Dard Shayari in Hindi | Dard Bhari Shayari | 2023

Posted by

Dard Shayari in Hindi हम सभी जीवन में कभी न कभी Dard से गुजरते हैं। यह Dard कभी भी आ सकता है और किसी भी व्यक्ति को अपनी शिकायत दर्ज करने की आवश्यकता हो सकती है। Dard Bhari Shayari उन लोगों के लिए है जो इस तरह के दर्द को संभवतः अपने अंदर नहीं रख सकते हैं। ये Shayari उनके लिए राहत का एक साधन हो सकती है।

Dard Bhari Shayari in Hindi हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह हमारी मनोदशा और भावनाओं को समझने में मदद करती है। इसे पढ़कर, हम अपनी भावनाओं को अधिक स्पष्ट ढंग से व्यक्त कर सकते हैं।

अगर आप Shayari dard bhari खोज रहे हैं, तो आप उन लोगों में से एक हो सकते हैं जो दर्द से जूझ रहे हैं। लेकिन आपको इसे खोजने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आपके लिए यहां उपलब्ध है। इस लेख में, हम आपको Dard Shayari in Hindi के संबंध में बताएंगे जो आपको गहरी अनुभूति देगी और आपके Gam bhari shayari को भी थोड़ा कम कर सकती है।

Dard Bhari Shayari

बिखरी किताबें भीगे पलक और ये तन्हाई,
कहूँ कैसे कि मिला मुहब्बत में कुछ भी नहीं!!

उम्मीद न रखना कभी किसी से, सच्चे प्यार की,
बहुत प्यार से धोखा देते हैं, शिद्दत से चाहने वाले

गुजर रही है जिन्दगी बड़े ही नाजुक दौर से,,,
मिलती नहीं तसल्ली, तेरे सिवा किसी और से,,,।

तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया
बेवफ़ा वरना तू सुर्खियों में रहे, तेरी इतनी औकात नहीं..!!

ek din tumhe ehsaas hoga ki kya tha me Dard Shayari in Hindi,Dard Bhari Shayari
Dard Bhari Shayari

Gam bhari shayari

लगाकर आग़ सीने में, कहाँ चले हो तुम हमदम ?
अभी तो राख़ उडने दो, तमाशा और भी होगा…!!

हसीन आँखों को पढ़ने का अभी तक शौक है मुझको,…
मुहब्बत में उजड़ कर भी मेरी ये आदत नहीं बदली…!

मुझे किसी के बदल जाने का गम नही ,
बस कोई था, जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था…!!

Bewafa dard bhari shayari

कुछ मोहब्बत का नसा था पहले हमको फराज़ ,
दिल जो टुटा तो नसे से मोहब्बत हो गयी..!!

gujar rahi hai jindagi bade aaram se Dard Shayari in Hindi,Dard Bhari Shayari
Dard Bhari Shayari

क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया ” उसे ” खुश देखने के लिए

एक दिन तुम्हे एहसास होगा कि क्या था मैं तुम्हारे लिए !
पर तब तक मैं तुम्हारी ज़िन्दगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा

काश …
उनको कभी फुर्सत में ये ख़याल आए…
कि कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझकर.

dard bhari bewafa shayari

हम भी फूलों की तरह कितने बेबस हैं ,
कभी किस्मत से टूट जाते हैं , कभी लोग तोड़ जाते हैं.

न कोई वादा न कोई यक़ीं न कोई उम्मीद,
मगर हमें तो तेरा इंतज़ार करना था

ummid na rakhna kabhi kisi se sache pyar ki Dard Shayari in Hindi,Dard Bhari Shayari
Dard Bhari Shayari

अब जो हो गया सो जाने दो तुम रूठ गए मुझे मानाने दो
भूल जाओ जो तुमसे ना हो सका मैंने जो भी किया मुझे भूल जाने दो

जितने हक़ से उसने मुझे भूल जाने को
कहा उतने हक़ से तो हमने उसे मुहब्बत भी नही की

shayari dard bhari

चन्द सिक्के बनाने में मैंने कीमती दौलत गवा
दी क्यों मैंने कल की खातिर आज की खुशियां मिटा दी

हमने ये नहीं कहा की उसके लिए कोई दुआ मांगे
बस इतना कह्ते है की दुआ में कोई उन को न मांगे

kash unko fursat me khayal aata Dard Shayari in Hindi,Dard Bhari Shayari
Dard Bhari Shayari

दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ,
मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ।

मैंने सोचा कितने सपने ,
कितने आए…
सब झूठ था,
तेरा प्यार।

dard bhari shayari image

न जाने क्यों ये लहरे समंदर से टकराती है,
और फिर समंदर में लौट जाती है,
कुछ समझ नही पाते की किनारों से वेबफाई करती है,
या समंदर से वफ़ा निभाती है।

तू दिल के करीब होकर भी दूर है,
दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,
तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,
ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।

प्यार तो उन्हे मिलता है जो दिखावा करते हैं,
दिल से प्यार करने वाले को ठोकर मिलती है!

kash unko fursat me khayal aata Dard Shayari in Hindi,Dard Bhari Shayari
Dard Bhari Shayari

सांस थम जाती है पर जान नही जाती,
दर्द होता है पर आवाज नही आती,
अजीब लोग हैं इस जमाने में,
हम भूल नही पाते और किसी को याद नही आती।

shayari gam bhari

न जाने क्यों ये लहरे समंदर से टकराती है,
और फिर समंदर में लौट जाती है,
कुछ समझ नही पाते की किनारों से वेबफाई करती है,
या समंदर से वफ़ा निभाती है।

मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया
कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया।

उससे कहो के मेरी मोहब्बत को है तराह ना आजमये,
के उस्की आँखे हाय तरस जायं मुजे देख के लिए…!

मुझे मुर्दा समझकर रोले,
अब अगर मै ज़िंदह हूँ,
तो तेरे लिए नहीं हूँ।

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम
दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता।

chand sikke banane me mene kimti daulat gawa di Dard Shayari in Hindi,Dard Bhari Shayari
Dard Shayari in Hindi

उस मोड़ पे तूने छोड़ा मुझे
जहाँ हमसफ़र तो कहीं मिले
पर तेरे जाने के बाद
ज़िन्दगी का सफर हमने बदल दिया

dard bhari shayari hindi mein

किस्मत ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल,
और लोग कहते हैं की बदल गए हैं हम।

अच्छी थी कहानी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई…

प्यार के इस प्यार भरे दिल में आज अचानक धड़क रहा है?
आंखें भर गईं? पानी और फिर?
रेम आपको याद करता है।
मुझे बहुत ज्यादा सपने देखना मत छोड़ो।
कभी मत तोड़ो sad sayings

hindi dard bhari shayari

pyar to unhe milta hai jo dikhawa karte hai Dard Shayari in Hindi,Dard Bhari Shayari
Dard Bhari Shayari

कहीं पे किसी रोज़ ऐसा भी होता,
ये जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती;
इस रात को तड़प कर गुज़ारा ,
काश ये रात तुमने भी गुजारी होती।

ज़िन्दगी जीना तो एक बहाना है
सारी खुशियां ख्वाहिशें और लुटाना है
क्या कहा ?
अभी दुनिया की जिम्मेदारियां उठाना है
आँख खोलो सब को मिटटी में मिल जाना है

मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।

mohabbat dard bhari shayari

mere dil ko tod kar vo kisi or ki bahoon me so gai Dard Shayari in Hindi,Dard Bhari Shayari
Dard Shayari in Hindi

ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक,
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के।

जुनून था किसी के दिल में जिंदा रहने का,
नतीजा यह निकला कि,
हम अपने अंदर ही मर गए।

शहद से ज्यादा मीठी बाते करते है लोग बस थोड़ा सा वक्त गुजरने के लिए

वफ़ा की उम्मीद करू भी तो करूँ किससे,
तुझे तो अपनी ज़िन्दगी भी वेबफा लगती है।

सच कहा था किसी ने तन्हाई में
जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ
छोड़ ही जाती है।

acchi thi kahani magar adhuri reh gai Dard Shayari in Hindi,Dard Bhari Shayari
Dard Bhari Shayari

dard bhari judai shayari

किस किस से शिकायत करे जब हमारी किस्मत में ही है बेबफा होना

दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है, लेकिन
जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है।

तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,
और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।

dil todne wale ka kuch nhi jata hai Dard Shayari in Hindi,Dard Bhari Shayari
Dard Bhari Shayari

कोई बीमार हम सा नही,
कोई इलाज तुम सा नही!

shayari dard bhari zindagi hindi

हमे तो सिर्फ जिंदगी से एक ही गिला है,
क्यों हमे खुशियां न मिल सकी क्यों ये गम मिला है,
हमने तो उनसे इश्क-ए-वफ़ा की थी,
क्यों वफ़ा करने के बाद वेबफाई ही सिला है।

जब आत्मविश्वास टूटता है,
निकलने का कोई रास्ता नहीं है,
फिर हर तरफ अँधेरा,
रौशनी कहीं नहीं रहती..!!

मुँह पर झूठी मुस्कान बिखेर देता हूँ ,
फिर भी ये मन पहले जैसा शांत नहीं
, टूटा है मेरा दिल, कोई नहीं समझता, झूठ बोल
कर हर कोई दिलासा देता है

ज़ख्म देने वाला भूल जाता है,
पर जो घायल होता है वो नहीं भूलता…!!

kisi ko apni jaan se jada chahne ka anjam Dard Shayari in Hindi,Dard Bhari Shayari
Dard Shayari in Hindi

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

Sad Shayari in Hindi | Emotional Sad Shayari | 2023 | सैड शायरी