नहीं हैं इश्क कामयाब हैं मेरा
तुम मेरी हो न हो ये आधा तो नहीं हैं
तेरा जिक्र कुछ इस कदर चला कि,
सुबह से कब शाम हुई पता नहीं चला.

अपने आप को इतना खुश रखो की
कोई उदास इन्सान भी
आपको देखकर खुश हो जाए
अँधेरी रात के बाद महकती सुबह आई,
खुशबू घुली हवा में एक नया उजाला लाई.

हर सुबह हम उन्हें करते हैं ,
एक प्यार भरी GOOD Morning,
पर वो ऐसे गुस्से से देखती है ,
जैसे Zero Error और 10 Warning
good morning photo shayari
अँधेरा गया उजाला आया
चमकता खिलता दिन लाया
चलो बनाये यादगार इसे
क्योकि कोई न जाने कल की माया

ये ऊपर वाले
कल कुछ ऐसा इंतज़ाम हो जाए
मेरे दोस्त की सारी मुसीबते
सुबह होते ही ख़तम हो जाए
रातों में तेरे तकिये तले मेरी नींद रहती है,
सुबह को तेरी बाहों में मेरी आँखे खुलती है.

उदासी छोड़ो एक नयी बात सुनो
मैं कैसा लगूंगा
उसके होठो पर मुस्कुराहट बनकर
जिसका मैं होना चाहता हु
उसकी चाहत बनकर
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा|

रब से क्या फरियाद करूँ तेरे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे रहें तेरे रास्ते,
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुशबू
फूल के साथ रहती है जिस तरह।
बस अपनी मजिल की तरफ बढ़ते चलो
क्योकि नदी कही से भी निकलती हो
उसकी मंजिल हमेशा समुद्र ही होती हैं

आगे बढ़ना ही जीवन है, मजबूत और सफल बनने के
लिए परिवर्तनों को स्वीकार करके आगे बढ़ने ही जीवन है।
हर कोई जन्म से एक बराबर होता हैं
असल में मेहनत करने वाला
अपनी किस्मत की लकीरे खुद लिखता हैं

बहुत दूर रहते हैं
पर हर सुबह दिल से दुआ करते हैं
कामयाबी कभी आपसे दूर न जाए
good morning shayari images
मेहनत पर भरोसा जो करते हैं ज़िन्दगी में
उनकी किस्मत हाथो के लकीरों के भरोसे नहीं होती

किसी की किस्मत में लिखा
कभी किसी और को मिला नहीं
सब्र रखो अभी
आपकी किस्मत में लिखा मिला नहीं
पग पग सुनहरे फूल खिलें
कभी ना हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
बस यही है हमारी मनोकामना!!
Good Morning

प्यारी-प्यारी नींद आती है नए सपने लेकर,
आपकी हर सुबह आये ढेर सारी खुशियां लेकर।
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस से भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें।
Good Morning

नया सवेरा है नयी सुबह है नए दिन की उमंग बहुत है
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हजार खुशियाँ दे आपको।

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सुप्रभात!
क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते,
हंसी तेरे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह

जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
ये समय तय करेगा!
जीवन में आप किससे मिलेंगे,
ये आपका दिल तय करेगा,
परन्तु जीवन में आप किस-किस के दिल में बने रहेंगें,
ये आपका व्यवहार तय करेगा!!
गुड मॉर्निंग जी
ऐ सुरज मेरे अपनो को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
शुभ दिन

कलियाँ खिल उठी है आपको मीठी खूसबू की एहसास कराने के लिए,
और मैं उठ गया हूं आपको गुड मॉर्निंग बोलकर एक नई सुबह की विश करने के लिए।
शुभ प्रभात प्यारे! मुझे उम्मीद है
मेरा सुप्रभात मैसेज दिन की शुरुआत में आपके
चेहरे पर मुस्कान लाएगा। और ढेर सारा प्यार भी लेके आएगा।

बस अपनी मजिल की तरफ बढ़ते चलो
क्योकि नदी कही से भी निकलती हो
उसकी मंजिल हमेशा समुद्र ही होती हैं
दिल की ख्वाहिश है हर सुबह उठाये तुमको,
अपनी मोहब्बत से दिल के करीब लाये तुमको,
कोइ मौका हाथ से ना जाने दें हम
हर नई सुबह अपनी शायरी से उठाये तुमको।
ख़्वावों की दुनियां से अब लौट चलो,
हो गई खूबसूरत सी सुबह अब उठ जाओ,
चाँद तारों की रोशनी को अब बिदा करके,
इस दिन की खुशियों में डूब चलो।
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में,
ज़मीन पर आने में वक़्त नहीं लगता,
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में,
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता।
शुभ दिन
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सबेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है!
सुप्रभातम्
सुबह का उजाला सदा आपके जीवन एक नयी किरण लेके आए,
हर दिन आपके लिए एक नयी खुशहाली लेके आए,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
इस जहान की सारी खुशियां आपके पास आए !!
मीठे बोल बोलिए क्यूंकि अल्फाजों में जान होती है,
इन्ही से आरती, अरदास और अजान होती है!
ये दिल के समंदर के वो मोती है,
जिनसे इंसान की पहचान होती है!!