Boyfriend Deep Love Love Shayari in Hindi

Posted by

Boyfriend Deep Love Love Shayari in Hindi है जो आपके बॉयफ्रेंड के लिए उनके साथ अपनी गहरी प्यार के भावनाओं का बात है। यह Boyfriend Deep Love Love Shayari आपके प्यारे Boyfriend के लिए एक सुंदर गिफ्ट हो सकती है जो आपसे बहुत ज्यादा प्यार करते है।
Boyfriend Deep Love Love Shayari में, आप अपनी प्यार और इमोशन बयान करते हुए अपने Boyfriend के लिए उनकी एहमियत को दिखाते हैं। यह Deep love shayari for boyfriend आपके प्यारे Boyfriend के लिए उन्हें अपने जीवन का सबसे हसींन हिस्सा महसूस कराने में मदद करती है।

Deep love shayari for boyfriend में अक्सर रोमांटिक और प्यार भरे शब्दों का उपयोग किया जाता है, जो बॉयफ्रेंड के लिए बहुत खुसी की बात होती हैं। यह शायरी आपके प्यारे बॉयफ्रेंड को आपकी गहरे प्यार की भावनाओं के साथ एक साफ़ संदेश देती है कि वे आपके लिए कितने जरुरी हैं।

ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ
दर्द ही दर्द है, सुबह- शाम इसलिए चुप हूँ।
कह दु ज़माने से दास्तान अपनी
उसमे आया तेरा नाम इसलिए चुप हूँ

मोहब्बत कर के जीता था,
मोहब्बत जी के करता था,
वो कौन सी कमी रही,
जो तुम मेरे ना हो सके

किसे अब वो लड़की देर शब सताती होगी
किसे बातें वो दिन भर की अब सुनाती होगी..
वो तकती हैं शायद आज तलक राह मेरी
कोई अनजान आहट पा कर घबरा जाती होगी.

माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी.

बदल गए सब लोग आहिस्ता-आहिस्ता,
अब तो अपना भी हक़ बनता है

सफ़र तुम्हारे साथ बहुत छोटा था, मगर…
यादगार हो गये तुम अब जिदंगी भर के लिए..!

deep love shayari for boyfriend

आज फिर तन्हाईयो ने तुझे पुकारा है
ये तो मेरा दिल बेचारा है
तू इस दिल से दूर हो गया है
आज फिर इस दिल को यक़ीन नही आया है

समझ कर एक ख्वाब तुम भूल जाना मुझे
ज़माने को ना तुम अब अपना बताना मुझे..

हमारा मिलन एक ख्वाब था ख्वाब ही रहा
मैं याद आऊँगा तुझे, तुम याद आना मुझे

हमने उसे पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
उसने भी पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
पर फर्क सिर्फ इतना था उसमें,
हमने उसे पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
और उसने सब कुछ पाने के लिए हमें छोड़ दिया।

कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है

टूटा दिल तो गम कैसा,
वो चल दिये तो सितम कैसा,
मन भरा यार बदले,
बेवफा हुए साफ,
तो फिर इश्क का भ्रम कैसा

deep love shayari in hindi

हमारी चाहत ने उस वेबफा को ख़ुशी देदी,
और उस वेबफा ने बदले में ख़ामोशी देदी,
मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी,
लेकिन उसने भी हमे तड़पने के लिए जिंदगी देदी

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।

गुनाह हमसे हुई के तुझे चाहने लगे,
हर दुआ में खुदा से तुझे जो मांगने लगे

हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा ,
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर

कभी दूर तो कभी पास थे वो,
न जाने किस किस के करीब थे वो,
हमे तो उन पर खुद से भी ज्यादा भरोसा था,
लेकिन ठीक ही कहता था ये जमाना, वेबफा थे वो.

जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो,
कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती हैं,
जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो

deep love shayari

फिर से कर दे कोई सजा मुकर्रर,
या इन्तेहां कर दे इस कशमकश की

बेखबर हूँ उनकी मजबूरियों से,
लेकिन वो बस इतना समझ ले
की तिल तिल मर रहा हूँ उनके बगैर

इस इश्क की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए

जब लिख ही दिया है
तूने मेरा नाम रेत पर,
मिटने का फिर मेरे
तू तमाशा भी देख ले

बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये,
जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये,
तभी वो हमसे किनारा कर गये.

भूल जा “पागल” दुनिया
से दिल “लगाना”..!!
वफ़ा “करो” तो “सजा” देते है
“खामोश” रहो तो “भुला” देते हैं।

बड़ी शिद्दत से तोड़ा है मेरे दिल का हर कोना,
मुझे तो सच कहूँ उस के हुनर पे नाज़ होता है।

अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये,
की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए.

चलो मान लिया,
मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती,
लेकिन ज़रा ये तो बताओ,
तुम्हे दिल तोड़ना किसने सिखाया

love deep shayari

इस इश्क की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए

मुझको मोहब्बत की ऐसी सजा ना दे,
या तो जी लेने दे या तो मर जाने दे

पता नहीं चाहत का मेरी
अब वो पैगाम क्या देगा..
खुदा ही जाने प्यार में
हमारा अंजाम क्या होगा

कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नही होता है,
रोता है दिल जब वो पास नही होता है,
हम बर्बाद हो गये उसके प्यार में,
और वो कहते हैं,
इस तरह से कभी प्यार नही होता है.

shayari deep love

तमाशा बन गया हमारी
जिंदगी का उस दिन..
जिस दिन इश्क में हम पर
इल्जाम लग गए संगीन

किसी को क्या बताये की
कितने मजबूर है हम..!!
चाहा था सिर्फ एक तुमको और
अब तुम से ही दूर है हम

उनके सवाल का क्या जवाब दूँ,
जो पूछते है हम उन्हें भूल तो नहीं जायेंगे

मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सकी
चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सकी
हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना
मगर दूरी इतनी थी उसे मै मिटा न सकी

deep shayari in hindi

ऐ बेवफा थाम ले मुझको मजबूर हूँ कितना
मुझको सजा न दे मैं बेकसूर हूँ कितना
तेरी बेवफ़ाई ने कर दिया है मुझे पागल
और लोग कहतें हैं मैं मगरूर हूँ कितना

महफिल महफिल सुबह तलक गुनगुनाना होगा
आज इस शहर कल फिर कहीं और ठिकाना होगा..
किसी को चाहना कोई गलती नहीं के तौबा कर ले
हम चले जाएगे साँस का थमना एक बहाना होगा

क्यों तुम इस कदर रिश्ता तोड़ गयी,
क्यों बेगानो से रिश्ता जोड़ गयी,
आखिर मै दीवाना था तेरा,
फिर क्यों मुझे इस हाल में छोड़ गयी

जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है

लोग पूछते हैं आखिर किस
के लिए लिखते हो…
हम सोचते हैं के कोई तो हो,
जिस के लिए लिखे

deep meaning shayari in hindi

मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही।
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है।
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही

बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये,
जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये,
तभी वो हमसे किनारा कर गये

न जाने क्यों ये लहरे समंदर से टकराती है,
और फिर समंदर में लौट जाती है,
कुछ समझ नही पाते की किनारों से वेबफाई करती है,
या समंदर से वफ़ा निभाती है.

कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा,
तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा,
तेरा इंतज़ार करना तो है लाज़िम,
इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नही देखा

इन आँखों में सूरत तेरी सुहानी है,
मोम की तरह से पिघल रही मेरी जबानी है,
जिस तरह से सितम हुए थे हम पर,
मर जाना चाहिये था,
पर जिन्दा है, ये बड़ी हैरानी है.

deep romantic shayari

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई

वो एक हसीन घड़ी थी जो तुझमे
घुल के निखर गये,
न जाने किसकी नज़र लगी कि हम
ऐसे बिखरे की मर गये

जब खुदा भी मुझसे कुछ छीन लेता है,
तो मैं हसकर यही कहता हूँ खुदा से क्या;
पूरी दुनिया में तुझे मैं ही अमीर मिला क्या

मैंने खत को देखा और रख दिया बिना पढे हुए,
मैं जानता हूँ की उसमे भुल जाने का मशवरा होगा

deep love shayari for gf

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को अब तू याद न कर,
एक क़ैद परिंदे ने ये कह दिया हम से,
मैं भूल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर

हमे दिल में बसाया था तो साथ निभाया क्यों नही,
जब नजरे मिलाई थी हमसे तो नजर में बसाया क्यों नही,
तूने तो हमसे जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था,
तो छोड़ कर जाने से पहले एक बार बताया क्यों नही.

बहुत कुछ सह ली हु मैं
दर्द-ए-दिल सहा नहीं जाता
लाश से बदतर ज़िन्दगी है मेरी
अब ज़िंदा रहा नहीं जाता

हम तो आपसे पलके बिछा कर प्यार करते हैं,
ये वो गुनहा है जो हम बार बार करते हैं,
दिल में ख्वाइशों के कई चिराग जलाकर,
हम सुबहो शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं

deep love shayari for wife

हमारी चाहत ने उस वेबफा को ख़ुशी देदी,
और उस वेबफा ने बदले में ख़ामोशी देदी,
मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी,
लेकिन उसने भी हमे तड़पने के लिए जिंदगी देदी

ना कम होता रुतबा और ना ही
बनाना पड़ता औरों से नाता..
मांग लेती तुम माफी एक बार, तो
शायद बच जाता हमारा रिश्ता

मेरे नाम लिख दो सारे ज़ख़्म
पत्थर हूँ मैं होगा ही क्या,
खुदा को पता है सच्चा है कौन
यूँ आंसू बहाने से होगा ही क्या..!!

जब कभी मोहब्बत ही नही की तो रोकते क्यों हो
खामोशियों में मेरे लिए सोचते क्यों हो
जब रास्ते हो गए अलग अब जाने दो मुझे
कब लौटकर आओगे पूछते क्यों हो

love shayari boyfriend ke liye

ये कैसी जुदाई है जिसने हमें शायर बना दिया,
ये कैसा गम है जिसने हमें बेबस बना दिया,
सोचा नहीं था जुदा हो जाओगे हमसे कभी,
करते भी क्या जब आपने ही गैर बना दिया।

आए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैं,
किसी को ये मिल जाती है, और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई हैं…!!

मुझे उससे कोई शिकवा है न गिला है
मेरे दर्द की न कोई दवा है
बहुत आँसू बहा है उसके लिए
जिसे कुदरत ने मेरे लिये बनाया ही नही है

बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब,
सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे
जाती है ये मोहब्बत।

बाद मुद्दतों तुझे अपना फसाना सुनाने आए थे
तेरी गलीयों में दिल अपना बहलाने आए थे..
बरसों बाद वो मिले थे फिर सरे राह हमें
किसे थी खबर के वो दिल दुखाने आए थे