First Love Proposal Shayari in Hindi एक शायरी है जो आपकी First Love और Proposal के समय उठाते हुए विचार को रूप देती है। यह शायरी आपके पहले प्यार के लिए उनकी अहमियत और आपके उनके लिए उनका आदर सम्मान दर्शाती है।
First Love Proposal Shayari में, आप अपनी First Love को उनके साथ वक़्त बिताने, उनकी अहमियत को समझने और उनके प्रति आपकी भावनाओं का जाहिर करने के लिए उनके सामने Love Proposal Shayari करते हैं। यह शायरी आपके First Love के लिए एक अद्भुत उपहार हो सकती है जो उन्हें आपके लिए आपकी भावनाओं को समझने में मदद करती है।
Purpose love shayari में अक्सर रोमांटिक और प्यार भरे शब्दों का उपयोग किया जाता है, जो आपके पहले प्यार के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इस love propose shayari से आप उन्हें बता सकते हैं कि वे आपके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से हैं और आपके जीवन में उनकी मौजूदगी से आपको कितनी खुशी मिलती है।
एक दिल की बात आज
तुम्हे बतानी है
तुमसे ही मैं हु वरना
अधूरी मेरी कहानी है
मेरी हसरतें मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ऐ-दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
सीने में जो दब गये हैं,
वो ज़ज्बात क्या कहें,
खुद ही समझ लीजिए,
अब हर बात क्या कहें
ये वादा है हमारा,
ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा,
जो गये तूम हम को भूल कर,
ले आयेंगे पकड कर हाथ तुम्हारा
इज़हार ए मोहब्बत के लिए क़लम की ज़रुरत क्या है,
आँखों से हो ब्यान मोहब्बत तो लिखने की ज़रुरत किया है
purpose love shayari
वो सज़दा ही क्या जिसमे सर उठाने का होश रहे,
इज़हार ए इश्क़ का मजा तब जब मैं बेचैन रहूँ और तू ख़ामोश रहे
मेरे दिल की बात सुन लो जरा,
साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा,
प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ,
यकीन नहीं हो तो तुम आजमा लो जरा
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं,
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में,
के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं।
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा,
और एक जिद हमारी चाँद पाने की
यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना,
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे
ऐ मेरी जान – ए – गजल,
क्यों तेरी चाहत ना करू ?
सास रुक जाए अगर,
तुझसे मोहब्बत ना करू
girlfriend propose shayari
अपनी मोहब्बत का इजहार करू भी तो कैसे,
पाने के जुनून से ज्यादा खोने का डर है
ये वादा है हमारा,
ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा,
जो गये तूम हम को भूल कर,
ले आयेंगे पकड कर हाथ तुम्हारा
इसी बात ने उसे शक मेँ डाल दिया हो,
शायद इतनी मोहब्बत उफ्फ कोई मतलबी ही होगा
मेरे सपनों में हर रोज तू आती है,
हर सुबह मुझे तू ही जगाती है,
इतना क्यों तू मुझे सताती है,
प्यार है तो इजहार क्यों नहीं कर पाती है
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नही
propose shayari for gf
तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,
दीवाने हो जाएं जिसे पढ़ के हम कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो
यू तो हर बात का अदब से जवाब दिया था मेरी जाना ने,
जब किया इजहार ए मोहब्बत तो हस के टाल दिया जाना ने
तू उन परियों की कहानी है,
जो दादी-नानी की याद दिलाती हैं।
आज प्रपोज डे के दिन तुझे ये बात बतानी है,
बस इक तू ही मेरी जिंदगानी है
तुमको देखा तो मौहब्बत भी समझ आई,
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे
इज़हार ए मोहब्बत के लिए क़लम की ज़रुरत किया है,
आँखों से हो ब्यान मोहब्बत तो लिखने की ज़रुरत किया हे
छोटी सी ज़िन्दगी है
तेरे साथ जीना चाहता हु
कुछ नहीं चाहिए रब से
बस आपके प्यार की दुआ मांगता हु
propose shayari in hindi for girlfriend
उनसे माहिर उनका हुस्न मुझसे माहिर मेरा इश्क,
इजहार उनके बस में नहीं इंतजार हमारे बस में नही
सिर्फ कुछ दूर तक नहीं
ज़िन्दगी भर मेरे साथ चलो
तुम्हरे इजहार से पहले ही मैं राजी हो गया हूं,
मैं तुम्हारे इश्क़ का आदी हो गया हूं
सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे
best propose shayari in hindi
लबो को रखना चाहते है खामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है
ये दिल तुम से प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इकरार करना चाहता हैं
तेरी आंखों में खोना चाहता हूं,
तेरी जुल्फों तले सोना चाहता हूं,
मुझे किसी और का नहीं होना,
मैं सिर्फ तेरा होना चाहता हूं
इज़हार कर देना वरना एक खामोशी,
ज़िन्दगी भर का इंतज़ार बन जाती है
gf propose shayari
खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं,
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं,
आज प्रपोज डे है इसीलिए,
अपने प्यार का इजहार करता हूँ
एक बार जिंदगी फिर से दिल करता तेरे साथ जीऊं,
इज़हारे इश्क़ करुं तुमसे मैं तुम इश्क़ मेरा स्वीकार करो
कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
जो तुम ना पढ़ सको आँखो को
हम सारी बात ज़ुबा से कह देंगे
love propose shayari
सुनो मोहब्बत हो गई है मुझे तुम से,
गर इजाजत हो तो इजहार ऐ ईश्क कह दूँ
जुबां ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखा,
उस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी बड़ा निराला देखा
वो खुद क्यों नहीं समझता मेरे दिल की बात को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है
तेरी आंखों में खोना चाहता हूं,
तेरी जुल्फों तले सोना चाहता हूं,
मुझे किसी और का नहीं होना,
मैं सिर्फ तेरा होना चाहता हूं
love propose shayari hindi
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा.. हैप्पी प्रपोज डे
इसी बात ने उसे शक मेँ डाल दिया हो,
शायद इतनी मोहब्बत उफ्फ कोई मतलबी ही होगा
तुम मेरी अधूरी ख्वाइश हो
तुम ही हो मेरी बंदगी
इज़हार करता हु मैं तुमसे प्यार का
तुम महका देना मेरी ज़िन्दगी
मेरे दिल की बात सुन लो ज़रा,
साथी अपनी राहो का हमे चुन लो ज़रा,
प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ,
यकीन नहीं हो तो तुम आज़मा लो ज़रा
propose in hindi shayari
अंधेरे में रख रखा था अपनी मोहबब्त को,
आज दिल कह रहा है कि उजागर कर दे
हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता।
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता।
हैप्पी प्रपोज डे
मै सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूँ,
एक तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया,
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया।
propose lines in hindi
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा
मेरी हर धड़कन में जिक्र है तुम्हारा,
मेरी हर साँस पे नाम है तुम्हारा,
तुम बसे हो दिल में कुछ ऐसे,
की हर लम्हा एहसास बस होता है तुम्हारा
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे
shayari propose
मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नही है,
पर ख्वाहिश तुझे पाने कि कयामत तक रहेगी
ये वादा है हमारा,
ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा,
जो गये तूम हम को भूल कर,
ले आयेंगे पकड कर हाथ तुम्हारा
एक दिन कह लीजिए,
जो कुछ है दिल में आप के,
एक दिन सुन लीजिए,
जो कुछ है हमारे दिल में
रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
और आपसे उमर भर की मोहब्बत मांगते हैं
propose shayari 2 line
ये पल सपना-सा लग रहा है,
हर कोई अपना-सा लग रहा है।
सब तेरे इश्क़ का असर है,
जो मेरे सिर पर चढ़ा है
एक दिन कह लीजिए,
जो कुछ है दिल में आप के,
एक दिन सुन लीजिए,
जो कुछ है हमारे दिल में
मेरे जीने की नयी आस हो तुम,
मेरी जिन्दगी की प्यास हो तुम,
ढूंढ़ता है दिल जिसे बेसब्र होकर,
जिन्दगी की वो तलाश हो तुम