2 Line Love Shayari in Hindi

Posted by

2 Line Love Shayari in Hindi गहरी भावनाओं को व्यक्त करने में बहुत कुशल होती हैं। वे पढ़ने वाले के दिल को छू सकती हैं और एक अछि प्यार भरी छाप छोड़ सकती हैं। ये Shayari अक्सर ग्रीटिंग कार्ड, लव लेटर और टेक्स्ट Sms में अपने से प्यार करने वाले व्यक्ति के प्रति प्यार और आदर दिखाने के लिए उपयोग किए जाते हैं।

इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Instagram और Whatsapp पर आजकल 2 line love shayari बढ़ती हुई लोकप्रियता को प्राप्त हुई हैं। लोग अक्सर इन प्लेटफार्मों पर अपने पसंदीदा शायरियों को शेयर करते हैं

shayari for love in hindi 2 line

एक हमसफर ऐसा भी हो।
जो हंसे भी साथ और रोए भी साथ।

जाने कब मिलोगे? इस आस में हूँ।
तेरे संग एक हसीं शाम की तलाश में हूँ।

मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं।
इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा, पर छोड़ेगा नहीं।

2 line deep love shayari in hindi

बैठ मेरे पास तुझे देखती रहु,
ना तू कुछ कहे ना मैं कुछ कहूं..!!

में मिलने को तुझसे बहाने करू तू
मुस्कुराये और वजह में बनु

मन में मेरे ये सवाल रहता है,
क्यों हर घड़ी उसी का ख़्याल रहता है।

मैंने कहा था समझा दो मेरे दिल को,
देखो तुम्हारे जाने पर कैसे रूठ के बैठा है

shayari for love in hindi 2 line

सीख लो यह इश्क का पहला सबक होता है,
इश्क में हुक्म नहीं बस हक़ होता है

मेरी नजर से कभी खुद को देखना,
तुम खुद ही खुद पे फिदा हो जाओगे

साँसों में सपना बसालो,
ज़िंदगी खुशनुमा बीतेगी।

डूबना ही पड़ता है उभरने से पहले
ग्रुब होने का मतला ज्वाल नहीं होता

शोर करते रहो तुम सुर्खियों में आने का,,,,
हमारी तो ख़ामोशिया भी एक अखबार है

love shayari 2 line in hindi

जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही।

मत छोड़ना मेरे हाथ तुम ज़िन्दगी में कभी
का मैं ज़िंदा हूँ तुम्हारे साथ ही रहने दो

लम्बी जिंदगी सब चाहते हैं,
बूढ़ा होना कोई नहीं चाहता।

टूटा हुआ विश्वास और छुटा हुआ
बचपन कभी वापस नहीं आता.

shayari in hindi love 2 line

आरी चला दिया करो उन उसूलो पे ,
जो तुमहे आगे बढ़ने से रोकते है

मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है!

ज़िन्दगी की बस इतनी सी हकीक़त है कि,
इंसान पल भर में याद बनकर रह जाता है.

ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है,
और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है

कतरा-कतरा ज़िंदगी बीत रही है ,
पल-पल भवगान का नाम लेते रहे

2 line love shayari in hindi

हमने इंसानो को अपनी औकात भूलते देखा है,
जब हमने रोटी को कूड़े में फेंकते देखा है।

अपनी गलती माने बिना,
आप कभी बेहतर इंसान नहीं बन सकते

जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं।

जिसके पास बेहतर स्वभाव है ,
वही शख्स वाकई धनवान है।

अब थोड़ा अजनबी ही रहना है मुझे,
बहुत बार मैं खास से आम हुआ हूँ!

जिंदगी जरा मुस्कुरा,
एक सेल्फी लेनी है तेरे साथ!

इस जिंदगी में कहाँ मिलते है समझने वाले,
अक्सर लोग हमे समझा कर चले जाते हैं

2 line love shayari for him

आज कल सच कहो तो इंसान खफा होता है,
और झूठ कहो तो लफ़्ज़ों को दर्द होता है

वक्त के फैसले कभी गलत नही होते,
बस साबित होने में वक्त लगता है।

उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे

हम पढ़ने लिखने में थोड़ा अच्छे क्या हुए
जिंदगी हर कदम पर इम्तिहान लेने लगी।

दुनिया पल-पल रंग बदलती है,
और लोग पूछते हैं कि होली कब है ।

ज़िन्दगी में हादसे होने भी ज़रूरी है ,
तभी सही रास्ते की पहचान होती है

जो कीचड में रहकर भी खिलता है ,
असली कमल तो वही निकलता है।

ज़िन्दगी मासूम ही है ,
इसे चालाकियों से आपका मन भर देता है

shayari love 2 line hindi

बाहर खुशी हैं फिर दिल में गम क्यूँ हैं
भरी महफ़िल में ये खालीपन क्यूँ हैं

कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम।

बचपन में तो शामे भी हुआ करती थी,
अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है!

चाहे कितने ही लोग उन्हें ताने सुनाते है ,
मगर अच्छे लोग हमेशा अपना फ़र्ज़ निभाते है।

कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है।

उसका खयाल रखना कान्हा,
जिसका खयाल मुझे हर वक्त आता है।

बाहर से सुलझा हुआ देखने के लिए,
अंदर से बहुत उलझना पड़ता है

आज में जीने वाला परिंदा हूं,
इसलिए अभी तक जिंदा हूं..!

अगर जींदगी मे कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो ईरादे नहीं!

2 line romantic shayari in hindi

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी…
लोग तसल्लियां तो देते हैं , पर साथ नहीं

ज़िंदगी में मंज़िल ज़रूर मिलती है ,
बस हो सकता है थोड़ी देर से मिले

कल के भरोसे बैठोगे ,
खामखा आज को धोखा दे दोगे

Love you zindagi shayari in Hindi

जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है?
बस एक तेरी वफा चाहती है

बेशक लोग आपसे खुश ना रहे ,
मगर आप इन लोगों से दुखी मत होना।

बेजोड़ इरादे रखिये ,
जिन्हे तोडना तानो के बस में भी ना हो

सवाल जहर का नहीं था वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगों को तब हुई जब मैं थोड़ा जी गय

do line love shayari

टुकड़े देख, राह में, किसी हसीना की तस्वीर के,
लगा मुझे कोई दीवाना आज समझदार हो गया

बड़ी देर से देख रहा हूँ आज तस्वीर तेरी,
देख कर जाने क्यों लगा कि तुम वो ना रहे जो पहले थे।

वो दूंढ़ रहे थे मुझे भूल जाने के तरीके,
मैंने खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी !

हर जुर्म पे उठती हैं उंगलियां मेरी तरफ,
क्या मेरे सिवा शहर में मासूम हैं सारे..!!

love shayari lines

इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद,
अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता !

तुम्हारे पास तो फिर भी तुम हो,
मेरे पास तो मैं भी नहीं हूँ।

जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग दुसरो को जीना सिखाते ह

फरेबी हूं, जिद्दी हूँ और पत्थर दिल का भी हूं।
मासूमियत खो दी है मैंने वफा करते करते।

two line love shayari in hindi

खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये,
वरना तुम्हें देखने की तो हसरत रह ही जाती।

जिनके आँगन में अमीरी का पेड लगता है,
उनका हर ऐब ज़माने को हुनर लगता है………!!!

ए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैं,
किसी को ये मिल जाती है और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई हैं