Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari हम सभी कभी न कभी अकेले महसूस करते हैं। जीवन के इस संग्राम से उबरने के लिए, हम सभी कुछ करते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह बहुत मुश्किल होता है। ऐसे लोगों के लिए हम लेकर आएं हैं एकलेपन जिंदगी दर्द भरी शायरी के बारे में जो उन्हें थोड़ा समय देने में मदद करेगी।
एकलेपन से बाहर निकलने के लिए Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari बहुत सारी चीजें की जाती हैं। कुछ लोग जिम्मेदारियों से अपना ध्यान भटकाते हुए इस संग्राम से निपटते हैं, जबकि कुछ लोग दोस्तों और परिवार से दूर होकर इससे बाहर निकलते हैं। हालांकि, Akelepan Zindagi Dard Shayari के साथ जीवन जीना मुश्किल होता है और यह सही नहीं होता है।
एकलेपन के साथ जीवन का जंगली सफर थोड़ा मुश्किल होता है। यह जख्मों का समूह बनाता है जो आपकी आत्मा को चोट पहुंचाता है। ऐसे में, Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari एक ऐसा माध्यम है जो एकलेपन के साथ लोगों को समझाने और समर्थन करने में मदद कर सकता है।
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
तन्हाई में चलते चलते
अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई,
अब अकेले चलें जा रहे हैं।
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।
जानता पहले से था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं,
पर महसूस अब हो रहा है।
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।
अल्फाज चाहे कितने भी हो मेरे पास में
तुम तक न पहुंच पाए तो सब बेकार है.!!
Akelepan ki shayari

सब कुछ बदल जाता है वक्त के साथ
पहले जिद्द करते थे अब सब्र करते है.!!
किसी ने सही ही कहा है की गम भी उनको
मिलता है जो रिश्ते बड़ी शिद्दत से निभाते है..!
काश वो लोग इतने अच्छे होते है
जितने अच्छे वो स्टेटस लगाते है..!
हालात खराब हो तो अपने ही
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है..!
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।

कभी घबरा गया होगा दिल तन्हाई में उनका,
मेरी तस्वीर को सीने से लगा कर सो गए होंगे।
तुम फिर ना आ सकोगे, बताना तो था ना मुझे,
तुम दूर जा कर बस गए मैं ढूंढ़ता ही रह गया।
Akelepan ki shayari hindi
यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर
रात की तन्हाई पर मुझे कुछ अलग ही जानती है।
गजल गाने का शौक
नही रहा हमे हम तो अब
दर्द ए दिल बयां करते है..!
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना
सीख लो, मोहब्बत जितनी भी सच्ची
हो साथ छोड़ ही जाती है

याद आ जाये तो बता देना
मैंने आज भी दिल के दरवाज़े खुले रखे हैं
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक
किया करते है इस जमाने में.
“रात भर जागता हूँ एक ऐसे बेदर्दी शख़्स की यादों में,
जिसे दिन के उजालों में भी मेरी याद नहीं आती !!”
“लहू बन चूका का आखो का पानी,
अब खत्म होने वाली है हमारी कहानी ।”
“भूल सा गया हैं बो मुझे ,
समज नहीं आ रहा की हम आम हो गए
उनके लिए या कोई खास बन गया है”

“घिरा हुआ हूं लोगो से,
फिर भी अकेला हूँ मै।”
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू,
अकेले ही पीना होता है।
तन्हा सफर में अकेले चलते जा रहा हूं
तेरी यादों के सहारे जिए जा रहा हूं !
akelepan par shayari
उन्हीं रास्तों ने जिन पे कभी तुम साथ थे मेरे,
मुझे रोक रोक के पूछा तेरा हमसफ़र कहाँ है।
जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए,
यादों के साये भी हमसे दूर हो गए,
हो गए तन्हा, इस महफ़िल में,
कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए।

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की
और बेवफा कौन है तुम तो ये बताओ कि
आज ‘तन्हा’ कौन है !!
इकतरफा मोहब्बत मंज़ूर थी
मगर तुम्हारी तरफ की
बेवफाई नहीं।
रात आई पर नींद ना आई
नींद आई तो तेरी याद आयी
याद आई तो अश्क़ आये
अश्क़ आये जो तुझे बेवफा ठहराए।
वो छोड़ के गए हमें न जाने उनकी क्या मजबूरी थी
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी !!

कितना गलत लिख रहा था मैं
इस बेवफा को खुदा समझ रहा था मैं..!
हमें तो लगा था कि
तुम्हारे दिल के अलफ़ाज़ है
पर तुम तो
दिमाग भी खूब लगाते हो।
जख्म लाखो है इस दिल पर
दो या तीन नही
अब किसी पर कोई यकीन नही..!
shayari akelepan ki
क्या कमाल की उनकी अदाकारी थी
हूबहू ऐसा लगा
जैसे उन्हें इश्क़ की बिमारी थी।
हमारे हर सवाल का सिर्फ
एक ही जवाब आया
पैगाम जो पहूँचा हम तक
बेवफा इल्जाम आया !!

आज अकेला हूँ तो क्या हुआ
कोई था मेरा अपना भी कुछ वक़्त पहले !!
मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने,
किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने।
किस हक़ से मांगू
अपने हिस्से का वक्त तुमसे,
क्यूंकि ना ये मेरा है
और ना ही तुम मेरे हो!!
तेरी बेवफाई का बस इतना असर हुआ है ,
कि प्यार पहले तुझसे कर लेता था
अब तेरी तस्वीर से कर लेता हूँ।
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।

मेरी निगाहों में बहने वाला ये आवारा से अश्क
पूछ रहे है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह।
मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता।
याद न कीया कर तु मुझे
बेवफाई करके
साथ छोड़ना ही था तो
दिल लगाया क्युं
मेने जिस से दिल लगाया
वो किसी और का हो गया।
ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमें कोई बुराई थी सब
नसीब का खेल है
बस किस्मत में ही जुदाई थी

खैरियत नहीं पूछता हैं मगर खबर रखता है,
मैंने सुना है वो मुझ पर नजर रखता है।
उसने कहा हमसे दुस्मनी महंगा पड़ेगा,
मैंने भी कहा सस्ती तो,
हम सिगरेट भी नहीं पीते।
मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर जाते है,
रोज तो वह मरते है जो खुद से ज्यादा
किसी और को चाहते है
akelapan shayari
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है,
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते..
हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।

राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है
यही बहुत है कि तुमने पलट के देख लिया
ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है।
दिल दुखाया था हमने भी बहुत लोगों का
तेरे खातिर तुझसे दूरी शायद
उनकी बद्दुआओं का असर है..!!
टूटा है भरोषा दूसरी बार नहीं करेंगे
पहले की तरह इंतज़ार नहीं करेंगे
जा अब तेरी सारी बेवफाई माफ़ हैं
तुझपे फिर कभी भरोषा नहीं करेंगे

तू मत कर मुझे माफ़ में गुन्हेगार ही रहना चाहता हूँ
क्युकी में इस बार रोया और रोना नहीं चाहता हूँ,
देखा पलट के फिर
आँसू गिरा दिया,
कोई मजबूरी ही होगी
जो कह गई भूला दिया।
akelapan shayari in hindi
उसके पास बैठे-बैठे
मैंने भी सुबह से शाम कर दी,
आखिर आखिरी बार
मिलने आई थी वो।
मैं कहाँ जानता था अश्क़ हैं खारे,
तेरे बाद जो होठों पर आने लगे।
यकीन नहीं होता आप बेवफ़ा हो,
शायद मुझसे ही कोई
भूल हुई होगी।

तेरा धोखा भी मंजूर था,
तेरा छोड़ना भी मंजूर था,
इक बारी बाता तो देता,
मुझे तो मेरा मरना भी मंजूर था।
साँसों से साँसे मिलाकर,
जाने कितने वादे कर गए,
फिर ऐसी बेवफ़ाई की,
हम उन्हीं पलों में मर गए।
तेरे बाद ख़ुदसे यही पूछता हूँ,
कहीं फिर मिलें अगर
तो क्या बात होगी।
मेरे आंसुओं का मोल एक दिन तू भी चुकाएगा
जब तेरी तरह तुझे भी तेरा अपना छोड़ जाएगा..!!
कौन देता हैं साहब उम्र भर तक का सहारा
लोग तोह जनाज़े मैं भी कंधे बदलते रहते है,

करोगे याद गुज़ारे ज़माने को तरसोगे हमारे
साथ एक पल बैठने को फिर आवाज़ डोज
हमे वापिस बुलाने को और हम कहेंगे दरवाज़ा
नहीं है क़बर से भर आने को.
सोचा ही नहीं था ज़िन्दगी में
ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरुरी होगा
आँसू भी छुपाने होंगे।
sad akelapan shayari
दो चार आँसू ही आते हैं पलकों के किनारे पे,
वर्ना आँखों का समंदर गहरा बहुत है।
वापसी का सफ़र अब न मुमकिन होगा,
हम निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह।
ये तड़प ये आंसू मेरे रातों के साथी है…
बस तेरी यादें मेरे जीने के लिए काफी है।

पिरो दिये मेरे आँसू हवा ने शाखों में,
भरम बहार का वाकी रहा आँखों में।
फिर आज आँसुओं में नहाई हुई है रात,
शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात।
मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आँसू,
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की बजह।
आज फिर कुछ कतरे पलकों में रहेंगे,
उसे ख्वाब में बिछड़ते हुए देखा मैंने।
जब लफ्ज़ थक गए तो फिर आँखों ने बात की,
जो आँखें भी थक गयीं तो अश्कों से बात हुई।

होंठो की जुबान यह आँसू कहते है,
जो चुप रहते है फिर भी बहते है,और
इन आँसू की किस्मत तो देखिये, यह
उनके लिए बहते है जो इन आँखों में रहते है।
चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।
जिस तरह हँस रहा हूँ मैं पी पी के गर्म अश्क.
यूँ दूसरा हँसे तो कलेजा निकल पड़े।
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है;
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है;
देकर वो आपकी आँखों में आँसू;
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है।
बारिशें हो ही जाती हैं शहर में फ़राज़,
कभी बादलों से तो कभी आँखों से।
आंखों में मेरे इस कदर छाए रहे आंसू,
कि आईने में अपनी ही सूरत नहीं मिली।

तुम मुझे हँसी-हँसी में खो तो दोगे,
पर याद रखना फिर आंसुओं में ढ़ूंढ़ोगे।
जब बिखरेगा इंतज़ार में ज़मीन पर तेरी आँख का आँसू,
एहसास तुझे तब होगा मोहब्बत किसको कहते हैं।
akelapan quotes
वहाँ से पानी की एक बूँद भी न निकली,
तमाम उम्र जिन आँखों को झील लिखते रहे।
बहुत अंदर तक तबाही मचाता है,
वो आँसू, जो आँख से बह नहीं पाता।
आलम बेवफाई का कुछ इस कदर बढ़ गया,
फासला तय होता रहा और दूरियां बढ़ती गई।
दूरियां बढ़ना लाज़मी था,
प्यार हमारा एकतरफा जो था।

ये दूरियाँ तो मिटा दूँ
मैं एक पल में मगर,
कभी कदम नहीं चलते
कभी रास्ते नहीं मिलते।
वो क़रीब बहुत है,
मगर दूरियों के साथ…
हम दोनों जी तो रहे हैं।
मगर मजबूरियों के साथ !
एक सिल – सिले की उम्मीद थी जिनसे,
बही फासले बनाते गये,
हम तो पास आने की कोशिश में थे,
ना जाने क्यू वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये।
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी,
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी,
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर,
दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी।
तुझसे दूरी का एहसास सताने लगा,
तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा,
जब भी कोशिश की तुझे भूलने की,
तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा।

दूरियों के साथ वो करीब बहोत हे
हम दोनों जी तो रहे हे मगर
मजबूरियों के साथ
हम तुमसे दूर कैसे रह पाते
दिल से तुमको कैसे भूल पाते
काश तुम आईने में बसे होते
हम खुद को देखते तो तुम नज़र आते
akelapan quotes in hindi
तू मुझसे दूरियाँ बढ़ाने का शौक पूरा कर,
मेरी भी जिद है तुझे हर दुआ में मागुँगा।
इन राहों की दूरियां निगाहों की दूरियां
हम राहों की दूरियां फनाह हो सभी दूरियां
तेरे लिए खुद को मजबूर कर लिया,
जख्मो को अपने हमने नासूर कर लिया,
मेरे दिल में क्या था ये जाने बिना,
तूने खुद को हमसे कितना दूर कर लिया।

हम बताएंगे भी नहीं जताएंगे भी नहीं,
दूरी बना कर रखेगे मिटाएंगे भी नहीं।
लोग धोखा हमेशा गलत इंसान से खाते है,
ओर बदला अच्छे इंसानों से लेते है!
दीवानगी का सितम तो देखो
कि धोखा मिलने के बाद भी
चाहते है हम उनको.
मोहब्बत सीखा कर जुड़ा हो गए
न सोचा न समझा खफा हो गए
दुनिया में किसको हम अपना कहे
अगर तुम बेवफा हो गए।
मैंने दो तरह के लोगों से धोखा खाया है
एक जो मेरे अपने थे और दुसरे वो
जो मेरे बहुत अपने थे

हर भूल तेरी माफ़ की ,
हर खता को तेरी भुला दिया।
गम ये है कि मेरे प्यार का ,
तूने बेवफा बनके सिला दिया।
फ़र्ज़ अपनी मोहब्बत का
अदा करता रहूंगा ,
तुम हमेशा खुश रहना
ये दुआ करता रहूंगा।
zindagi dard bhari shayari
शायद देने के लिए
कुछ नहीं था उनके पास
तो धोखा ही दे दिया।
सुबह की ओस सी थी वो
जरा सी धूप क्या निकली वो घूल सी गई
इन हवाओं में..!!

दिल तोड़ने का हुनर
उनको ही मुबारक हो
रब करे उनका यह कारोबार
इसी तरह चलता रहे..!
धोका देने की मुझको तेरी हिम्मत नहीं है
विश्वास पर वार किया है तुमने,
वफ़ा निभाने की तेरी हैसियत नहीं है!
मेरी आँखों में छुपी उदासी को कभी महसूस तो कर,
हम वो हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते है.
रात भर की उदासियों के बाद,
ये भी एक हुनर ही मानो,
कि हम हर सुबह एक बार फिर से,
जिंदगी सँवार लेते हैं।

- Read Also – Hindi Bf Shayari Hindi Mai
- Read Also – Good Morning Shayari in Hindi
इतना परेसान ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आयेंगे…!
ये जिंदगी बड़ी ही खास है,
तू अपने कर्मो से बच रहा है,
इसलिए उदास है।
उदास होकर क्यों खुद को कोश रहा है,
जो इसकी वजह है उन्हें अभी तक क्यों छोड़ रख्खा है।

ए जिंदगी तेरे कायदे भी बड़े अजीब है…
सब्र के मीठे फल के चक्कर में
वक्त गवाना कहाँ तक ठीक है।
akelapan status in hindi
जिंदगी के रास्तों पर अकेले चल रहा हूँ,
खुद गिरता हु ख़ुद सम्हाल रहा हूँ,
सफलता के रस्ते में कुछ गम है
कठिन है सफ़र मगर आगे बढ़ रहा हूँ।

खफा नहीं हूँ
तुझसे ए जिंदगी,
बस जरा दिल लगा बैठा हूँ
इन उदासियों से.

मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे।
कमाल लोग होते है वो
जो हमारी आवाज से ही
उदासी और ख़ुशी का अंदाज़ा लगा लेते है ….
