Emotional Love Shayari in Hindi का एक रूप है जो प्यार की गहरी भावनाओं और भावनाओं को जाहिर करता है। ये शायरियां दिल को छू लेने वाली, होती हैं, और ये भावनाओं की गहराई को जाहिर करने का एक बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है जो एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के महसूस करता है। ये शायरियां प्यार, लालसा, दुख और दर्द जैसी कई तरह की भावनाओं को जाहिर कर करती हैं। उनका उपयोग उन भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो एक रोमांटिक रिश्ते में शुरू होती हैं।
Emotional Love Shayari in Hindi का उपयोग Boyfriend और Girlfriend दोनों की भावनाओं को जाहिर करने के लिए किया जाता है। उनका उपयोग Breakup के दर्द या दुबारा मिलने की खुशी को जाहिर करने के लिए किया जाता है।
चाहे आपका Breakup से दिल टूट गया हो, या बस अपने प्यार को एक शक्तिशाली और अच्छे तरीके से जाहिर करना चाहते हों, Emotional Love Shayari ऐसा करने का सही तरीका है। और यह उन प्यार भरी भावनाओं की गहराई और प्यार को पकड़ सकती है जो हम उन लोगों के लिए महसूस करते हैं जिन्हें हम प्यार करते हैं।
Emotional Love Shayari in Hindi
हमने खोया इतना कुछ कि पाना ना आया,
प्यार कर तो लिया हमने पर जताना न आया;
आ गए थे तुम इस दिल में पहली नज़र में ही,
बस हमें ही आपके दिल में समाना न आया।
सुनो! प्यार में झूठ चलता है
लेकिन प्यार झूठा नही चलता है
कभी दूर तो कभी पास थे वो,
न जाने किस किस के करीब थे वो,
हमे तो उन पर खुद से भी ज्यादा भरोसा था,
लेकिन ठीक ही कहता था ये जमाना, वेबफा थे वो।
कुछ पल की खुशी दे कर
जिंदगी रुलाती क्यूं है
जो लकीरो में नही होते
किस्मत उनसे मिलाती क्यूं है
Emotional love shayari in hindi
मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया
कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया।
जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में जमाना है।
जब कोई आपसे मजबूरी में जुदा होता है,
जरूरी नही वो इंसान वेबफा होता है,
जब कोई देता आपको जुदाई के आँसू,
तन्हाइयों में वो आपसे ज्यादा रोता है।
ये जालिम दुनिया है जनाब ,
यहां कंचे नहीं दिल टूटते हैं
सच जान लो अलग होने से पहले,
सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले,
सोच लेना मुझे भुलने से पहले,
रोई है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले।
जहर से ज्यादा खतरनाक है मोहब्बत,
जरा सा कोई चख ले तो मर-मर के जीता है।
love emotional shayari in hindi
उलझी हुयी निगाहोन से मुजे देखता रहा,
आयने में खादा शख्श परेशन था बोहत
दिल में जो है, वो सब सच बता देता हूं,
किस्मत खराब इतनी जिसको चाहता हूं उसी को गंवा देता हूं।
पता लगाओ कि तुम मेरे दोस्त क्यों नहीं बनना चाहते।
मैं तुमसे बात करना चाहता हूँ
अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।
अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता,
अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही।
तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ़ यही है,
हां मैं गलत हूं, और तू सही है।
वो पूछते हैं हमसे
कि क्या हुआ है ?
कैसे बताऊं उन्हें
कि उन्हीं से दुख हुआ है
तेरा हक़ मुझ पे सारा हो
तू मुझसे भी प्यारा हो
तेरा साथ छूटे जब भी
तुझ भीं ना गुज़ारा हो
Emotional shayari on love
बेशक वो खूबसूरत तो वो आज भी है,
लेकिन वो मुस्कान नही है,
जो हम तेरे चहरे पर लाया करते थे।
जब आत्मविश्वास टूटता है,
निकलने का कोई रास्ता नहीं है,
फिर हर तरफ अँधेरा,
रौशनी कहीं नहीं रहती..!!
चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे
बात जब दिल की आएगी
तो हार जाओगे…
ज़ख्म देने वाला भूल जाता है,
पर जो घायल होता है वो नहीं भूलता…!!
लगता है इस बादल का भी दिल टूटा है,
बोलता कुछ भी नहीं बस रोये जा रहा है।
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे।
Emotional love shayari
हमने कब माँगा है,
अपनी वफाओं का सिला,
बस दर्द देते रहा करो,
मोहब्बत बढ़ती जाएगी।
हम उनसे मजाक में नाराज क्या हुए ,
वो तो सच में चालबाज निकले
क्या खोये हुए पंछी फिर मिलने आयेंगे………
क्या बीते दिन फिर से सजाने आएंगे……!!
दिल जब गैरो से लग जाये तो
अपनो में कमियां दिखने लगती है
जब जज़्बात अपने होते हैं तो वो जज़्बात हैं,
और दूसरो के जज़्बात खिलौना हैं।
तुझे पा ना सके
फिर भी तुझे प्यार करेंगे
मैं मिट भी जाऊं फिर भी
तुझे ऊपर से याद करेंगे
तेरा हर अंदाज़ अच्छा था,
लेकिन नज़रंदाज़ करे के सिवा।
Emotional shayari love
दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत।
वो कभी डरा ही नही मुझे खोने से
वो क्या अफसोस करेगा मेरे ना होने से
न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है,
मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है।
मंजिलों के गम में रोने से मंजिले नहीं मिल्ति,
होसले भी तूत जाते हैं अक्सार उदास रेहने से..
Emotional shayari for love
अजब हाल है मेरी तबियत का आजकल,
मुझे ख़ुशी ख़ुशी नही लगती,
और गम बुरा नही लगता है।
सच कहा था किसी ने तन्हाई में
जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ
छोड़ ही जाती है।
हमने तेरे बाद न रखी किसी से मोहब्बत की आस,
एक शख्स ही बहुत था जो सब कुछ सिखा गया।
ये अच्छा दौर चल रहा है जमाने का
कोई बहाना भी नहीं चाहिए दिल तोड़ के जाने का
love emotional sad shayari
बेहद लाचारी का आलम था
उस वक्त साहब,
जब मालुम हुआ की ये
मुलाक़ात आखरी है।
थक गया हूं खुद से नाटक करते
करते अब आईने ने भी कह दिया
मुझे तो असलियत बता दे,
मैं एसएमएस करूंगा मैं तुम्हारे दिल में रिंगटोन
बजाऊंगा
बिन मांगे ही मिल जाती है मोहब्बत किसी को,
और कोई हजारो दुआओं के बाद भी खाली हाथ ही रह जाता है।
love shayari emotional
चेहरे की संजीदगी बताती है
दिल नहीं भरोसा टुटता है..
मुझे शायर बनने का शौक तो नहीं था ,
मैंने अपना दर्द लिखा जो गजल बन गए
उदास कर देती है ये शाम
ऐसा लगता है…
जैसे कोई भूल रहा है धीरे-धीरे..
दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत।
तरसेगा जब तेरा दिल
मुझसे मिलने को,
तब हम तेरे ख्यालों में तो क्या
इस दुनिया में भी नही होंगे
shayari emotional love
किस्मत ही कुछ ऐसी थी
की चैन से जीने की हिम्मत न हुई
जिसको चाहा वो मिला नही
जो मिला उससे मोहब्बत न हुई
ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया,
इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया।
आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है,
जिसे हम अपनी मंजिल समझे हैं,
उसका हमसफ़र कोई और ही होता है।
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।
ऐ दिल थोडी हिम्मत
रख दोनो मिल कर
भूला
Emotional shayari in hindi
जिंदगी में खुश रहना है तो
अपना दर्द छुपाना सीखलो
वक़्त से पहले बहोत हादसों से लड़ा हूँ,
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ।
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें
कभी हंसा देती हैं, कभी रुला देती हैं।
वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत
वरना हम तो वो थे जो सबको अपना समझते थे।
Emotional shayari
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे
खरीददार ऐसा मिला दर्द भी दे गया दिल भी ले गया।
मैं बेगुनाह आया,
सोचा नहीं था कि मैं पापी बनूंगा, इस दुनिया में मुझे
इतना कष्ट होगा।
सद शायरी अच्छे लगते है
इसलिए लिखते है
तुम ये मत समझना
के हम तेरे गम में है